:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
10/11/2013  
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए हुई हाफ मैराथन
 

मुख्य चुनाव अधिकारी व ज़िला चुनाव कार्यालय, मध्य दिल्ली के सौजन्य से हाफ मैराथन का सफल आयोज़न किया गया. हाफ मैराथन का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम, दिल्ली गेट से प्रारंभ हो कर इंदिरा गाँधी महिला तक्निकी विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट तक किया गया था,

जिसके समापन पर विजेताओं को पुरष्कार स्वरुप ट्राफियां प्रदान की गयीं. इस हाफ मैराथन में स्कूल-कॉलेज छात्र-छात्रा, आँगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, महिला व वाल विकास बिभाग, शिक्षा विभाग, जी.आर.सी., सी.डी.वोलेंटीयर्स, बी.एल.ओ. व सीनियर सिटीजन सहित मध्य जिला में नियुक्त चुनाव अधिकारिओं/कर्मचारिओं ने भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में वोट/ मतदान करने के लिए मध्य जिला के मतदाताओं को प्रोत्साहित करना और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था. गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग व मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दिशा निर्देश में सभी जिला चुनाव कार्यालयों द्वारा राजधानी दिल्ली के बिभिन्न इलाकों में तमाम तरह के चुनाव जागरूकता अभियान चलाये जा रहें है. इन अभियानों में स्थानीय जनता, युवा मतदाताओं, कॉलेज के छात्र- छात्राओं, महिलाओं, बिजुर्गों की बड़ी पैमाने पर भागीदारी हो रही है. ज़िला चुनाव कार्यालय, मध्य दिल्ली के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए आयोजित इस हाफ मैराथन में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय देव, जिला चुनाव अधिकारी सुश्री डॉ. आशिमा जैन के अलावा लगभग 5 हज़ार लोगों ने सिरकत की.

मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय देव ने आज इस अवसर पर कहा कि चुनाव जागरूकता अभियानों में लोगों की बड़े पैमाने पर होने वाली भागीदारी से यह प्रतीत हो रह है कि इस बार  के चुनाव में काफी संख्या में वोट डाले जायेंगें और पिछले चुनावों के मुकाबले में इस बार वोट प्रतिशत में भी इजाफा होने की उम्मीद है. आज के इस हाफ मैराथन की विशेष बात यह रही कि राजधानी के सौ साल से ज्यादा उम्र के करीब आधा दर्जन मतदाताओं ने भी इसमें भाग लिया. श्री विजय देव ने इस अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों को सम्मान चिन्ह व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि इन बुजुगों से हमे काफी प्रेरणा मिलती है. खासकर इस उम्र में भी लोकतंत्र को मजबूत करने व वोट डालने की इनका जज्बा युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत बना रहेगा. श्री देव ने मैराथन ने सिरकत करने वाले लोगों से अपील किया कि अपने परिवार, दोस्तों और पडोसीयों को भी अधिक से अधिक संख्या में वोट करने का यह पैगाम पहुंचाएं और राजधानी में होने वाले चुनाव में इस बार ज्यादा मतदान प्रतिशत का रिकार्ड बनाये.

  इस अवसर पर ज़िला  चुनाव अधिकारी सुश्री आशिमा जैन ने हाफ मैराथन में शामिल सभी लोगों, युवा, महिलाओं, बुजर्गों, अधिकारिओ/कर्मचारियों को आवश्यक मतदान करने के लिए शपथ दिलायी और कहा कि मतदान के अधिकार का प्रयोग हर हाल में होनी चाहिए. मतदान करना हमारा आधिकार ही नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है. देश, राज्य और लोगों के विकास के लिए चुनाव में लोगों की भागीदारी परम आवस्यक  है. इस दौरान स्लोगन, दिल में है दिल्ली, वोट करेंगें, मेरा वोट, मेरा अधिकार, मेरा भविष्य, आदि का ब्यापक रूप से प्रचार व इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने करे लिए प्रेरित किया जा सके और वोट प्रतिशत को बढाया जा सके.

Click here for more interviews 
Back