:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
01/08/2013  
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. आयुषि मैहता
 

प्रतिभा है तो छोटी उम्र में भी वो मुकाम हासिल हो जाता है, जिसे पाने के लिए लोग ताजिंदगी तरसते रहते हैं 4 रीयल न्यूज के सीईओ यश मैहता की लाडली नन्ही परी आयुषि मैहता ने अपनी प्रतिभा से वो मुकाम हासिल किया है जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले ऊंगली दबा ले न्यूज चैनलों की दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहे 4 रीयल न्यूज चैनल की चाइल्ड एंकर आयुषि मैहता ने अपनी काबिलियत के दम पर बड़े बड़ों से अपना लोहा मनवाया है

आयुषि की इस काबिलियत को पिछले दिनों सम्मानित किया गया देश की राजधानी दिल्ली में. मौका था प्रयत्न संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम होनहारों को सम्मान का.

दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 जुलाई को  प्रयत्न संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम होनहारों को सम्मान की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि 4 रीयल न्यूज की चाइल्ड एंकर आयुषि मैहता को सर्वश्रेष्ठ एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया. आयुषि मैहता को 4 रीयल न्यूज के कार्यक्रम  TEL ME WHY की बेहतरीन एंकरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एंकर के खिताब से सम्मानित किया गया. 4 रीयल न्यूज के सीईओ यश मैहता की होनहार बेटी आयुषि मैहता इस कार्यक्रम की चाइल्ड एंकर हैं, आयुषि की एंकरिंग की खासियत ये है कि वो दूसरे एंकरों की तरह टीपी पढ़कर या किसी दूसरे का लिखा हुआ कैमरे के सामने नहीं पढ़तीं. कार्यक्रम से संबंधित बातों और अपने विचारों को वो खुद ही अपनी समझ से दर्शकों के सामने रखती हैं.

मुख्यमंत्री के हाथों सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एंकर का सम्मान पाकर आयुषि भी गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. आयुषि को मिले इस सम्मान ने एकबार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा के लिए उम्र से बड़ा होना जरूरी नहीं है. अगर कोई काबिल है तो छोटी उम्र में भी कामयाबियों का बड़ा आसमान छू सकता है. सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एंकर से सम्मानित आयुषि मैहता ने दुनिया को और अपने हमउम्र को ये संदेश दिया है कि अपने ख्वाबों को हासिल करना नामुमकिन नहीं है. शर्त बस इतनी कि अपने ख्वाबों को पाने के लिए लगन और हौसला होना चाहिए. आयुषि मैहता ने सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एंकर का खिताब हासिल कर साबित कर दिया कि अपनी मेहनत के बूते अपनी मंजिल पाई जा सकती है. हालांकि आयुषि मुख्यमंत्री के हाथों इस सम्मान को पाकर खुश जरूर हैं, लेकिन इसे वो अंतिम पड़ाव नहीं मानती. आयुषि की ख्वाहिश इस खुले आसमान में अपनी उड़ान और ऊंची करने की है, ताकि उनकी परवाज को और पहचान मिल सके. वो अपनी पहचान न सिर्फ एक अच्छे एंकर के तौर पर बनाना चाहती हैं, बल्कि बड़े होकर वो एक बेहतर इंसान के रूप में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. बच्चों के लिए मिसाल बन चुकी आयुषि मैहता को सम्मानित करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो एंकरिंग के क्षेत्र में कैसे आईं तो इसका जो जवाब उन्होंने दिया, आयुषि मैहता ने कहा कि जब वो बहुत छोटी थी तभी से अपने पिता यश मैहता को रिपोर्टिंग करते देख रही थी. उसी समय से उसके मन में एंकर बनने का सपना पलने लगा था. और आगे चलकर उसने अपने सपने को साकार करने में सफलता भी हासिल की   

प्रयत्न द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम  होनहारों को सम्मान 4 रीयल न्यूज के लिए दोहरी खुशी लेकर आया. एक तरफ जहां चैनल की चाइल्ड एंकर आयुषि मैहता को सर्वश्रेष्ठ एंकर के खिताब से सम्मानित किया गया वहीं 4 रीयल न्यूज के सीईओ यश मैहता भी कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. यश मैहता ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. प्रयत्न द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली समेत और भी कई गणमान्य और महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे. प्रयत्न के इस कार्यक्रम होनहारों को सम्मान में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कुछ बच्चों को भी सम्मानित किया गया.   

Click here for more interviews 
Back