:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
10/11/2013  
प्रधानमंत्री को झूठ बोलना शोभा नहीं देता : भाजपा
 

रायपुर, 9 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, यशवंत जैन ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा आज रायपुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाये गये आरोपों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ताद्वय ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह भाषण वास्तव में भ्रामक है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।

 छत्तीसगढ़ की जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली। रमन सरकार पर प्रधानमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रवक्ता द्वय ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा नक्सल हिंसा के मुद्दे पर राज्य सरकार पर लापवाही का आरोप लगाना किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत नहीं है क्योंकि नक्सल समस्या अकेले छत्तीसगढ़ की नहीं बल्कि देश के कई राज्यों की समस्या है। यह राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है, लेकिन इसके बावजूद केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने आज तक इस समस्या के निराकरण के लिए कोई राष्ट्रीय नीति नहीं बनाई। कांग्रेस के लिए नक्सलवाद केवल वोट बटोरने का मुद्दा है। अफसोस यही है कि हमेशा मौन रहने वाले मनमोहन सिंह भी नक्सल मुद्दे पर राजनीति करने से बाज नहीं आये। 

भाजपा  प्रवक्ताद्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को झूठ बोलना शोभा नहीं देता। डॉ. मनमोहन सिंह ने एम्स को अपनी उपलब्धि बता दिया जबकि छत्तीसगढ़ को यह सौगात अटलजी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए श्रीमती सुषमा स्वराज ने दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सफलता का श्रेय केन्द्र के 90 प्रतिशत आबंटन को दिये जाने की बात भ्रामक है क्योंकि केन्द्र से जो भी राशि मिलती है उस पर वास्तव में राज्य का ही अधिकार होता है यह राज्य की जनता का ही पैसा है जिसका सदुपयोग करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पीडीएस का एक ऐसा मॉडल राज्य में बनाया जिसकी तारीफ स्वयं केन्द्र के ही कई मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने भी की है। कई राज्यों के जिनमें कांग्रेस शासित राज्य भी शामिल है, वहां के मंत्री और अधिकारी छत्तीसगढ़ आकर यहां के पीडीएस का अध्ययन करने के बाद सार्वजनिक रूप से इसकी प्रशंसा करके गये हैं।
प्रवक्ताद्वय ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के पीडीएस के लिए केन्द्र से राशि दिये जाने की बात कहते हैं, तो उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह पैसा केन्द्र सरकार कहां से लाती है? क्या यह पैसा अमेरिका से आता है? क्या केन्द्र सरकार देश के अन्य राज्यों को पीडीएस के लिए राशि मुहैया नहीं करा रही है? वह जिन राज्यों को इसके लिए राशि देती है, वहीं का पीडीएस असफल और बदनाम क्यूं है? क्यूं चावल का एक दाना भी देश के अन्य हिस्सों में नहीं मिल पा रहा है। मनमोहन शासन में देश के अन्य हिस्सों में भूख से मौत क्यूं होती है? किसान आत्महत्या क्यूं कर रहे हैं। वास्तव में  प्रधानमंत्री का आज का भाषण छत्तीसगढ़ के संदर्भ में अत्यंत भ्रामक है। जनता कांग्रेस के शब्दों के मायाजाल में नहीं फंसने वाली। उसने राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। कांग्रेसी कितना ही विलाप करते रहे जनता उन्हें मौका नहीं देने वाली।

Click here for more interviews 
Back