:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
06/12/2014   सड़क हादसे में हुई दो की मौत
 

- वापस घर जाते समय हुए थे हादसे का शिकार
- सड़क किनारे बने पिलर से जा टकराये थे


नई दिल्ली। सोनिया विहार इलाके में एक सड़क दुर्घटना ने दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक अपना काम निपटा कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे उनकी बाइक सड़क किनारे बने एक पिलर से जा टकराई और दोनों को गंभीर चोट लगी थी जिस वजह से दोनों की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान हेमंत (26) और यामीन (27) के रूप में हुई है। हेमंत वेलकम में जे ब्लॉक, 6/95, में अपने परिवार के साथ रहता था उसके परिवार  में पत्नी आशा (23) दो बेटे लक्षित (3) और परीक्षित (1) है। उसकी कटारिया टेंट हाउस के नाम से जे ब्लॉक में ही टेंट की दुकान थी। यामीन इसी दुकान पर काम करता था और उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था।  शुक्रवार को हेमंत ने सोनिया विहार इलाके में एक शादी में टेंट लगाने का काम लिया हुआ था।  जहां पर वह शुक्रवार दोपहर से ही व्यस्त था। शादी ख़त्म होने के बाद हेमंत और यामीन एक बाइक पर सवार होका घर लौट रहे थे अचानक उनकी बाइक सड़क के किनारे बने एक पिलर से जा टकराई जिस वजह से दोनों को गंभीर चोट आई थी। दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  गौरतलब है हेमंत की आखरी बार शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने भाई हनी से बात हुई थी हनी ने उससे जल्दी घर वापस आने के लिए बोला था तो हेमंत ने कहा था कि काम निपटा कर आ रहा हूँ। हेमंत का इन्तजार आकर रहे परिवार के लोगों को करीब 2.30 बजे पुलिस ने फ़ोन करके उसके एक्सीडेंट की सुचना दी जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तब तक दोनों घायलों की मौत हो चुकी थी। पोस्टरमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

Back