:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
13/07/2013  
साधू-संत कन्या भ्रूण हत्या के खिळाफ एक हुए.
 

दिल्ली के श्री शनिधाम मे बेटी बचाओ अभियान मे सम्मिलित हूए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा]महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद जी महाराज] महामंडलेश्वर केलाशानंद ब्रहमचारी जी महाराज] महामंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज] के अलावा हजारों लोगों ने दाती कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस के मौके पर बेटी बचाओ देश बढ़ाओ अभियान चलाने का संकल्प लिया।


दिल्ली के असोला-फतेहपुर बेरी स्थित श्री शनिधाम के पीठाधीश्वर दाती महाराज के जन्मदिवस पर प्रमुख साधू-संतों ने कन्या भ्रूण संरक्षण के लिए शपथ ली। साधू-संतों ने लोगों से आह्वान किया कि देश बचाने के लिए बेटी बचाना जरूरी है। इस मौके पर दाती महाराज ने कहा कि सभी लोग मां, बहन, पत्नी चाहते हैं पर बेटी क्यों नहीं चाहते। बेटी होगी तभी मां, बहन और पत्नी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शनिधाम ट्रस्ट की तरफ से समाज की निराश्रित, बेसहारा और गरीब छात्राओं को शिक्षित करके समाज तथा राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इससे उन्हें समाज में सिर ऊंचा करके जीने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में 15 साल से बेटी बचाओ अभियान शनिधाम ट्रस्ट की तरफ से चलाया जा रहा है।


शनिधाम ट्रस्ट की तरफ से हर साल शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज के जन्मदिवस को कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के संत, समाजसेवी, राजनेता, बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। ज्ञात रहे कि शनिधाम ट्रस्ट पिछले 15 सालों से महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वरोजगार, दाती गरीब कार्ड योजना, दाती सुमंगला योजना, दाती संकटमोचन योजना आदि कर्ई योजनाओं को संचालित कर रहा है जिससे समाज में महिलाओं को बल मिले और वे सशक्त हो समाज में अपना पूरा योगदान दे सकें। 

दिल्ली के असोला में स्थित श्री शनिधाम में आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर, आचार्य, साधु-संत आदि कन्या भ्रूण संरक्षण के लिए शपथ लेंगे व बड़े पैमाने पर देशभर में जनजागरण चलाएंगे। कन्या भ्रूण बचाओ, देश बचाओ, सृष्टि बचाओ अभियान को लेकर शनिधाम ट्रस्ट 15 साल से प्रयासरत है। इस अभियान को समाज के सभी तबकों से समर्थन मिल रहा है। इस अवसर आश्वासन बालग्राम आलावास सोजत पाली राजस्थान के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस स्कूल में दाती महाराज की प्रेरणा से गरीब और असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा-दीक्षा दी जाती है। इस समय स्कूल में एक हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 


Click here for more interviews 
Back