:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
06/08/2013  
जलज श्रीवास्तव ने ली पालिका परिषद् अध्यक्ष पद की शपथ
 

नई दिल्ली 5 अगस्त 2013- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने आज पालिका परिषद् - अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की । दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं पालिका परिषद् की पीठासीन अधिकारी - श्रीमती शीला दीक्षित ने पालिका परिषद् मुख्यालय पालिका केन्द्र में श्री जलज श्रीवास्तव को भारत के संविधान के प्रति विश्वास और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई ।

श्री जलज श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के एजीएमयू काडर के अधिकारी है । केन्द्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के परामर्श से श्री जलज श्रीवास्तव  को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया है । इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 25 जुलाई, 2013 को एक अधिसूचना जारी की है । 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् का अध्यक्ष पद ग्रहण करने से पूर्व श्री जलज श्रीवास्तव अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन में प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे । इससे पूर्व  श्री जलज श्रीवास्तव केन्द्र सरकार, अरूणाचल प्रदेश, गोआ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य कर चुके है । दिल्ली सरकार में इन्होंने व्यापार एवं कर विभाग, परिवहन, उद्योग और एम.आर.टी.एस. जैसे विभागों में कार्य किया है । इनके कार्यकाल में इन विभागों ने नए कीर्तिमानों के साथ उच्च स्तर का विकास भी किया ।
आज ही नव-नियुक्त पालिका परिषद् अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने पालिका परिषद् के चार नवनामांकित सदस्यों को भी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई । इनमें दो आधिकारीक सदस्य है - शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सुयक्त सचिव, श्री धर्मेंद्र और दिल्ली की मुख्यमंत्री की अतिरिक्त सचिव, सुश्री नीला मोहनन है । दो गैर - सरकारी सदस्य श्री आई.ए.सिदद्की और श्री सूका राम को भी आज पालिका परिषद् सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई । इनका नामकंन केन्द्रीय सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 9 जुलाई, 2013 को जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार पालिका परिषद् के नमांकित सदस्यों के रूप में किया गया है ।

Click here for more interviews 
Back