:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
26/11/2013  
अमेठी के लोगों से राजनीतिक नहीं पारिवारिक रिश्ता-राहुल गांधी
 

कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं अमेठी सांसद श्री राहुल गांधी ने आज सलोन में दो नई रेलवे लाइन और दो नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। इस दौरान श्री गांधी ने क्षेत्र और यहां की जनता से अपना भावनात्मक और पारिवारिक रिश्ता साझा करते हुए कहा कि इस परियोजना के पीछे सिर्फ रेलवेलाइन बनाने की सोच नहीं है बल्कि इलाके को पूरी दुनिया से जोड़ने की चाह है।

पिछले कुछ दिनों में मैं काफी जगहों पर गया: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम। लेकिन, मैं इस बात को बताना चाहता हूं कि मुझे यहां आकर जितनी खुशी मिलती है, उतनी और कहीं नहीं मिली श्री गांधी ने कहा।
नई रेलवे लाइन ऊंचाहार-अमेठी-सलोन का शिलान्यास करते हुए श्री गांधी ने कहा कि हम यहां राजीव जी के रेलवे लाइन के सपने को पूरा कर रहे हैं। इस नई रेलवे लाइन के साथ ही सलोन शहर भारत के विशाल रेल नेटवर्क का हिस्सा बन जायेगा। जिससे यहां होने वाला विकास नागरिकों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लायेगा।
इस परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए किये गये अपने व्यक्तिगत प्रयासों के बारे में चर्चा करते हुए अमेठी सांसद ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से मैंने कई रेल मंत्रियों को परेशान किया है, उनपर परियोजना के लिए दबाव डाला है। खड़गे जी (केन्द्रीय रेल मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे) अभी मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वो जानते हैं कि उन्होंने मेरे और मेरे कार्यालय से आने वाले कितने टेलीफोन कॉलों को रिसीव किया है।
इस परियोजना से होने वाले विभिन्न लाभों की ओर इशारा करते हुए श्री गांधी ने कहा कि इससे आलू किसानों, मिंट उत्पादकों, मैजिक वाहन पर लखनऊ जाने वाली महिलाओं को फायदा होगा। अब आप लखनऊ तक सिर्फ 30-40 रुपये में जादू की सवारी कर सकते हैं।
कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक कार्यक्रम में एक महिला ने मुझसे पूछा सलोन में रेलवे परियोजना पर काम कब शुरू होगा। मैंने उन्हें बताया कि मुझे कुछ महीनों का समय दीजिये, परियोजना जल्द शुरु होगी। इसके पीछे सोच सिर्फ रेलवे लाइन का शिलान्यास करना नहीं थी बल्कि इस जगह को बाकी दुनिया से जोड़ना था कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा।
उन्होंने कहा कि अब आलू किसान अपनी उपज सीधे फूड पार्क को भेज सकते हैं, जहां इनसे आलू चिप्स बनाने के बाद सीधे फुरसतगंज से निर्यात किया जा सकेगा।
हालांकि श्री गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों का सशक्तिकरण किये बिना केवल बुनियादी ढांचा खड़ा करना अपने आप में अर्थहीन होगा। केवल रेलवे लाइनों, हवाई अड्डों, सड़कों से गरीब को गरीबी से बाहर आने में मदद नहीं मिलती। इसीलिए हमने 100 दिन काम की गारंटी देने वाला महात्मा गांधी नरेगा पास किया। अब हमने देश के हर नागरिक को भोजन का अधिकार देने वाला कानून भी पास कराया है। पहले नारा होता था कि आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को ही लाएंगे। लेकिन, अब हमारा नारा है कि पूरी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को ही लाएंगे उन्होंने कहा।
हमने अमेठी में विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में और युवाओं के लिए बहुत सारे काम किये हैं। हमने यहां ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों की स्थापना की... पहले यहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ करता था, अब सात
राष्ट्रीय राजमार्ग अमेठी से होकर गुजरते हैं उन्होंने कहा।
मुझे बताया गया है कि अमेठी और रायबरेली में रेलवे द्वारा असाधारण काम किए गए हैं। यहां की सभी पांच तहसीलों को अब हमने रेलवे लाइन के जरिये कवर कर लिया है। 14 नए ठहराव बने हैं, 5 नए स्टेशनों का निर्माण हुआ है, 3 नई गाड़ियां शुरु हुई हैं उन्होंने बताया।
उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के अंत में उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है। इतना कहते ही सभा स्थल पर जोरों से तालियां बनजे लगीं और श्रोताओं में से कई की आंखें भरी दिख रही थीं। श्री गांधी ने आगे कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है इसलिये मुझे बड़े पैमाने पर पूरे देश में यात्राएं करनी पड़ती है। मैं यहां महीने में दो बार आता हूं लेकिन मैं और अधिक बार यहां आना चाहता हूं। मेरा आप सभी लोगों से विशेष जुड़ाव है। मैं जो कुछ भी कर पाता हूं वो आप सभी लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के कारण होता है उन्होंने कहा।
अंत में एक बार फिर से अमेठी के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए जो कुछ भी राहुल गांधी कर सकता है वो अपने दिल और आत्मा से करेगा।

Click here for more interviews 
Back