:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
21/08/2013  
टुंडा उगल रहा है कई राज...4 दिन पुलिस रिमांड पर..
 

जेहाद के नाम पर आतंकवाद की नई फौज तैयार करने वाला लश्कर आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा एक बार फिर से 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है...लेकिन अब तक उसने जो जानकारियां दिल्ली पुलिस को दी है...उससे पुलिस भी हैरत में है...टुंडा के मुताबिक भारत में जाली नोटों के अवैध कारोबार के पीछे ISI का हाथ है...और जाली नोटों की खेप खुद ISI का ब्रिगेडियर इकबाल काना पहुंचाता है...

अब्दुल करीम टुंडा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं....अब तक की जांच के दौरान टुंडा ने इस बात को तो कबूला ही था कि वो जाली नोटों का कारोबार संभालता था....और आईएसआई का ब्रिगेडियर इकबाल काना तक जाली नोट पहुंचाता हैं... जाली नोटों के कारोबार में इकबाल काना सीधे तौर पर तो हसन नाम के शख्स के साथ डील करता था... इस काम के लिए टुंडा के घर का इस्तेमाल किया जाता था... टुंडा ने इस बात का भी खुलासा किया कि पाकिस्तान के दो शहर इस्लामाबाद और पेशावर में जाली भारतीय करेंसी तैयार की जाती थी...

 दिल्ली पुलिस से अब तक की पूछताछ में टुंडा ने बताया कि वो इकबाल काना के साथ मिलकर इंडोपाक ट्रैड मर्चेंट्स एसोसिएशन के लोगों से आईएसआई के नाम पर उगाही भी करता था...इस बात को लेकर साल 2012 में आईएसआई ने टुंडा के घर में तलाशी भी ली थी...और इसी दौरान उन्हें उसके घर से 9 करोड़ पचास लाख रुपये भी बरामद हुए थे....इसके बाद आईएसआई ने उसे डिटेन भी किया था.....हालांकि बाद में ये वायदा करने के बाद की वो आईएसआई के नाम पर कोई उगाही नहीं करेगा उसे आईएसआई ने छोड़ भी दिया था.....

 तीन दिनों की पुलिस रिमांड में टुंडा ने कई सनसनी खेज खुलासे किए है...ऐसे में कोर्ट से 4 दिन की रिमांड और मिलने से पुलिस उन चेहरों तक पहुंचने की कोशिश करेगी...जो भारत में टुंडा के लिए काम करते है...और भारत में आतंक की खेती को सींचने में सकी मदद करते है...

Click here for more interviews 
Back