:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
12/12/2014   बुलंदशहर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरु
 

कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में मेरठ मण्डल के आयुक्त श्री भूपेन्द्र सिंह ने जनपद में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत रोल प्रेक्षक के रूप में मतदाता सूचियों के कार्य का सत्यापन करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों में यदि कोई त्रुटि है तो समय रहते हुए उसका सुधार कर लिया जाये। यदि गम्भीर त्रुटियाॅ पायी गयी तो इसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार होगें। उन्होनें विधानसभावार मतदाता सूचियों का सत्यापन करते हुए कहा कि छोटी-छोटी त्रुटियां है इनको दूर कर लिया जाये। उन्होनें कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन मण्डल में आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी प्रगति पर नही आ पाया है। अतः सभी जागरूक नागरिक अपना आधार कार्ड बनवायें और यदि कोई इस कार्य में कठिनाई या समस्या आती है तो जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर उसको दूर करा लिया जाये। उन्होनें विधान सभावार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति बी.चन्द्रकला ने इस कार्य से संबंधित अधिकारियों से कहा कि व्यापक स्तर पर यदि गडबडियाॅ पायी गयी तो ऐसे अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें रोल प्रेक्षक को पुनरीक्षण के कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस, समाजवादी पार्टी, एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाता सूचियों के संबंध में अपने सुझाव एवं समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। इस बैठक का संचालन श्री आर.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया।


Back