:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
06/11/2013  
गुडग़ांव गोल्फ खेल के एक बड़े केन्द्र के रूप में उभर रहा है.- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि गुडग़ांव गोल्फ खेल के एक बड़े केन्द्र के रूप में उभर रहा है। गुडग़ांव में श्टेक सोल्यूशंस इंडिया गोल्फ अवार्ड्स कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में 9 गोल्फ कोर्स हैं और देश में इतने अधिक गोल्फ कोर्सों वाला यह एकमात्र जिला है।

पिछले वर्ष विश्व के विभिन्न हिस्सों से हजारों गोल्फ टूरिस्ट गुडग़ांव में  खेलने आए। गुडग़ांव में  खेलने आए और यहां आने वाले खिलाडिय़ों में हर वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के उन अग्रणी रायों में शामिल है, जहां पर गोल्फ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है और अब हरियाणा गोल्फ खिलाडिय़ों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है। हरियाणा पर्यटन विभाग की गोल्फ खेल को और अधिक बढ़ावा देने की योजना है। पंचकुला गोल्फ कोर्स, मानेसर में 9-होल कोर्स गोल्फ सुविधा, अरावली गोल्फ कोर्स को अपग्रेड किया गया है तथा करनाल के मधुबन में भी गोल्फ खेलने की सुविधा शुरू की गई है।

श्री हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा एक स्पोर्टस पावर के रूप में उभर रहा है और प्रदेश की नई खेल नीति का देश के कई राय अनुकरण कर रहे हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि लंदन ओलम्पिक-2012 में भारत द्वारा जीते गए च पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता को 5 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को झ् करोड़ रूपए तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रूपए की नकद राशि इनाम के रूप में देने की घोषणा की है। ओलम्पिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों के लिए राय सरकार ने पदक लाओ-पद पाओं  की योजना लागू की है।

मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने गोल्फर जे.सी. ग्रेवाल तथा नोनिता लाल को बैस्ट टीचिंग प्रो अवार्ड से सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने हीरो मोटो गु्रप के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल को गोल्फ खेल को बढ़ावा देने वाला श्रेष्ठ कॉरपोरेट के अवार्ड से सम्मानित किया। मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने मैकलोड रसल के आदित्य खेतान, पारले के विजय चौहान तथा एचएसबीसी के पुनीत चड्ढा को श्रेष्ठ गोल्फिंग सीईओ के अवार्ड से सम्मानित किया। पापा सीजे को बैस्ट कॉमेडी गोल्फर का अवार्ड दिया गया। रशीद खान को बैस्ट अपकमिंग मेल गोल्फ प्लेयर, वाणी कपूर को बैस्ट अपकमिंग फीमेल प्लेयर, अनिरबन लहिरी तथा शर्मिला निकोलेट को ओडी पीपल्स ट्टवाईस अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शिव भाटिया, उपायुक्त शेखर विद्यार्थी, संयुक्त पुलिस आयुक्त महेश्वर दयाल, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम डा. सतेन्द्र दूहन, गोल्फिंग इंडियन डॉट कॉम से शैली चौपड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Click here for more interviews 
Back