:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
23/08/2013  
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण मंत्री का लोगों से केन्‍द्र सरकार की वि‍भि‍न्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान
 

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने दि‍ल्‍ली की मुख्‍यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षि‍त की उपस्‍थि‍ति‍में 200 बि‍स्‍तरों वाले अम्‍बेडर नगर अस्‍पताल का कल नई दि‍ल्‍ली में शि‍लान्‍यास कि‍या।

 इस अवसर पर आयोजि‍त समारोह को सम्‍बोधि‍त करते हुए श्री आजाद ने कहा कि‍केन्‍द्र सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की जा रही हैं, जि‍नका क्रि‍यान्‍वयन राज्‍य सरकारों द्वारा कि‍या जा रहा है। जननी शि‍शु सुरक्षा कार्यक्रम इन कार्यक्रमों में से एक है। इस योजना के तहत गर्भवती महि‍लाओं को मुफ्त दवाओं और उपभोज्‍य, नि:‍शुक्‍ल नि‍दान, आवश्‍यकता पड़ने पर मुफ्त रक्‍त उपलब्‍ध कराने के अलावा उन्‍हें सामान्‍य प्रसव के दौरान तीन दि‍नों तक मुफ्त आहार और शल्‍य चि‍कि‍त्‍सा की स्‍थि‍ति‍में सात दि‍नों तक मुफ्त आहार प्रदान करने की व्‍यवस्‍था है। इस पहल के तहत घर से स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान तक और वापस घर लाने के लि‍ए मुफ्त परि‍वहन सुवि‍धा प्रदान की जाती है। इसी तरह सभी बीमार नवजातों को भी जन्‍म के बाद 30 दि‍नों तक जन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में इलाज की सुवि‍धा प्राप्‍त है। 

श्री आजाद ने कहा कि‍जननी शि‍शु सुरक्षा कार्यक्रम के जरि‍ए प्रति‍वर्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ से ज्‍यादा गर्भवती महि‍लाओं और नवजात शि‍शुओं को लाभ मि‍लने का अनुमान है। बच्‍चों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच से संबंधि‍त राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की शुरूआत 6 फरवरी, 2013 को की गई। यह कार्यक्रम जन्‍म से 18 वर्ष तक के सभी बच्‍चों के सार्वभौमि‍क स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लि‍ए है, जि‍समें उनके वि‍कार, रोग, न्‍यूनता तथा वि‍कलांगता की जांच की जाती है। इस कार्यक्रम के दायरे में देशभर के 27 करोड़ बच्‍चों को लाया जाएगा, जि‍समें 17 करोड़ स्‍कूली बच्‍चे होंगे। 

मंत्री महोदय ने कहा कि‍उनके मंत्रालय ने 27 राज्‍यों में दूरदर्शन के 30 क्षेत्रीय केन्‍द्रों और आकाशवाणी के 29 स्‍टेशनों के जरि‍ए स्‍वस्‍थ भारत नामक स्‍वास्‍थ्‍य पत्रि‍का कार्यक्रम शुरू कि‍या गया है। आधे घंटे का यह कार्यक्रम मुख्‍य समय में सप्‍ताह में पांच दि‍न क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारि‍त कि‍या जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधि‍त वि‍षयों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करना है। 

Click here for more interviews 
Back