:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
  नरेला में पुलिस पर पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल

- पथराव में पुलिस की चार गाड़िया टूटी 
- पुलिस के रवैये से आया था स्थानीय लोगों में गुस्सा


नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में उस समय पथराव में पुलिसकर्मी घायल हो गए जब ए

  ओजस्वी पार्टी का दिल्ली जनता पार्टी के साथ भी गठबन्धन

नई दिल्ली,दिल्ली जनता पार्टी नामक दिल्ली के एक मात्र क्षेत्रिय दल ने भी ओजस्वी पार्टी के साथ मिलकर दिल्ली विधान सभा का  चुनाव लडने का निर्णय लिया है।ओजस्वी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी ओम जी, राजनीतिक सलाहाकार श्री मुकेश जैन और दिल्ली जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय जोशी,महासचिव श्री रतन लाल गर्ग और को

  कैन्टर सहित 30 गोबंशो को ले जाते 3 गिरफ्तार

  दिनांक 20.12.2014 को समय 15.20 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौवध के लिये कन्टेनर गाडी में गौवंशो को भरकर नरौरा की तरफ से सम्भल की ओर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बैराज गंगा पुल पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग नरौरा की तरफ से एक कन

  284 पेटी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार |

 दिनांक 18.12.2014 को समय करीब 17.35 बजे श्री विवेक रंजन राय, प्रभारी निरीक्षक क्राईम ब्रांच जनपद बुलन्दशहर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 01 ट्रक नं0 यू0ए0-05-3026 जिसमें हरियाणा निर्मित शराब भरी है, को लेकर ककोड की तरफ बुलन्दशहर की ओर आने वाले है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्लासिक प्लाजा गेट के पास उक्त ट्रक को रू

  सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

- सीधे हाथ पर महेश लिखा हुआ है 

- अभी पहचान नही हो पायी है 

- शव अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है  

  बंदूक की नोंक पर लूटी कार

 लूट के दौरान बनाया था बंधक 

- पिटाई एक बाद बदहवास हालत में एम्स के पास फैक अारोपि फरार

  नाले में बहता मिला शव

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक युवक का शव नाले में बहता हुआ मिला। घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को फोन पर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब

  झुंझुनू जिले के सभी विद्यालयों में भी होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

राजस्थान, झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इन्द्राज सिंह ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए है कि वे 21

  पुलिस अधिकारी का बेटा एमपी से गिरफ्तार

  नाइजीरियन ड्रग तस्करी में धरा

-पाकिस्तान,अफगान और दुबई से आती थी खेप 
-जमानत पर आने के बाद फिर से लगा था धंधे में  


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में शातिर नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार करने क

  महिलाओं को सिखायेंगे आत्मरक्षा के गुर :- बस्सी

- गुर सीखने के बाद महिला कर पायेगी अपनी हिफाजत
- दिल्ली में अब महिला रहेगी सुरक्षित  

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आये दिन हो रहीं रेप जैसी वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस è

  पांच फर्जी पत्रकार ब्लेकमेलिंग करते हुए धरे गए.

- पहले विज्ञापन देकर लोगों को फ्रेंडशिप के नाम पर फसाते थे 
- उसके बाद महिला के साथ अश्लील फोटो खींचकर पैसों की मांग करते थे 


नई दिल्ली। करोल बाग़ इलाके म&#

  CBI ARRESTS A GENERAL MANAGER OF UNITED BANK OF INDIA IN A CASE RELATING TO AN ALLEGED LOSS OF RS. 9.44 CRORES (APPROX) TO BANK

 The Central Bureau of Investigation has arrested a General Manager, United Bank of India in a case related to an alleged loss of Rs. 9.44 crores (approx) to Bank. It was alleged that the accused while posted as General Manager, Southern Regional Office, UBI, Chennai had abused his official position and sanctioned working capital loan of Rs. 20 crores (approx) to a private firm for its Ethanol Turnkey Project by violating certain banking norms. An alleged loss of Rs. 9.44 crores (approx) was caused to the bank.

          CBI is also investigating the role of said accused in other bank fraud cases in which an alleged loss of Rs. 93 crores (approx) was caused.

          Th

  बलात्कार पीड़िता काट रही दर दर की ठोकर

दो वर्ष पहले दिल्ली में हुये दामिनी बलात्कार कांड से जहाँ पूरे देश मे लड़कियों की सुरक्षा और उनके साथ होने वाली बलात्कार जैसी संगीन मामलों में बड़े बड़े कानून बनाये गये और बलात्कार के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये गये मगर मथुरा की एक एम बी ए की छात्रा के साथ हुये बलात्कार के 

  हथियार व् e रिक्शा सहित हत्यारा गिरफ्तार

   दिनंाक 05.12.2014 को श्री बिट्टू पुत्र कालीचरण नि0 पठानो वाला बाग के पास नया गांव थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 30.11.2014 को धमैडा रोड से उसके पुत्र राजू उम्र-15 वर्ष को अपने ई-रिक्शा सहित गुम हो जाने व कोई अनहोनी की आशंका प्रकट करते हुए थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-910/2014 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। 

  स्विफ्ट डिजायर गाडी मे अवैध शराब ले जाते 03 गिरफ्तार |


        विगत दिनों जनपद में आपराधिक घटनाओ पर अकंुश लगाने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेत्रत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस को चैकिंग के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। आज दिनांक 16.12.2014 को स्थानीय पुलिस मामन चुंगी चैक पोस&#

  महिला सुरक्षा पर मुख्य मंत्री का संज्ञान |

  हत्या मे प्रयुक्त वैगनआर कार सहित 02 अभियुक्त अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार |

दिनांक 29.11.2014 को श्रीमती डिम्पल पत्नी कृष्ण कुमार निवासी 258 देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर लिखित सूचना दी थी कि दिनांक 29.11.2014 को रोहताश पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर 

  कैन्टर सहित 21 को ले जाते 2 गिरफ्तार

   दिनांक 13.12.2014 को समय 18.10 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 व्यक्ति गौवध के लिये कन्टेनर गाडी में बैलो को भरकर डिबाई की तरफ से सम्भल की ओर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बैराज गंगा पुल पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग डिबाई की तरफ से एक कन्टेन

  महिला से लुटे चार लाख रूपये

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी इलाके के ज्योति नगर इलाके में एक महिला से घर में घुसकर चार लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जमील अहमद (45) अपने परिवार के साथ अशोक नगर इलाके में रहते हैं। शनिवार सुबह पत्नी घर में अकेली थी। एक गाड़ी के खरीदने के लिए चार लाख रुपये नकद घर में रखे थे, जिसे वह गिन रही थी। इसी दौरान तीन-च

  बाप-बेटे के हत्यारे हुए गिरफ्तार


  टेक्नीशियन ने की ख़ुदकुशी

- मृतक केरल का रहने वाला था 
- उसकी पत्नी ईरान में कार्यरत है 
- मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है


नई दिल्ली। सीमापुरी इलाके में एक युवक ने फंदे के सहारे लटककर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया ì

  आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

- आबकारी विभाग ने चलाया हुआ है विशेष अभियान 
- अभी तक छापेमारी में 49862 अवैध शराब की बोतल पकड़ी गयी है 


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति व बिक्री के विरूद्ध अपने विशेष छापामारी अभियान में भारी तादात में अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग के छापेमार दलों ने दिल्ली में कई स

  नशे के लिए किया एटीएम तोड़ने का प्रयास

- पुलिस कर रहीं है मामले की जांच
- एटीएम न तोड़ पाने पर वही सो गया था 


नई दिल्ली। नशे का आदी व्यक्ति नशे एक लिए किसी गुनाह को अंजाम देने से भी नही चुकता है ऐसा ही एक मामला बाहरी दिल्ली के अमन विहार के प्रेम नगर इलाके में देखने को मिला है जब नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक एटीएम में घुस गया और एटीएम तोडऩे का प्रयास 

  सेन्ट्रो कार म अवैध शराब ले जाते 2 गिरफ्तार

  दिनांक 12.12.2014 को समय करीब 11.40 बजे थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 01 सैन्ट्रो गाडी नं0 डी0एल0-8सीजे-7873 में हरियाणा राज्य की शराब भरी है, को लेकर जेवर रोड से जनपद गौतमबुद्धनगर की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर थाना ककोड पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जेवर रोड दस्तूरा मोड पर चैकिंग कर

  अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार

श्री अरूण देव सेवक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, डिबाई जनपद बुलन्दशहर को दिनांक 10.12.2014 को समय 16.45 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना डिबाई क्षेत्र के ग्राम दानगढ मे अवैध रूप से हरियाणा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। उक्त सूचना पर ग्राम दानगढ मे छापा मारकर हरियाणा राज्य की अवैध शराब बरामद की गयी तथा अभियुक्त मौके से फरार हो गया&#

  नाबालिग छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़

- किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था 

  मोटर साईकिल चोरी |


      श्री सुनील कुमार पुत्र राजकुमार निवासी 570 राधानगर, थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 09.12.2014 को थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 07.12.2014 को गुल गार्डन बुलन्दशहर से अज्ञात चोरो द्वारा उसकी मोटर साईकिल नं0-यू0पी0-13एसी-5890 चोरी कर ली गई है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर पर अभ&#

  नोटरी दस्तावेज डीलर ने खुद को गोली मारी


नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में सोमवार सुबह एक नोटरी दस्तावेज  डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटी

  उप-निरीक्षक के बेटे का शव कार में मिला

- सुबह-सवेरे पह्लादपुर मैन रोड के किनारे मिला शव 

  व्यक्ति की गला दबा कर हत्या

- अपनी हत्या के कारण का पता नही चल पाया है
- हत्यारों ने पहले हाथ-पैर बांधकर दबाया था गला


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक व्यक्त्ति का शव में घर में पड़ा हुआ मिला है, उसकी गला दबाकर ह&

  पुलिस प्रताड़ना का आरोप, पुलिस से तंग होकर की मेकेनिक ने ख़ुदकुशी

- सुसाइड नोट में लिखा एक एसआई और सिपाही का नाम 
- पुलिस जुटी है मामले की जाँच में 

नई दिल्ली। आनंद पर्वत इलाके में विंटेज व एंटीक बाईक्स के मैकेन

  महिला सहित दो की संग्दिध हालत में मौत

नई दिल्ली।  दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में एक महिला सहित दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटज़्म कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में मृतकों के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आशा (24) परिवार के साथ &#

  बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पैसों से भरा बैग

नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के नॉर्थ रोहिणी इलाके में  बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर  सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाद में पीडि़त ने फोन पर घटना की जानकारी पहले अपने मालिक को और बाद में पुलिस को दी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिनके

  शकूरपुर में कराई गयीं पांच महिला बंधक मुक्त

- बचपन बचाओ,पुलिस और श्रम विभाग ने चलाया था संयुक्त अभियान

  बुजुर्ग की हत्या में पुलिस के हाथ खाली

- संग्दिध कबाड़ी की तलाश में जुटी है पुलिस
- सम्पति विवाद को जोड़कर भी की जा रहीं है मामले की जांच


नई दिल्ली। गांधी नगर इलाके में बुजुर्ग अजीत गोयल (65) की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं

  तेज रफ़्तार ने ली जान, दो घायल

- कार के उड़े परखच्चे
- मृतक को आधे घंटे की मेहनत के बाद निकला गया


नई दिल्ली। दिल्ली मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, तेज रफ़्तार की वजह से हुए इस हादसे मे एक युवक की मौत हो गई और एक महिला सहित ए

  माँ की डांट वजह से की ख़ुदकुशी

 - पढ़ाई न करने पर परिजन लगते थे डांट
- माँ का डांटना लगा था नाबालिग को बुरा

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित अमन विहार इलाके मेें एक नाबालिग को अपनी मां की डांट का इतना बुरा लगा कि उसने अपनी जीवन लीला समाप

  सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत

- पुलिस जुटी है बाइक सवार की तलाश में

  कांग्रेसी पार्षद ने लगाया आप नेता पर मारपीट का आरोप

- पार्षद ने कहा चार लोगों के साथ मिलकर किया उनपर हमला
- पुलिस कर रहीं है मामले की जाँच

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र के नेहरू वि&

  बीजेपी होडिंग से वाजपेई और आडवाणी गायब

पूर्वी दिल्ली के कई इलाके मैं बीजेपी के पोस्टर से अटल बिहारी बाजपई और लाल किशन अडवाणी गायब थे...आपको पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार से लेकर अक्षधाम मन्दिर तक बड़े बड़े होडिंग लगे नजर आयेगे, मगर इन होडिंग से आपको बीजेपी के वरिष्ट नेता अटल बिहारी वाजपई और लाल किशन अडवाणी का चैहरा नजर नही आएगा.... जब हम सì

   बच्ची के साथ दुष्कर्म,आरोपी फरार

- परिजनों ने लगाया पुलिस पर देर से कार्यवाही करने का आरोप
  सड़क दुर्घटना में दूरदर्शन उप-निर्देशक की मौत

- कार ड्राइवर भी हुआ गंभीर रूप से घायल   
   प्लास्टिक फैक्ट्री की आग में लाखों का माल खाक

- एक दमकल कर्मी भी झुलसा

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पानी स्टोर करने की प्लास्टिक टंकी बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, आग फैक्ट्री की बेसमेंट में लगì

  टक-टक गिरोह ने चुराए दस लाख रुपये

- कारोबारी को बनाया निशाना
- कारोबारी का ध्यान बटा कर की वारदात 


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में टक-टक गिरोह ने एक कारोबारी  को अपना निशाना बनाया। कारोबारी क

  मैन रोड बना जाफराबाद थाने का मालखाना

- जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है
- वाहनों को बिना जंजीर या सुरक्षा इंतजाम के बिना छोड़ा गया है
- यह वाहन रात के समय देते है दुर्घटना को निमंत्रण 

  खुशी राम एंड सन्स के लूट का मामले में इमस्पेकटर सहीत 9 गिरफ्तार

  CBI ARRESTS A SUB INSPECTOR OF DELHI POLICE AND A BRANCH MANAGER OF PUNJAB NATIONAL BANK IN SEPARATE CASES OF BRIBERY

              The Central Bureau of Investigation has arrested a Sub-Inspector of Delhi Police posted at Crime against Women Cell in the DCP East Office, New Delhi for demanding & accepting an alleged bribe of Rs.10,000/- from theComplainant. 

              A case was registered on a complaint alleging that the Sub Inspector was demanding a bribe. 

  प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

- मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाडिय़ां
- आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी
- आग में  किसी के हताहत होने की जानकारी नही है



नई दिल्ली। पश्चिमी

  कारोबारी के घर लाखों की चोरी

- सीसीटीवी  कैमरों की मदद से जांच कर रही है पुलिसनई दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली स्थित मॉडल टाउन इलाके में चोरों ने एक कारोबारी के घर से नकदी समेत करीब 32 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है  जानकारी के अनुसार वारदात के समय कारोबारी परिवा

  वेश्यावृति से कराई दो नाबालिग मुक्त

- पुलिस कर रहीं है मामले की जांचनई दिल्ली। सीमापुरी इलाके से पुलिस ने दो किशोरियों को वेश्यावृति के धंधे से मुक्त कराया है। इन किशोरियों को मानव तस्करी के जरिए दिल्ली के सीमापुरी इलाके में बेचा गया था। पुलिस ने इस रैकेé

  छात्र की पिटाई से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

  मेवाती बदमाश आया गिरफ्त में

- देशी कट्टे एक बल पर करते थे लूट
- एक मामले में था बदमाश वांछित

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक कुख्यात मेवाती बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश पंजाबी बाग थाने के अंतर्गत एक

  नाले में पड़ा मिला शव

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित मंगोलपुरी थानाक्षेत्र में एक शव मिलने से इलाके में  सनसनी फैल गई। बाद में किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नजदीकी अस्पताल के मोर्चरी में पहचान के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार शव दो-तीन दिन बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस

  प्रीत विहार में मिले शव की हुई शिनाख्त

- दोस्तों के साथ जन्मदिन बनाने गया था
- गुमशुदगी की शिकायत अकरने गए परिजनों को मिली उसकी मौत की खबर


नई दिल्ली। बुधवार को प्रीत विहार में मिले युवक की पहचान राजीव (23) के रूप में हुई है राजीव अपने घर से अपने जन्मदिन की पार्टी करने के लिये निकला था लेकिन अ

  चिट फण्ड कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप

- लोगों के कंपनी पर करीब 7 लाख की देनदारी निकली है 

नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब वहां के स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़कर चिलाना शुरू कर दिया कि हमारे पैसे वापस करो, शोर सुनकर आस-प

  जल्लाद बने ससुरालीवाले

मौत का खौफ नाक मंजर उसकी आँखों से जाता नहीं /जल्लाद बने ससुरालीवालों ने पहले खेतों पर बुला कर उसकी पिटाई की फिर सर पर बार किया जब वो बेहोश हो गयी तो उसे घसीट कर रेल की पटरियों पर डाल दिया /अर्ध बेहोशी की हालत में उसने उठने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उसके पैर पटरियों में फंस गए और ट्रेन उसके करीब आ गयी लेकिन उसने मौत को मात दी और बदल ली करबट /और उसके 

  नक्सली हमले में जवानों की मौत पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने शोक जताया

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सुकमा जिले के चिंतागुफा से 7 किलोमीटर दूर कसलपाड़ में नक्सलियों के एबुंस लगाकर किए गए हमले में 2 अधिकारी सहित 13 जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस घटना को नक्सलियों की कायरना करतुत बताया है। साथ ही कहा नक्सलियों की करतूत की हम निंदा करते हैं। उन्होंने शहीदों को परिजनोæ

  मथुरा में कैमरे में कैद बच्चा चोर

इन दनो शादियों का सीजन चल रहा हैं ।जिसमें लोग अपने रिश्तेदारो और मेहमानो से साथ शादी आंनद लेते है ।वहीँ शादियों में बच्चा चोर भी सक्रिय हो जाते है ।ऐसा ही देखने को मिला मथुरा के एक होटल में जहाँ एक बच्चा चोर एक महिला के बैग को चुराते हुए सीसी टीवी कैमरा में चोरी करते हुये कैद हो गया । जिससे इस चोरी बारदात से शादी में हड़कंप मच गया ।ये बारदात पि

  शराब की 50 पेटी सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान लल्लन महतो (28) के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से बेगुसराय इलाके का रहने वाला है, दिल्ली में टिकरी गांव में रह रहा था।  उसके पास से शराब की 50 पेटी मिली है जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए बनीं थी। मुं&

  महिला की संग्दिध हालत में मौत

  हथियार सहित हत्यारोपी गिरफ्तार

- भाई की पिटाई का लिया था बदला
- मृतक करता था शराब तस्करी


नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक हत्या के अारोपी को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक देशी पिस्तौल और चार जिन्दा कारतूस बरामद किये है आरोपी की पहचान दलजीत राणा (30) के रूप में हुई है। आरोपी ने हत्या अपने भाई की पिटाई का बदला लेने के लिए की थी। जानकारी के अनुसार आरोपी का

  दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत

- परिवार मंदिर से दर्शन करके वापस आ रहा था
- तेज गति की वजह से हुआ हादसा

नई दिल्ली। कंझावला इलाके में सोमवार सुबह एक दुर्घटना में एक बच्चे सहित चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला सहित चार बच्चे घायल है, जिनको महाऋषि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार हरियाणा का रहने वाला था और गुड़गांव में स्थित शीतला माता के मंदिर घूमने आये &

  युवक की हत्या में पुलिस के हाथ खाली

नई दिल्ली। ज्योति नगर इलाके में बीते वीरवार को हुई युवक कपिल (22) की हत्या मामले में पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश व लूटपाट सहित अन्य दृष्टिकोणों से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब तक कपिल के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर चुकी है। उधर, पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परि

  दिल्ली की सड़कों पर बदमाशों का आतंक


   शराब का ठेके के विरोध में लोगों ने दिया धरना

- धरने में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी निभाई 
 
नई दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके के एक ब्लॉक में सरकारी शराब का ठेका खोलने के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों और अारडब्ल्यू के सदस्यों ने धरना दिया। ठेका शुक्रवार से खुलना था लेकिन लोगों के विरोध के कारण ठेका नहीं खुल सका। लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी सरक&#

   नाबालिक ने अपहरण के बाद की हत्या


  तेजरफ्तार ने ली युवक की जान


  फर्रूखाबाद शहर कोतवाल की गोली मार कर हत्या

फर्रूखाबाद- शहर कोतवाल राजकुमार सिंह कोतवाली के एसएसआई हरिशचन्द्र वर्मा, हमराह सिपाही विजय कुमार, अशोक आदि के साथ लकूला निवासी शातिर अपराधी चन्द्र प्रकाश उर्फ पप्पू कोरी को पकड़ने के लिये उसके घर पर छापा मारा।पप्पू ने सभासद राकेश गंगवार के 27 नबम्बर की रात आवास विकास कालोनी के तिराहे पर गोली मार दी थी।जब पुलिस पहुँची तो अपने सामने पुलि

  यूपी के मेरठ में खूनी तांडव

मेरठ के रोहटा गांव में युवक ने हत्या के इरादे से बहन के सिर में गोली मार दी। इसके बाद घर से बाहर निकला, तो पड़ोस में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक आरोपी का पारिवारिक चाचा लगता था। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तो वहां का न

   43 फर्जी अभ्यर्थियों को सेना की इंटेलिजेंट्स टीम ने धर दबोचा

  फर्रुखाबाद वाले प्रकरण में दोषी को फांसी देने की पूरी तैयारी ।।

फर्रुखाबाद,  घटना के बाद जनपद पंहुचे आई जी आशुतोष पाण्डेय ने कहा है की आरोपी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे उसे फांसी पर लटकाया जा सके|  पाण्डेय ने बताया की कोतवाल राजकुमार के ईमानदार अफसर थे| उन्होंने बताया की गोली मारने वाले आरोपी पप्पू कोरी को तो गिरफ्तार कर लिया गया है| लेकिन उसके खिलाफ कागजी कार्यवाही में सख्ती से किसी भी प्रकार की कोई &

  लग्जरी कार से करते थे शराब तस्करी


  आग लगने से लाखों का माल जलकर राख

नई दिल्ली। दिल्ली में दो अलग- अलग जगह आग लगने से लाखों का माल जलकर रख हो गया। पहली घटना मधुविहार इलाका और दूसरी घटना बवाना में औधोगिक इलाके की है। पुलिस आग लगने की जांच कर रहीं है। जानकारी के अनुसार पहली घटना पूर्वी दिल्ली के मधुविहार इलाके के चंद्र विहार की है। यहां स्थित एक बर्तन की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई  थी। बर्तन की दु&#

  शादी का झांसा देकर अध्यापिका से दुष्कर्म


  THREE YEARS RIGOROUS IMPRISONMENT TO THEN JUNIOR ENGINEER, CPWD AND A PRIVATE PERSON IN BRIBERY CASE

        The Special Judge for CBI Cases, Bhopal has convicted Shri Amit Gupta, then Junior Engineer, CPWD, Nirman Bhawan, Bhopal & Shri Rashid Ali,(private person) of Bhopal in a bribery case and sentenced them to undergo three years Rigorous Imprisonment with fine of Rs.5000/- each.
   
        CBI had registered a case U/s 120-B of IPC r/w Section 7 of PC Act, 1988 on 28/03/2008 on the basis of a complaint against Shri Amit Kumar Gupta, Junior Engineer, CPWD, Nirman Bhavan, Bhopal and Shri Rashid Ali, Contractor (private person), Bhopal. It was alleged that accused Shri Amit Kumar Gupta, Junior Engineer, Sub Division-I, CPWD, Bhopal had demanded an illegal gratification of Rs.10,000/- from the Complainant through Shri Rashid Ali, Contractor for recording the measurement of the completed work and also for preparation of bills which were  pending for the last one year( approx.).  CBI laid a trap and the accused person was arrested while demanding & accepting a bribe of Rs. 10,000/- through Shri Rashid Ali, Contractor (Private Person) from the Complainant.

        A charge sheet U/s 120-B of IPC r/w Section 7 and 13(2)r/w 13(1)(d) of PC Act, 1988 was filed on 27-08-2008 in the Court of the Special Judge for CBI Cases, Bhopal against Shri Amit Kumar Gupta, then Junior Engineer & Shri Rashid Ali (private person).

  CBI ARRESTS A SUB INSPECTOR OF DELHI POLICE WHILE ACCEPTING A BRIBE OF RS.50,000/-

                The Central Bureau of Investigation has arrested a Sub Inspector posted at Police Station Chanakya Puri, New Delhi for demanding & accepting a bribe of Rs.50,000/- from the Complainant.

                 A case was registered on a complaint alleging that the Sub Inspector has demanded an amount of Rs. 4 Lacs from the Complainant for not falsely implicating him in the case being investigated by the said Sub Inspector. CBI laid a trap and the Sub Inspector was caught red handed while accepting a bribe of Rs.50,000/- from the Complainant in the late evening of 27th November, 2014 near Gurudwara Moti Bagh, New Delhi. Searches were conducted at the residential premises of the said Sub Inspector.

                 The arrested accused is being produced today before the Special Judge, CBI cases, Patiala House Courts, New Delhi.

  दो बदमाश काबू आठ मामले सुलझे

नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के बिदापुर इलाके में पुलिस ने दो नामी बदमाशो  को गिरफ्तार करने मे  सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने आठ मामलो को सुलझा लेने का दावा किया है, जिसमे से तीन घरो मे चोरी और पाच ठगी के मामले शामिल है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी के कुछ सामान और नकदी भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान पन्ना ल

  गोदाम में लगी आग में करोड़ों का सामान राख

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार को एक गोदाम मे  आग लगने से करोड़ों का माल जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दस गाड़िया पहुचीं, और बड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, इस अगलगी में  किसी के हताहत होने की सूचना नही है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम  में आग दोपहर करीब दो बजे के कर

  अवैध निर्माण गिराने गयी नगर-निगम टीम पर पत्थरबाजी

दिल्ली नगर निगम शाहदरा नार्थ जोन के भवन विभाग के अधिकारी न्यू सीलमपुर इलाके में अवैध रूप से बन रहे भवन पर हथोड़ा चलाने पहुंचे तो भवन मालिक व उसके समर्थकों ने निगम के अधिकारियों पर जमकर पत्थरबाजी की जिसके चलते निगम के दो जेई व दो बेलदार जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन विभाग का दस्ता पुलिस बल के साथ न्यू सीलमपुर इलाके के भवन एफ-140 पर

   क्लस्टर बस ने बच्चे को कुचला

नई दिल्ली। सीलमपुर इलाके में एक बेकाबू क्लस्टर बस की टक्कर से 14 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे के माता-पिता उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान बस की टक्कर से उनकी मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गर्ई और बच्चे की बस के पिछले पहिये के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई।  मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को मौके पर ही धर दबोचा। पुल

  उत्कर्ष के हत्यारों पर कोर्ट में हमला, मचा बवाल

  पुलिस चेकिंग में चार बदमाश गिरफ्तार |

दिनांक 26.11.2014

श्री अखिलेश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बुलन्दशहर के निर्देशानुसार श्री राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री चन्द्रधर गौड क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री के0पी0एस0 चहल थाना सिकन्द्राबाद द्वारा दिनांक 24/25.11.2014 की रात्रि में कार चालक इण्डिगों न0 डीएल-1वा

  मथुरा पूलिस नें पांच हाईवे लूटेरे किए गिरफ्तार

मथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच वाहन लूटेरो को गिरफ्तार किया है, इन्हें थाना सुरीर के टेंटिगांव एक्सप्रेस वे पुल के पास से गिरफ्तार किया, यह लूटेरे रात के समय लूटापाट की बारदात को अंजाम देते थे,  इस लूट का मुख्य आरोपी हरपाल है जो पहले भी कई वार वाहन चोरी के मामले में जेल जा चूका है, पूलिस का कहना है कि हरपाल नेें भाट के साथ मिलकर  लूट की योजन&

  सट्टे की खाईबाड़ी करते 9 लोग गिरफ्तार

 दिनांक 25.11.2014 को समय करीब 13.15 बजे थाना नरसेना जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नरेन्द्रपुर में कुछ व्यक्ति सट्टे की खाईबाडी कर रहे है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम नरेन्द्रपुर से सट्टे की खाईबाडी करते 09 अभियुक्तो को मय पर्चा सट्टा सहित गिरफतार करने

  CBI ARRESTS TWO ABSCONDING ACCUSED

           The Central Bureau of Investigation has arrested two private persons, in an on-going investigation of the case for causing an alleged loss of Rs.11.61 crores(approx) to Indian Overseas Bank.

           CBI had registered a case on 19.03.2014 u/s 120-B IPC r/w sec. 420 of IPC on the allegations of a bank fraud in which accused persons availed credit facilities on the basis of false and fabricated documents. A loss to the tune of Rs. 11.61 crores(approx) was caused to Indian Overseas Bank, Mumbai.

The accused persons were absconding since registration of the case and, avoiding investigation, by frequently changing their address. They were declared Proclaimed Offenders on 17.10.2014 by the ACMM 19th Court, Mumbai.

After continued efforts, CBI traced the accused persons and arrested them at Pune.The arrested accused persons are being produced today in the Designated Court at Mumbai

  CBI ARRESTS AN EXECUTIVE ENGINEER OF CPWD IN A BRIBARY CASE

            The Central Bureau of Investigation has arrested an Executive Engineer(Electrical), Regional Central Electrical Division, CPWD, Raipur (Chhattisgarh) for demanding & accepting a bribe of Rs. 26,000/- from the complainant.

            A case was registered U/s 7 of PC Act, 1988 on the complaint of a private person alleging that the Executive Engineer(Electrical), Regional Central Electrical Division, CPWD, Raipur(Chhattisgarh) had demanded an illegal gratification of Rs. 26,000/- from the complainant for clearance of his pending bill amounting to Rs.13 lakh(approx).  CBI laid a trap and the accused was caugtht red handed while demanding & accepting bribe of Rs. 26,000/- from the complainant. Searches were conducted at the residence & office of the Executive Engineer(Electrical) and incriminating documents have been recovered. 

The accused was produced in the Designated Court at Raipur and was remanded to Judicial Custody for 14 days.

  मंगोलपुरी में मिला व्यक्ति का शव

  जालसाजी के दो मामलों में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली।  मालवीय नगर इलाके में जालसाजी के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने एक विदेशी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां एक मामले में एमबीबीएस में दाखिला करने के नाम पर जालसाजी की गयी वही दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड की क्लोरिंग तैयार करके लाखों की जालसाजी की गयी थी। पहले मामले में पुलिस ने सऊदी अरेबिया में रहने वाली के आमिर जिय

  लूटपाट का विरोध करने पर मारा चाकू

नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि लूटपाट के समय विरोध का सामना करने पर हमला करने से भी नही चूकते है।  बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर, एक युवक को कुछ  बदमशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिल

  कार सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली


  कुख्यात वाहन चोर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने झपटमारी व वाहन चोरी के आरोप में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। अरोपी की पहचान आकाश उर्फ अक्की के रूप में हुई है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी व झपटमारी के 8 मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने अरोपी के पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल समेत मोबाइल फ़ोन,1 हजार नगदी बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछê

  दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटा


  जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र ने की खुदकुशी


  नकली रॉ अधिकारी मथुरा पुलिस कि गिरफ्त में

मथुरा कोतवाली पुलिस ने भारत की खुफिया एजेंसी  रॉ का एक फर्जी अधिकारी

  अवैध हथियार सहित 2 गिरफतार

दिनांक 21.11.2014 को समय करीब 16.50 बजे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दषहर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सैदपुर रोड वाहद ग्राम धमैडा कीरथ के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो अभियुक्तो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग क&#

  अलग-अलग जगह ट्रेन की चपेट में आए दो युवक


  पूर्वोत्तर के छात्र पर महिला ने किया हमला


  चोरों ने उड़ाई नगदी और ज्वैलरी


  युवक की संग्दिध हालत में मौत


  रिश्वत लेते कर्मचारी को सर्तकता विभाग ने पकड़ा


  ठक-ठक गिरोह ने बनाया कारोबारी को निशाना


  एटीएम एक जरिये की घोखाधड़ी


  कच्छा-बनियान गिरोह की दस्तक


   सिंडिकेट बैंक मे हुयी दिन दहाडे लूट

मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के चोमुहा मे हाईवे पर सिंडिकेट बैंक मे हुयी दिन दहाडे लूट. बेंक मे हुयी लूट मे तीस लाख रुपये नकद और एक सी सी टी बी की हार्ड डिस्क भी लूट ले गये बदमाश, 
मथुरा के चोमुहा मे हाईवे पर बने सिंडिकेट बैंक मे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दिन मे दो बजे आधा दर्जन बदमाश हाथो मे हथियार लिये हुये दमादम बैंक के अंदर चले आये और फ़िर वे हथिय

  अजमेर में भूमाफियो के दो गुटो के बीच जम कर खुनी संघर्ष

 अजमेर में अपराधियो के हौसले कितने बुलंद है इस का ताजा उदहारण आज उस समय सामने आया जब जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदमो की दुरी पर भूमाफियाओं  के दो गुटो  के बीच जम कर खुनी संघर्ष हुआ। दरअसल सिविल लाइन इलाके में ईसाई समाज के मिशन की करोडो रूपये कीमती जमीन को लेकर विवाद बना हुआ है।  फिलहाल इस जमीं पर राजस्थान पुलि

  2500 Rs.का इनामी बदमाश गिरफ्तार

   दिनांक 19.11.2014  को थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खानपुर मोड के पास पल्सर मोटर साईकिल नं0-डी0एल0-4एसएके-2326 पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया, जिससे पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करत

  NHRC notice to Government of Tamil Nadu over report of labourers cleaning manholes without protective gear in Chennai

New Delhi, 18th November, 2014, The National Human Rights Commission has taken suo motu cognizance of a media report, published with a photograph showing a labourer cleaning a manhole without protective gear on Santhom High Road, Chennai, Tamil Nadu on the 25th October, 2014 after the city received heavy rainfall.  Reportedly, a group of labourers was spotted going down the manholes to clean them on that day despite legislation that prohibited the employment of manual scavengers. 

          According to the media report, carried on the 27th October, 2014, the abhorrent practice continued unchecked in many parts of the city.  Considering it as a serious violation of human rights, a notice has been issued to the Government of Tamil Nadu, through its Chief Secretary calling for a report on the steps taken to implement the provisions of the Prohibition of Employment of Manual Scavengers and Their Rehabilitation Act, 2013 within a period of eight weeks.

  LIFE IMPRISONMENT TO AN ACCUSED IN A CASE RELATING TO MUDER OF PROFESSOR VISHRAM GIRDHAR PATILOF JALGAON

The Trial Court at Jalgaon (Maharashtra) has convicted Shri Raju Chintaman Sonawane, a private person in a case relating to murder of Professor Vishram Girdhar Patil of Jalgaon and sentenced him to undergo Life Imprisonment with fine of Rs.5000/- U/s 302 of IPC and ten years Rigorous Imprisonment with fine of Rs.2000/- U/s 120-B of IPC.


         CBI had registered a case on 15.03.2007 U/s. 302, 34 of IPC on the Orders of Honble Bombay High Court, Aurangabad Bench dated 23.02.2007 in the of murder of Prof. Vishram Girdhar Patil @ V.G. Tatya, the then President of a political party of Jalgaon District on 21.09.2005 on a kuchha road near Manraj Park, Jalgaon.


          After thorough investigation, CBI filed a charge sheet against accused Raju Chintaman Sonawane and three others. One out of three accused expired. The other two filed CWPs in Bombay High Court, Aurangabad Bench. Hence, the Session Court, Jalgaon separated the case against these two accused on 18.03.2009, charges were framed against Raju Chintaman Sonawane on 30.10.2009 and trial continued. The Trial Court took cognizance against two more accused on 07.07.2014 which was stayed by the High Court.


  हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के सेल्समैन से दिनदहाड़े 80 हजार की लूट


  छात्रा ने रची अपने अपहरण की नकली कहानी


  शव के टुकड़े मिलने से सनसनी


   सिपाही की सर्विस रिवाल्वर से हत्या


  युवक की मौत की निष्पक्ष जाँच के लिए लगाया जाम


  जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार

  दिनांक 16.11.2014 को समय करीब 16.45 बजे थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जंगल ग्राम तलवार में कुछ व्यक्ति जुआॅ खेल रहे है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जंगल ग्राम तलवार से ताश के पत्तो से हारजीत की बाजी लगाकर जुआॅ खेलते हुए 07 अभियुक्तो को मय 11550/- रूपये नकद सहित गि

  खाली प्लाट में पड़ा मिला युवक का कटा सिर

  चाकू के बल पर लूटा व्यापारी को

 नई दिल्ली। केशवपुरम इलाके में  चार बदमाशों ने एक कारोबारी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया व लूटपाट करने के बाद, व्यापारी के सिर पर चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर केशवपुरम थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पीडि़त व्यापारी के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। मिली जानकार

  CBI FILES A CHARGESHEET AGAINST SEVEN ACCUSED PERSONS AND FOUR PRIVATE FIRMS IN AN ON-GOING SARADHA SCAM CASE

       The Central Bureau of Investigation has today filed a chargesheet against seven accused persons, including the then Managing Director; then Director, both of Kolkata based private firm; then public servant; other private persons and four Kolkata based private firms U/s. 120B r/w 420, 409 of IPC and Section 4 & 6 of the Prize Chits and Money Circulation Schemes (Banning) Act 1978 in the Court of ACJM, Alipore, Kolkata in one of the on-going Saradha Scam Cases.

               CBI had earlier registered the case against the group of companies & its Managing Director and others in the multi crore chit fund scam on the dirctions of Hon'ble Supreme Court of India

                Further investigation in this case , as per the provisions of Section 173(8) of Cr. P.C is continuing in respect of other accused persons; various Business deals; Role of regulatory agencies like SEBI, ROC & RBI; Role of other agencies; Larger Criminal Conspiracy and Money trail etc.

  CBI SIGNS MOU WITH GUJARAT FORENSIC SCIENCE UNIVERSITY IN SCIENTIFIC INVESTIGATION OF CASES

The Central Bureau of Investigation has today signed a Memorandum of Understanding (MoU) with super specialised Gujarat Forensic Science University at New Delhi. The MoU seeks to establish collaboration for the purpose of identifying new areas for application of Forensic Science, including Behavioral science, Forensic Nanotechnology, Computer Forensics, Forensic Pharmacy etc. in the fields of Criminal Investigation. This MoU also aims to providing enabling platform for capacity building of Supervisory and Investigating Officers of CBI; Scientists from Central Forensic Science Laboratory and other officers attending CBI Academy in the art of interview & interrogation through modern tools available for analysis of human behavior and various other aspects of use of forensic science in scientific investigation of cases.

Speaking on the occasion, Shri Ranjit Sinha, Director, CBI said this Memorandum of Understanding is an expression of convergence of will of two leading institutions of India to collaborate substantively in the intended common areas of action to enhance academic knowledge.

Shri Sinha further said that through joint effort and commitment, all the three stakeholders, that is, CBI; Central Forensic Science Laboratory, New Delhi and the Gujarat Forensic Science University would benefit to the greatest extent by holding joint training programmes in the field of application of Forensic Science in Criminal investigation.

  पुलिस पर आरोप,पिटाई के बाद नाबालिक ने की खुदकुशी

- पुलिस ने थाने में ले जाकर की थी उसकी पिटाई 

- पुलिस आलाधिकारी कर रहें ह मामले की जांच


नई दिल्ली। करावल नगर थाना पुलिस पर एक नाबालिग को साइकिल चोरी के आरोप में टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पुलिस टॉर्चर से दहशत में आए 17 साल के किशोर ने फंदा

  रेल की चपेट में आने से युवक की मौत

नई दिल्ली। मंडावली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय युवक ने कानों के ईयर फोन लगा रखा था जिसकी वजह से उसे ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनाई दी। लोगों ने उसे ट्रैक से हटने के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दिया। हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे ह

  बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर की हत्या

नई दिल्ली। शाहदरा इलाके में उस समय दहशत  का माहौल बन गया जब बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों पर गोली चला दी, गोलियों  की आवाज सुनकर जब पीसीआर मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी गोलियां चलाई, और मौके से फरार हो गए। इस वारदात में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  आरोपियों की

  दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार

- पहले पत्नी की हत्या की

- उसके बाद मकान मालिक के भांजे की हत्या की 

-आरोपी हत्या कांड के बाद से फरार है  

नई दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में एक व्यक्ति दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी ने अपनी पत्नी के अलावा एक युवक की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज 

  गोबंश ले जाते 3 गिरफ्तार

 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैंकिग के दौरान दिनांक 15.11.2014 को समय 16.30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौकशी कर गौमांश को बेचने जा रहे है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौ0 पीरखां से 1-मुस्तफा पुत्र हाजी सईद मौ0 पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 2-बाबू पुत्र मुंशी, 3-अहसान पुत्र रज्जाक निवासीगण म

  अवैध अंग्रेजी शराब सहित 4 गिरफतार

  दिनांक 14.11.2014 को समय 17.00 बजे थाना औरंगाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 व्यक्ति सैन्ट्रो गाडी नं0-डी0एल0-2सीएडी-1262 जिसमें हरियाणा राज्य की शराब भरी है, को लेकर कस्बा औरंगाबाद की तरफ से स्याना की ओर जाने वाले है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पम्प के सामने से 02 अभियुक्तो को उक्त सैन्ट्रो गाडी मय 22 पे

  अवैध हथियार सहित 01 गिरफतार

 थाना जहाॅगीरपुर पुलिस द्वारा गश्त व चैंकिग के दौरान दिनांक 13.11.2014 को समय 12.15 बजे छपना तिराहा से अभियुक्त 1-मनोज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाट निवासी ढूकपुरा थाना गोण्डा जनपद अलीगढ के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 कारतूस जिन्दा सहित गिरफतार किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

  2 गाड़ी 250 kg डोडा सहित 1 गिरफ़्तार

 आज दिनांक 13.11.2014 को समय करीब 11.40 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 गाडी वरना एवं पोलो टीडीआई जिन पर आगे पीछे अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट लगी है, मे भारी मात्रा में अवैध डोडा भरा है, को लेकर डिबाई रोड से जा रहे है। इस सूचना पर थाना नरौरा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रा&

  1 बुलेरो 3 गाओ सहित 3 गिरफ्तार

        दिनांक 12.11.2014 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बुलेरो मैक्स गाडी नं0-यू0पी0-81बीटी-0249 में 03 गायो को रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर ग्राम खुशहालपुर फाटक से होकर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम खुशहालपुर फाटक पर पर चैकिंग करने &

  गोबंश ले जाते 2 गिरफ्तार

   दिनांक 11.11.2014 रि0 चैकी अमरगढ थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति छोटा हाथी गाडी नं0-यू0पी0-81एएफ-5306 में बैलो को रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर ग्राम कल्याणपुर की तरफ आने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम कल्याणपुर मोड पर चैकिंग करने 

  घरेलु कलेश की वजह से की ख़ुदकुशी

नई दिल्ली। पांडव नगर इलाके में घरेलु कलेश की वजह से एक युवक ने ख़ुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है मृतक दिल्ली में एक महिला के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौप दिया। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सिंह (40) सी-26,गली न- 12, शशि गार्ड़न में र

  चोरों ने किया एटीएम मशीन लूटने का प्रयास

  अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 गिरफतार अभियोग पंजीकृत |


थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 10.11.2014 को जंगल ग्राम भून्नाजाटान गेट से अभियुक्त 1-गजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 कुम्हारान कस्बा व थाना जहाॅगीरपुर जनपद बुलन्दशहर को कट्टे में 18 अध्धा अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब नाजायज सहित गिरफतार किया गया। उक्त घटना के संबंध मे ê

  जिलाधिकारी ने किया 25वीं जिला स्काॅउट एवं गाइड रैली 2014 का षुभारम्भ |

षिक्षा मात्र पुस्तकें पढ़ने से ही हासिल नहीं होती हमें प्रत्येक क्षेत्र में षिक्षा ग्रहण करनी होगी और विशम परिस्थितियों में भी कार्य करते हुए अपने को कर्तव्यनिश्ठ सिद्ध करना होगा। जीवन में सबसे अधिक महत्व अनुषासन एवं अपने से बड़ों का सम्मान करना है। उक्त उद्बोधन आज जिलाधिकारी श्रीमती बी0 चन्द्रकला ने अमर सिंह इण्टर कालेज लखावटी के प्र

  ऑटो चालक की मनमानी का विरोध करने पर महिला की पिटाई

  युवक को गोली मारकर किया घायल

  दुष्कर्म के बाद आरोपी चाचा ने बनाई अश्लील वीडियो

  हीरे-जवाहरात लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

  पुजारी के घर लाखों की चोरी

  पडोसी का हत्यारा गिरफ्तार

  ग्रेटर नोएडा। बुजुर्ग की हत्या

ग्रेटर नोएडा। जिले में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के खुली चुनौती दे रहे हैं। देर रात ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झट्टा में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में जाकर पहले दरवाजा खुलवाया और फिर बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद आज तड़के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. प

  गुमशुदा बच्चे का सुराग नहीं, रिपोर्ट अपहरण में तब्दील

नोएडा। गांव बरोला से 3 अक्टूबर से लापता बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। देर रात पुुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस मामले को अपहरण की धाराओं में तब्दील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका तीन वर्षीय बेटा सनी घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह गायब हो गया। अब तक उकसा कोई सुराग नहीं लगा है। परि

  खुर्जा में सट्टे की खाईबाडी करते 06 गिरफतार.

थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 07.10.2014 को समय 20.10 बजे बिन्दा वाला चैक देवी मार्केट से अभियुक्तगण 1-ब्रिजेश बाल्मीकि पुत्र गुरू प्रसाद निवासी बुर्ज उस्मान कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, 2-मनोज शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी शिवलोक कालोनी कस्बा व थाना खुर्जा नगर, 3-दिनेश कुमार पुत्र 

  मोबाइल से बात करने पर भाई ने किया मर्डर

लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद जनपद में एक युवती को मोबाइल पर बात करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी हैं। युवती का मोबाइल पर बात करना उसके भाई को इतना नागवार गुजरा की उसने लाठी डंडों से पीट-पीटकर बहन की हत्या कर दी।

गुल अफसर नाम की युवती का शव सोमवार को उसके घर से पुलिस ने बरामद किया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची प&#

  53 गोबंश को आजाद कराया

दिनांक 04.10.2014 समय 16.00 बजे थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौवंशो को कैंटर गाडी जिस पर अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट लगी है, में गौवंश भरकर काटने के लिए ले जा रहे है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए डिबाई रोड कर्णवास तिराहे पर चैकिंग करने लगी। दौरान&#

  अवैध चाकू व् नशीली गोलिओ सहित 01 गिरफ्तार

 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 05.10.2014 को समय 11.10 बजे चिराग पेट्रोल पम्प सिकन्द्राबाद से 1-अनस पुत्र इकबाल निवासी सलेमपुर रोड थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को 250 नशीली प्रतिबन्धित गोलियां एल्परजोन व 01 अवैध चाकू सहित गिरफतार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर &

  मारपीट के मुकदमे दर्ज

 श्रीमती कान्ती देवी पत्नी कुंवरपाल निवासी ग्राम अरनियां मंसूरपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ने दिनंाक 05.10.2014 को रि0 चैकी जंक्शन थाना खुर्जा नगर पर सूचना दी कि दिनांक 04.10.2014 को ग्राम अरनियां मंसूरपुर में अभियुक्तगण 1-हरीशचन्द पुत्र छीतर, 2-अमित व 3-दीपक पुत्रगण हरीशचन्द 4-मुन्नी पत्नी हरीशचन्द निवासीगण ग्राम अरनियां मंसूरपुर थाना खुर&

  मंदिर में युवती ने अजनबी से रचाई शादी, 100 रुपए देकर दूसरे के साथ हुई फरार

लखनऊ. राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने एक रिक्शेवाले को बहला-फुसला कर उसकी एक अजनबी लड़की से शादी करा दी और दुल्हन को लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जांच में जुटी अलीगंज पुलिस अब इस मामले को लेकर घनचक्कर बनी हुई है।

  blind Murder case of PS-Jaitpur,solved by Crime Branch

On 26.09.14, the complainant reported that her brother a juvenile aged about 16 years went out from her house on 24.09.14 at about 2 PM and since then he is missing. On her complaint a case of kidnapping was registered at PS Jaitpur,Delhi. Local police along with family members were making efforts to trace the missing boy.  Meanwhile, on 27.09.14 a PCR call was received in PS Jaitpur informing therein that a dead body of youth is lying on 3rd floor in an under construction flat in Khhada Colony, Jaitpur,Delhi. The body was identified as that of the kidnapped victim, by the family members. 

On 2.10.14, on specific information a team led by Inspr Sunil Kumar and comprising of SI Ravinder Teotia, HC Vikram Dutt, Ajay Sharma,  Cts, Mohit, Manoj, Prem Pal, Surender,  Kusum Pal, Udai Ram, under the supervision of ACP KPS Malhotra apprehended the juvenile involved in the murder, from  near Park No 9, Kalindi Kunj,Delhi. One silver co

  970 ग्राम चुरापोस्त बरामद

  दहेज़ का केस दर्ज

 श्री राजाराम पुत्र नन्हू सिंह निवासी ग्राम सैंदा फरीदपुर थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 04.10.2014 को थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर पर लिखित सूचना दी कि उसकी पुत्री दुर्गेश की शादी बन्टी पुत्र रमेश निवासी सुनहरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुरालीजन 1-बन्टी-पति, 2-श्रीम

  मोटर साइकिल व् अवैध तमंचे सहित 01 गिरफ्तार

  रि0 चैकी बुगरासी थाना नरसेना पुलिस द्वारा गश्त व चैंकिग के दौरान दिनांक 04.10.2014 को समय 16ः30 बजे बम्बे की पुलिया बुगरासी से रूखी का रास्ते से अभियुक्त 1-रोहित पुत्र फिरे गुर्जर निवासी आलमनगर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा 01 कारतूस व एक मोटर साईकिल पैशन नं0-यू0पी0-13जी-5857 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-153/2014 धारा 392 भादवि थाना नरसेना मे प

  A gang of robbers cum burglars, especially targeting women for snatchings arrested by south Delhi police

The incidents of cell phone snatchings and burglaries were reported in South District.  In these incidents laptops, cell phones, cash and jewelryof victims had been targeted.  During analysis, it was learnt that the gang is stayingsomewhere in nearby area because no vehicle was used in commission of any of the crime and criminals had disappeared easily after committing the crime.  Around 10 incidents of burglaries and thefts were reported in the area of Malviya Nagar only.  It was also learnt through sources that the gang was especially targeting women who move around the area.

 Investigation :

 

  हत्या के बाद लूट लिया आलू

आलू की आसमान छूती कीमतों के बीच ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक ट्रक चालक की हत्या कर आलू से भरा ट्रक लूट लिया। घटना बुधवार तड़के पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि बुंलदशहर-ग्रेटर नोएडा बार्डर के ककोड़ इलाके में एक घायल शख्स झाड़ में पड़ा-पड़ा कराह रहा है।

  पार्किंग माफियाओं का साथ देती है पुलिस

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अलग-अलग स्थानों पर चल रही अवैध वसूली को 'जय हिन्द जनाब ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्राधिकरण-पुलिस सतर्क हो गई। बीती रात  रामलीला मैदान में प्राधिकरण दस्ते ने पार्किंग के नाम पर 10 की बजाय 50 रुपए वसूलते हुए पार्किंग माफियाओं को रंगे हाथो पकड़ लिय&#

  व्यापारी से ट्रक लूटने के बाद बदमाशों ने मारी गोली

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथियारबंद बदमाशों ने एक सब्जी व्यापारी से ट्रक लूटने के बाद उसे गोली मार दी। बदमाश शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

एसपीआरए ब्रजेश कुमार ने बताया कि शहाबुद्दीन नामक व्यक्ति थोक सब्जी विक्रेता है। आज तड़के वह थाना ककोड़ क्षेत्र में घायल अवस्था में मिला। उसे गोली लगी थी। कक

  नोएडा: पुलिस पर खनन माफिया ने की फायरिंग

सोमवार दोपहर को एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के कौंडली जैसी घटना दनकौर पुलिस के साथ हुई। यमुना खादर से अवैध खनन करने वाले माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद माफिया के लोग दो ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

   कासना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक फोर्टयूनर गाड़ी जब्त की है। गाडी

कासना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक फोर्टयूनर गाड़ी जब्त की है। गाडी बुलेट प्रूफ है। पुलिस अधिकारियो की माने तो लुक्सर की और गश्त के दौरान उन्हें एक फोर्टयूनर गाड़ी आती दिखाई दी। जब उन्होंने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश गाड़ी से उतर कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। दोनों और से मुठभेड़ हुई।

  कोल्ड ड्रिंक लूट के 05 अपराधी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

  दिनांक 11.09.2014 को श्री अनिल कुमार सिसौदिया निवासी मौ0 हरी इन्कलेव थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर सूचना दी कि दिनांक 10/11.09.2014 की रात्रि में कस्बा सिकन्द्राबाद औधोगिक क्षेत्र स्थित उनकी बन्द पडी कोल्डड्रिंक फैक्ट्री में अज्ञात बदमााशो ने घुसकर चैकीदारो को बंधक बनाकर तमंचो के बल पर डरा धमकाकर फैक्ट्री से मोटर पम्&#

  15 हजार का इनामी बदमाश सहीत 3 गिरफ्तार

थाना लोनी क्षेत्र के जावली चिरोड़ी गांव के जंगलों के पास बनी एक फैक्ट्री मे बदमाशो से एक घंटे चली मुठभेड के बाद पुलिस ने सद्दाम गैंग के 15 हज़ार के इनामी बदमाश देवेन्द्र भानोदा और उसके 3 साथियो को किया गिरफ्तार और 1 लाख का इनामी बदमाश भागने में सफल रहा । बदमाशो से एक गाडी और कई हथियार बरामद । बदमाशो और पुलिस के बीच हुई 50 राउंड फाईरिंग

  CBI REGISTERS A CASE AGAINST TWO JOINT GENERAL MANAGERS & TWO OTHER OFFICIALS, ALL OF GUN CARRIAGE FACTORY, JABALPUR AND OTHERS FOR CAUSING AN ALLEGED LOSS OF RS.55 LAKHS(APPROX)

The Central Bureau of Investigation has registered a case against then Joint General Manager, (General Stores) [now Additional General Manager]; then Joint General Manager (Central Planning); then Assistant Works Manager (Stores) & then Shop floor In-charge, all of Gun Carriage Factory (GCF), Jabalpur and two private companies located at Adhartal Industrial Area, Jabalpur (Madhya Pradesh) U/s 120-B of IPC and 13 (2) r/w 13(1) (c) & (d) of PC Act, 1988. It was alleged that the accused Public Servants in conspiracy with private companies were falsely showing receipt of labour Job items related with ammunition boxes and illegally over drawing items from Stores to provide undue pecuniary favours to the accused Private Companies. A loss of Rs. 55 lakh (approx.) was allegedly caused during the period April, 2012 to September, 2014.

Searches were conducted at nine places in Jabalpur at the residential premises of the accused public servants; offices of two private companies and offices of Production Department, Stores Departments and Planning Department of GCF. During searches, the investment papers regarding two plots in Jabalpur; one plot in Dehradun; one house in Lucknow; one Flat in Kanpur & one Flat in Noida and various incriminating documents have been found

  पैसे के आगे सभी नियम ताक पर

नोएडा। सड़कों पर लगे होर्डिंग कभी भी किसी की जान पर भारी पड़ सकते हैं। पैसे के लिए होर्डिंग माफियाओं ने सभी नियम ताक पर रख दिए हैं। चाहे किसी की जान जाए या फिर प्राधिकरण की नुकसान हो उन्हें किसी की परवाह नहीं। इस गोरखधंधे में उनक साथ प्राधिकरण के ही कुछ संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दे रहे हैं।

शिकायत होने पर महज दिखावी क&

  उद्योगपति से दो करोड़ की रंगदारी मांगी

नोएडा। शहर में अनिल दुजाना गैंग सक्रिय हो गया है। यहां एक नामी गिरामी उद्योगपति से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। हालांकि पुलिस ने मामले को पूरी तरह गोपनीय रखा है। स्थानीय पुलिस ऐसे मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने से बचती रहती है।

जानकारी के अनुसार शहर में एक उद्योगपति के एक सप्ताह पहले फोन आया और उनसे कहा गया कि मैं अनिल दु&#

  जज कुन्हा ने छीनी दो मुख्यमंत्री की कुर्सी

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में जे जयललिता को चार साल की सजा दी गई है। बंगलौर की विशेष अदालत ने 18 साल पुराने मुकदमे में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है।

मुख्यमंत्री पद पर बैठे किसी राजनीतिज्ञ को दी गई अब तक की ये सबसे बड़ी सजा है। सजा के ऐलान के बाद जयललिता के मामले की सुनवाई कर रहे जज जॉन 

  कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप उड़ाया

नोएडा। थाना-20 क्षेत्र के अन्तगर्त कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
ललित पार्क मेरठ निवासी सुनील कुमार गांव इटेहरा आए थे, और सड़क किनारे कार खड़ी कर किसी से मिलने गए आकर देखा तो कार का शीशा टूटा हुआ था, और लैपटॉप गायब था। सुनील ने घटना की शिकायत पुलिस से की। घटना की शिकायत।
मोबाइल चोरी
नोएडा। सिटी सेंटर के पा

  छतारी पुलिस द्वारा लूट का खुलासा

दिनांक 19.08.2014 को श्री वीरेश शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद शर्मा निवासी एच-6 सीडीडीए फ्लाॅट साकेत नई दिल्ली-17 ने थाना छतारी पर सूचना दी कि वह अपने नौकर आशिष के साथ अपनी एसएक्सफोर कार से पेट्रोल पम्पो बरखेडा से 24,75000/- रुपये ग्राम चैंडेरा पंजाब नैशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे तो पंडरावल दौराहे से आगे बन्नेर शरीफ रोड पर ईको गाडी व मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात बदë

  पुलिस ने 01 गाड़ी अवैध हथियार सहित 03 गिरफ्तार

 दिनांक 28.09.2014 को समय करीब 23.30 बजे थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दषहर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान क्लासिक होटल के सामने निर्माणाधीन माॅल के पास एक संदिग्ध स्टीम कार नं0-डी0एल0-2सीएए-7028 आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्टीम गाडी को रूकने का इशारा किया तो गाडी में बैठे अभियुक्तो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीय

  CBI FILES A CHARGESHEET AGAINST SEVEN THEN POLICE OFFICIAL OF WEST BENGAL GOVERNMENT IN A CASE RELATING TO AN ALLEGED DEATH OF A PRIVATE PERSON

            The Central Bureau of Investigation has filed a chargesheet U/s 304, 324, 342 & 218 of IPC in the court of Chief Judicial Magistrate, Hooghly (West Bengal) against seven then police officials, including two Sub Inspectors, three Assistant Sub Inspectors & two Constables, all of Police Station Dhaniakhali, Distt. Hooghly (West Bengal) for allegedly causing death of Shri Kazi Nasiruddin (a Potato Trader) by negligence.

            It was alleged that Shri Kazi Nasiruddin (Age 40 years), resident of village Joyrambati, District Hooghly (West Bengal) who was a local potato trader died in police custody of Police Station Dhaniakhali on 18.01.2013.  A FIR was registered on the complaint of wife of deceased U/s 304, 379 of IPC.  Subsequently on a writ petition filed by family member of the deceased, Honble High Court of Calcutta on 13.05.2013 transferred investigation of the case to CBI. 

            CBI registered the case. After thorough investigation, a charge sheet against seven then Police officials was recently filed.

  विदेशी पटाखों की बिक्री और संग्रह भारत में अवैध- डीआईपीपी

औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग को यह जानकारी दी गई है कि झूठे प्रमाण पत्रों के तहत विदेशों में बने पटाखों को भारत में लाना अवैध है। पटाखे बनाने वाली विभिन्‍न एसोसिएशनों ने जानकारी दी है कि तस्‍करी के माध्‍यम से लाये गये इन सामानों में रसायनिक पोटेशियम क्लोरेट शामिल है। यह एक खतरनाक रसायन है और इससे तेजी के साथ आग लग सकती है या विस्‍फोट ह

  एसबीआई ब्रांच मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। बैंको में नकदी रखना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। जिस तरह से आजकल जालसाजों ने बैंक खातों में सेंध लगाई है। वहीं, बैंक अधिकारी व कर्मचारी भी संदेह के घेरे में है।

कोतवाली कासना में सुषमा पत्नी उदय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एसबीआई बीटा-वन के ब्रांच में उसका खाता है। इस खाते से फर्जी कागजातों के जरिए पांच लाख रुपए न

  पहले लुटे और अब थाने के काट रहे चक्कर

दादरी। पहले लूट का शिकार हुए उसके बाद जंगल में  ले जाकर बदमाशों ने हाथ-पैर बाधंकर जमकर पीटा और अब मामला दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहेें है। पुलिस एक-दूसरे पर मामले टालने में लगी है।

जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी चालक रामबाबू पुत्र बाबू प्रसाद और परिचालक जीतन कुमार राजस्थान से करीब दस लाख की टाईल्स से भरे दस टायरा ट्रक

  हथियारों के बल पर फॉच्र्यूनर लूटी

ग्रेटर नोएडा। शहर में बदमाशों का कहर जारी है। देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने मौका पाकर हथियारों के बल पर बीटा-1 के पास से फॉच्र्यूनर गाड़ी लूट ली।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अर्जुन पुत्र अनिल अपने दफ्तर से घर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों ने आकर तमंचा उनकी कनपटी पर लगा दिया। हथियार देख वह कुछ समझ नहीं पाया।

  अवैध होर्डिंग से प्राधिकरण को करोड़ों का चूना

नोएडा। शहर की सड़कों पर न जाने कब किस गाड़ी पर होर्डिंग गिर जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। छोटी सी आई आंधी भी होर्डिंगों को उड़ा कर एक तरफ कर देती है। ये होर्डिंग सड़कों पर चलने वाले लोगों की जान पर भारी तो पड़े ही हैं। साथ ही इनसे प्राधिकरण को भी हर महीने लगभग 6 से 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। ये सब होर्डिंग विभागीय अधिकारियों की मि

  गोली मारकर बाइक लूटी, मौत

नोएडा। सेक्टर-122 में देर रात एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर बाइक लूट ली। बदमाश मृत अवस्था में उसे वहीं छोड़ कर भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रोज की तरह भूपेंद्र सिंह हौजरी कॉम्प्लेक्स से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह सेक्टर-122 पुस्ते पर पहुंचे ते उन्हें बदमाशों ने घेर लिया।  बदमाश उनसे मोटरसाइकिल लूट कर फ

  फैक्टरी खाली कराने के लिए बाउंसरों का सहारा

नोएडा। सेक्टर-2 के सी ब्लॉक चल रहे नोकिया केयर सेंटर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिल्डिंग मालिक ने बिल्डिंग खाली कराने के लिए बाउंसरों को लाकर कर्मचारियों को पिटवाया। इतना ही नहीं सामान बाहर फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मारपीट का मामला द

  गुंडा टैक्स की वसूली जारी, पुलिस बेबस

नोएडा। शहर में पार्किंग के नाम पर आज कल सरेआम गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है। वाहन स्वामियों से जबरन 10-20 रुपए के बजाय 50-100 रुपए वसूले जा रहे हैं। अति तो अब हो चली है। रेड़ी-पटरी वालों से भी पार्किंग माफिया दिन के 500-500 रुपए वसूलने लगे हैं।
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन पुलिस से वसूली करने वालों की शिकायत न की जाती हो लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने के क&

  पब्लिक मुठभेड के दौरान 02 पशु चोर अवैध असलाह सहित गिरफ्तार |

दिनांक 24.09.2014 की रात्रि समय करीब 23.00 बजे श्रीपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम जसनावली खुर्द थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के घर के पास अज्ञात बदमाश किसी घटना करने के उदे्दश्य से आये थे वादी श्रीपाल उपरोक्त द्वारा बदमाशो को देखकर शोर मचाया गया तो बदमाशो ने वादी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमे पब्लिक द्&#

  सडक दुर्घटना में एक की मृत्यु |

    श्री सुन्दर पुत्र सुखवीर निवासी फतेहपुर बुजुर्ग थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 23.09.2014 को थाना खुर्जा नगर पर सूचना दी कि दिनांक 23.09.2014 को ही जी0टी0 रोड सैन्ट्रल पाॅटरी कस्बा खुर्जा में अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके पिता सुखवीर की टक्कर मारकर मृत्यु कर देना। जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर ज&#

  FOUR YEARS RIGOROUS IMPRISONMENT TO TWO ACCUSED IN HUMAN TRAFFICKING CASE

          The Additional Sessions Judge, Tis Hazari Court has today sentenced four years Rigorous Imprisonment with fine of Rs. 2000/- each to two accused namely Anand Vishwa @ Biswa and Faris Shuja Jalali @ Anup for their involvement in trafficking of a  girl for the purpose of prostitution.   Both were convicted on 07.07.2014 u/s 5 of Immoral Traffic (Prevention) Act, 1956.

It was alleged that the victim was induced by accused Anand Vishwa with a job assurance in Delhi.  Before her arrival in Delhi, a deal was entered between   accused Anand Vishwa @ Biswa and Faris Shuja Jalali @ Anup for her sale at the sum of Rs.40,000/- for the purpose of her commercial sexual exploitation. On false assurance of Anand Vishwa, the said victim came to Delhi on the morning of 13.04.2012. The CBI apprehended both these accused persons from Lajpat Nagar Bus Stand on 13.04.2012 and the victim was rescued. Part payment for the said deal of Rs.9,500/- were also recovered by CBI from the spot.  Both these traffickers were in this profession and Anand Vishwa is also facing trial in another case of rape and commercial sexual exploitation of a child. It was further alleged that accused Anand Vishwa @ Biswa, a trafficker, was involved in trafficking of minor girls for the purpose of prostitution. His modus operandi was that he used to induce the minor girls especially from Darjeeling and other north eastern states with an assurance of providing them suitable jobs in Delhi.

  घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ ,ग्रामीणों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौपा

गुलावठी। गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने पड़ोसी घर में घुसकर घर में मौजूद छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में इमरान पुत्र अकबर अली किराने की दुकान करता है। आरोप है कि शनिवार की दोपहर को इमरान पास मे&

  अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी 03 गिरफ्तार

   दिनांक 28.03.2014 को समय करीब 20.30 बजे क्राईम ब्रांच की स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग केे दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गुलावठी रोड पर नोर्मल पब्लिक स्कूल की खाली पडी बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे है। स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा इस सूच

  16 गायों के साथ 04 गिरफ्तार

Fkkuk ujkSjk iqfyl }kjk x'r o pSafdx ds nkSjku fnukad 18-02-2014 dks le; 17-45 cts xkze t;jkeiqj ls vfHk;qDrx.k 1&rqykjke iq= mny] 2&lsokjke iq= ghjkyky] 3&jghl iq= ckcw 4&vrjflag iq= lq'khy leLr fuoklhx.k pcwrjk] Fkkuk tjhQuxj] tuin cnk;wa] mijksDr vfHk;qDrx.k }kjk 16 xkSoa'kks thfor dks xkMh VkVk&407 o VkVk&409 es jLlh ls dzwjrkiwoZd eqag o iSj ck/kdj dVku gsrq ys tkrs le; fxjrkj fd;k x;k gSA mDr ?kVuk ds lEcU/k es Fkkuk ujkSjk tuin cqyUn'kgj ij eq0v0la0&43 ls 46@2014 /kkjk 3@5d@8 xkSo/k fuokj.k vf/k0 o 3@11 i'kq dzwjrk vf/k0 dk vfHk;ksx iathd`r dj vko;d dk;Zokgh dh tk jgh gSA

  अनिल कुमार सिंह 

  9412429401

  कार चोरी

 Jh ljthr flag iq= Hkwysjke fuoklh dSejkyk Fkkuk nknjh] tuin xkSrecq)uxj us fnukad 18-02-2014 dks Fkkuk xqykoBh] tuin cqyUn'kgj] ij lwpuk nh fd fnukad 17-02-2014 dks fldUnzkckn jksM nsoyh ds ikl ls vKkr pksjks }kjk mldh bZVkst dkj ua0&;w0ih0&16,0,e0&2470 dks pksjh dj ys tkukA mDr ?kVuk ds lEcU/k esa Fkkuk xqykoBh] tuin cqyUn'kgj ij vfHk;ksx iathd`r dj vko';d dk;Zokgh dh tk jgh gSA

  जुआ खेलते 05 लोग गिरफ्तार

Fkkuk [kkuiqj tuin cqyUn'kgj iqfyl }kjk x'r o pSfdax ds nkSjku fnukad 18-02-2014 dks le; 18-40 cts xzke 'ks[kiqj x<ok ls vfHk;qDrx.k 1&lkcqnhu mQZ lkcq[kka iq= ckcw [kka fuoklh eosrh;ku dLck o Fkkuk vkSjaxkckn] tuin cqyUn'kgj 2&v'kksd iq= ekepUn fuoklh ikyh ijrkiqj] Fkkuk [kkuiqj tuin cqyUn'kgj] 3&jktkjke iq= dwMsflag] 4&fot; iq= jkeizlkn 5&pUnzgkl iq= lq[kohj fuoklhx.k xzke 'ks[kiqj x<ok] Fkkuk [kkuiqqj] tuin cqyUn'kgj] dks lkoZtfud LFkku ij rk'k ds iRrs ls gkj thr dh ckth yxkdj tqvka [ksyrs gq, vfHk;qDrx.kks ds dCts ls 52 iRrs rk'k o :i;s 16700@&cjken gksuk lfgr fxjQrkj fd;k x;k gSA mDr ?kVuk ds lEcU/k eas Fkkuk [kkuiqj tuin cqyUn'kgj ij vfHk;ksx iathd`r fd;k x;kA

  ट्रांजिट रिमांड पर सूरत पहुंचा नारायण साईं.

गुजरात पुलिस नारायण साईं को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सूरत पहुंच गई है...आज नारायण साईं को सूरत की कोर्ट में पेश किया जाएगा.....58 दिनों ने फरार चल रहे नारायण साईं को मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के पीपली से गिरफ्तार किया था...गुजरात पुलिस ने नारायण साईं के 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी...जिस पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने नाराë

  बुलंदशहर-एक्सीडेंट में यूवक की मौत

बुलंदशहर-एक्सीडेंट में यूवक की मौत - यूवक जितेन्द्र (२४) पुत्र बच्चू सिंह नि ०-नगला कोशी, थाना महुरा , जिला मथुरा को  खुर्जा बाईपास पर अमन डावे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे यूवक की मोके पर ही मोंत हो गई 

   arrest of three illegal liquor suppliers

With the arrest of three illegal liquor suppliers namely (1) Raju S/o Kesav @ Charan Singh R/o G-7, Sanjay Colony, Okhla Phase-II, Age-22 yrs  (2) Rajudin S/o Rudar R/o A-113/2, Okhla Industrial Area Phase-II, Age-35 yrs  and (3) Lazman Kumar S/o Gheesa Ram, R/o D-79, Gali No. 27 Morband Colony, Badarpur, New Delhi, the staff of Police Stations Badarpur and Okhla Indl. Area have recovered 50 Cartons of illicit liquor. 

            On 30/11/13 SI Baldev Raj along with Ct Sube Singh 3342/SE was on area patrolling on Government Motorcycle No. DL-1SN-5494 in the jurisdiction of PS OIA, New Delhi. At around 12.30 AM when SI Baldev Raj along with Ct Sube Singh reached, opposite Harkesh nagar Government School near Okhla Metro Station. They noticed a speeding white colour Santro car No. DL-2CW-2077 coming towards them, On suspicion they waved hand to stop the car but the Driver of the car after seeing the Police personnel  in uniform try to fled away from the spot and he did not stop the car. On this the above Police personnel chased the car on Government motorcycle.  The car driver left the car at railway line near Okhla Tank and run away towa

  पत्नी को वापस पाने के लिए बना किडनैपर

अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए एक शख्स बन गया किडनैपर ! उस शख्स पर आरोप है की उसन&

   तेजपाल की गिरफ्तारी पर पणजी कोर्ट ने लगाई रोक

यौन उत्पीड़न के आरोपी तरुण तेजपाल गोवा के लिए रवाना हो गए हैं... तेजपाल दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुए हैं... उनके साथ कुछ दोस्त और रिश्तेदार भी हैं... फ्लाइट में तेजपाल के साथ गोवा पुलिस भी मौजूद है... तेजपाल ने कहा कि मैं कानून से नहीं भाग रह हूं, मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं...इससे पहले तेजपाल की गिरफ्तारी के लिए गोवा पुलिस ने कई जगह छापेमारी की... लेकिन तí

   करनाल में महिला ठग गिरफ्तार

करनाल के खानपुर में पुलिस ने एक महिला ठग को गिरफ्तार किया है... महिला सरकारी नौकर

  बुलंदशहर-आधुनिकताकी होड़ में किशोर बने मुजरिम

बुलंदशहर-आधुनिकताकी होड़ में किशोर बने मुजरिम -तीन किशोर १.अमन पुत्र जितेन्द्र नि -गिरधारी नगर बुलंदशहर २. नरेश पुत्र डालचंद नि -गिनोरा शेख थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर ३.शादाब पुत्र बाबु कुरैशी नि -दरियापुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर ने बिभिन्न जगहों पर लूट की बारदतों को अंजाम देते हुए ४२ मोबाइल फोन ,१ शूट्केश,२ फर्जी आईकार्ड (अमर उजाला प्र

  बुलंदशहर-४८७ गोवंश से लदे ९ ट्रक १ शिफ्ट व् १ स्कार्पियो सहित १५ गिरफ्तार व् ६ फरार

बुलंदशहर-४८७ गोवंश से लदे ९ ट्रक १ शिफ्ट  व् १ स्कार्पियो सहित १५ गिरफ्तार व् ६ फरार-थाना कोतवाली देहात ,सिकंदराबाद,डिबाई ,रामघाट व् नरोरा ने अलग-अलग जगहों से तलासी के दौरान भारी मात्रा में गोकशी के लिए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया है . इन लोगों के तार राजिस्थान व् मध्य प्रदेश से जुड़े है   

  बुलंदशहर- कत्ल के गवाह को जान से मारने की जान की सुरक्षा की गुहार - धमकी से गवाह परेशान S.S.P. से लगाई

बुलंदशहर- कत्ल के गवाह को जान से मारने की जान की सुरक्षा की गुहार - धमकी से गवाह परेशान S.S.P. से लगाई-थाना धौलाना जिला हापुर निवासी टोनी पुत्र स्वराज ने एसएसपी बुलंदशहर से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगे है जो की उसके भाई देवेंदर के हत्यारों इकराम व इरफ़ान पुत्र्गन शकरु निवासी मोहल्ला ईर खां थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर से की है जिसकी गवाही दिनांक 

  खुद की सुरक्षा को नवविवाहित जोड़े ने S.S.P.बुलंदशहर से गुहार लगाई

खुद की सुरक्षा को नवविवाहित जोड़े ने S.S.P.बुलंदशहर से गुहार लगाई- थाना बी .बी .नगर के बरकातपुर गाँव की रहने वाली ममता पत्नी अरुण कुमार नि -फूलसिंह गढ़ी थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर ने विक्रम सिंह पुत्र औतार सिंह नि -ककोली थाना बी .बी .नगर से जान का खतरा बताते हुए  S.S.P.बुलंदशहर से सुरक्षा की गुहार लगाई है .

  रुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति दोषी

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति को दोषी करार दिया गया है। गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया। कोर्ट ने दोनों को धारा 302, 203, 201 के तहत दोषी पाया। दोनों की सजा का ऐलान कल होगा। दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया और डासना जेल भेज दिया गया। कोर्ट का फैसला सुनकर तलवार दंपति रो प

  हत्या के तीन आरोपियों को सयाना पुलिस नें गिरफ्तार किया

सयाना पुलिस नें हत्या के तीन आरोपियों को  गिरफ्तार किया है - पुलिस की माने तो थाना सयाना जनपद बुलंदशहर के रानापुर निवासी महिपाल सिंह की रस्सी से गला घोंट कर  हत्या कर दि गई थी,  जिसकी जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और तफतीश शुरु कर दी, तफतीश में तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है . १ गजेन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह नि ० रानापुर थाना स्या

  बहू का हत्यारा ससुर गिरफ्तार , मीडिया के सामने मुकरा

बहू का हत्यारा ससुर गिरफ्तार , मीडिया के सामने मुकरा-थाना सयाना के गाँव खाद मोहनपुर के योगेन्द्र पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी खाद मोहनपुर ने अपनी पुत्रबधूमुख्या आरक्षक  जोनाली बर्देवरी S.S.B.को १५.११.१३ को चुनरी से गला घोंट कर गन्ने के खेत में मार दिया था . जोनाली का  पति B.S.F में  आरक्षक है  जिसकी १-१/२ वरस पहले देहली से शादी हुई थी .जोनाली के गाँव आने से घ&

  दोस्त पर लगा दोस्त की हत्या का आरोप

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में  एक युवक को ईंटों से पीट  पीट कर मौत के घात उतार  दिया  गया.. युवक के  परिजनो ने हत्या का आरोप उसी के दोस्तों पर  लगाया है..  परिजनो कि  शिकायत पर पुलिस ने  मृतक के ही दो दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले कि जाँच शुरू कर दी है । आपको बता दे की आज सुबह गाज़ियाबाद में ही भाई ने भाई का क़त्ल कर दिया था ! यानि दोस्ती और रिश्ते दो&#

  फरीदाबाद में पुलिस कि प्रताड़ना से तंग आकर यूवक आत्म हत्या कि परिजोनो ने रोड जाम किया

सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर आज फिर एक आरोप लगा है फरीदाबाद पुलिस ने इतना परेशान किया कि युवक ने अपने आप को आग लगा कर आत्महत्या कर ली.यही नहीं पुलिस ने मृतक युवक के परिजनो को जम कर लताड़ा।मृतक के परिजनो का आरोप है की पुलिस ने मृतक राहुल की बाइक दो दिन पहले जब्त कर ली थी और इसे छोड़ने कि एवज में राहुल से दो हजार रुपये ले लिए थ

  CBI FILES A CHARGE SHEET AGAINST FOUR THEN PUBLIC SERVANTS AND AN MD OF BANGALORE BASED FIRM FOR COMMITTING ALLEGED ILLEGALITIES IN THE EXPORT OF IRON ORE FROM BELEKARI PORT IN KARNATAKA

           The Central Bureau of Investigation has filed a charge sheet in the CBI Special Court, Bangalore against the then Deputy Port Conservator, Belekeri Port, Karwar; then Port Officer, Karwar Port; the then Asstt. Conservator of Forests, Ankola Sub Division, Karwar; the then Range Forest Range Officer, Ankola; MD of a Bangalore based Mining Industries and his firm U/s 120-B r/w 409, 420 IPC, U/s 13(2) r/w 13(1) (c) & (d) of the PC Act-1988 in a case related to alleged illegalities in the export of iron ore from Belekari Port in Karnataka.

            It was alleged that the accused persons had conspired with each other in the matter of exporting 34555.06-MT of iron ore from Belekeri Port which was seized by the Forest Department of Karnataka Government and handed over to the Port authorities for safe custody, by violating the orders of Honble High Court of Karnataka, Bangalore.

The case was registered by CBI 13.09.2012 on the directions of Honble Supreme Court of India in WP(Civil) 562 of 2009 and other connected matters to investigate into the illegalities committed by various persons

  आशिक ने ख़ुदकुशी कर अपनी जीवन लीला ख़त्म की

ज़ात-बिरादरी का भेद-भाव और ऊँच-नीच जैसी रुढ़िवादी सोच के चलते अपनी प्रेमिका को हासिल करने में नाकाम रहे एक आशिक ने ख़ुदकुशी कर अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली.. मामला गाज़ियाबाद के सिहानिगेट थाना क्षेत्र  का है.. यहाँ लोहिया नगर इलाके में रह रहे अनिल नाम के नौजवान का शव उसके कमरे मे&#

 
  नरेला में पुलिस पर पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल
  ओजस्वी पार्टी का दिल्ली जनता पार्टी के साथ भी गठबन्धन
  कैन्टर सहित 30 गोबंशो को ले जाते 3 गिरफ्तार
  284 पेटी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार |
  सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
  बंदूक की नोंक पर लूटी कार
  नाले में बहता मिला शव
  झुंझुनू जिले के सभी विद्यालयों में भी होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
  पुलिस अधिकारी का बेटा एमपी से गिरफ्तार
  नाइजीरियन ड्रग तस्करी में धरा
  महिलाओं को सिखायेंगे आत्मरक्षा के गुर :- बस्सी
  पांच फर्जी पत्रकार ब्लेकमेलिंग करते हुए धरे गए.
  CBI ARRESTS A GENERAL MANAGER OF UNITED BANK OF INDIA IN A CASE RELATING TO AN ALLEGED LOSS OF RS. 9.44 CRORES (APPROX) TO BANK
  बलात्कार पीड़िता काट रही दर दर की ठोकर
  हथियार व् e रिक्शा सहित हत्यारा गिरफ्तार
  स्विफ्ट डिजायर गाडी मे अवैध शराब ले जाते 03 गिरफ्तार |
  महिला सुरक्षा पर मुख्य मंत्री का संज्ञान |
  हत्या मे प्रयुक्त वैगनआर कार सहित 02 अभियुक्त अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार |
  कैन्टर सहित 21 को ले जाते 2 गिरफ्तार
  महिला से लुटे चार लाख रूपये
  बाप-बेटे के हत्यारे हुए गिरफ्तार
  टेक्नीशियन ने की ख़ुदकुशी
  आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब
  नशे के लिए किया एटीएम तोड़ने का प्रयास
  सेन्ट्रो कार म अवैध शराब ले जाते 2 गिरफ्तार
  अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार
  नाबालिग छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़
  मोटर साईकिल चोरी |
  नोटरी दस्तावेज डीलर ने खुद को गोली मारी
  उप-निरीक्षक के बेटे का शव कार में मिला
 
Back