:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
08/11/2013  
पत्रकार आर के गांधी के सवालों से बौखलाए रामदेव, पत्रकार को बताया दिग्विजय का दूत
 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाबा रामदेव 3 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता अभियान का शंखनाद करने तो पहुँचे..लेकिन जागरूकता अभियान की आड़ में वो प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर बरसते नजर आए..उन्होंने भ्रष्टाचार में डूबी सरकार पर तंज कसे.. रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में जब एक पत्रकार ने तमाम भ्रष्टाचार की बातों के बीच बाबा रामदेव से उनके दो ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट और दिव्य योग मंदिर का टर्नओवर और बाबा द्वारा टैक्स भरे जाने से संबंधित सवाल किया तो बाबा की भौंहे तन गई. उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा उस पत्रकार को भेजे जाने की बात कहकर अपना बचाव करते नजर आए..उन्होंने उस पत्रकार पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या तुम्हें दिग्विजय सिंह ने भेजा है..

बाबा रामदेव छत्तीसगढ़ मतदाताओं को को जागरूक करने तो पहुँचे हैं..लेकिन जब उनके ट्रस्ट के आय-व्यय और टैक्स भरे जाने को लेकर एक पत्रकार सवाल कर रहा था तो वो अपनी वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों की बात कहकर उस पत्रकार की अनभिज्ञता पर सवाल उठाने लगे..यहीं नहीं बाबा प्रेस कांफ्रेस के दौरान अपनी बातों पर अपने समर्थकों से ताली बजवाते नजर आए..जबकि प्रेस कांफ्रेस सिर्फ पत्रकारों के लिए था..लेकिन बाबा अपने समर्थकों के साथ कांफ्रेस हाल में पहुँचे..


बाबा के दो ट्रस्ट पतांजलि योगपीठ ट्रस्ट और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट उत्तराखंड के हरिद्वार में करीब 1000 एकड़ जमीन पर बने हुए हैं..2010 में इन दोनों ट्रस्ट का टर्नओवर करीब 1100 करोड़ आंका गया..लेकिन अब भी इन ट्रस्ट का सही सही टर्नओवर सामने नहीं आया है..जब बाबा से इसी पर सवाल किया गया तो भ्रष्टाचार की इबारत में गढ़ी केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर बात करने वाले बाबा कुछ देर के लिए खामोश हो जाते हैं..और उलटा उस पत्रकार को ही दिग्विजय का दूत बताते हुए पल्ला झाड़ते नजर आते हैं..

इन सबके बीच योगगुरू ने मोदी राग अलापते हुए भारत में सत्ता परिवर्तन को जरूरी बताया..उन्होंने कहा कि राहुल के आगे सरकार सरेंडर हैं..उनके सामने किसी की नहीं चल रही..मैडम का शाहजदा देश की संसदीय प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है..देश की सत्ता मां और उनका शाहजदा चला रहा हैं..10 जनपथ राजनीति के दलालों का अड्डा हो गया है..अभी लालू का जो हश्र हुआ है..वही हश्र नेहरू गाँधी परिवार का होगा..एक हजार साल में मुगल-अग्रेजों ने जितना देश को लूटा..उतना कांग्रेस ने पिछले 67 सालों में देश को लुटा है.. ये खानदानी लुटेरे हैं..बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खरीखोटी सुनाई।

रामदेव ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा..उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे नामर्द है..बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके..उन्होंने एक तरह से अपना एक्टिज पोल नतीजा बताते हुए विभिन्न दलों को मिलने वाली सीटों की संख्या भी बताई।बाबा रामदेव के मुताबिक कांग्रेस 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 100 सीट पर सिमट जाएगी।औऱ एनडीए और भाजपा  को 300 सीटें मिल जाएगी.. उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत बदतर हो जाएगी..कांग्रेस के पाप का घड़ा भर गया है..रामदेव ने हाल ही में लंदन स्थित हीथ्रो हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने को लेकर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें आतंकवादी बताकर विदेश में फंसाने के लिए साजिश रची थी..बहरहाल बाबा रामदेव के ये बोल है..जो बोलना चाहता थे..लेकिन जो पत्रकार उनसे उनके ट्रस्ट के बारे में जानना चाह रहा था..उसके बारे में सीधा सा जवाब न देकर उस पत्रकार की निष्पक्षता पर बाबा ने सवाल खड़े कर दिए.

Click here for more interviews 
Back