:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
28/11/2013  
हिन्दुस्तान में भूख की कोई जगह नहीं, हम इसको खत्म करेंगे-राहुल गांधी
 

बांसवाड़ा (राजस्थान) राजस्थान में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है और आज वागड़ की धरती बांसवाड़ा में लाखों की तादाद में युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों के बीच प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने आदिवासी युवाओं का राजनीति में आवाह्न करते हुए कहा कि राजस्थान के युवाओं को रोजगार की जरुरत है, रोजगार मिलेगा, मगर आप लोगों की राजनीति में जरुरत है; मैं चाहता हूं आने वाले समय में एमएलए, एमपी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आदिवासियों के बीच से निकलें।

श्री गांधी ने आदिवासी बहुल इलाके के कॉलेज ग्राउंड में हुई विशाल चुनावी रैली में कहा कि हमारी राजनीति कमजोरों, अल्पसंख्यकों, गरीबों की राजनीति है। हम जितनी मदद आम आदमी, गरीब व्यक्ति की कर सकते हैं करेंगे।

उन्होंने भारी संख्या में मौजूद राजस्थान की आदिवासी जनता से कहा कि हिन्दुस्तान में ऐसे परिवार हैं जिनको भोजन नहीं मिलता है। हमारी ऐसी मां-बहनें हैं जो रात को सो जाती हैं तो उनको उनके भूखे बच्चे दिखाई देते हैं। उनके दिल में दर्द होता है, हम सभी को दर्द होता है।

हमने कहा कि सड़कें, रेलवेलाईन, पानी, एअरपोर्ट की जगह है। मगर हिन्दुस्तान में भूख की कोई जगह नहीं है। हम इसको खत्म करेंगे। अगर कोई गरीब है तो उसको भोजन मिलेगा उन्होंने आगे कहा।

राजस्थान की बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया गहलोत जी ने यहां उससे भी ज्यादा कर दिया और कहा कि 1रु., 2रु., 3रु. छोड़ो राजस्थान में मुफ्त में दिया जायेगा।

श्री गांधी ने राजस्थान में विपक्ष की नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुनिया में कोई अमीर बीमार पड़ता है तो उसको भी दवाई खानी पड़ती है, गरीब को भी दवाई खानी पड़ती है। लेकिन विपक्ष की नेता दवाई को जहर कहती हैं। जिस दवाई में अच्छी पन्नी हो, महंगी हो वो ठीक है मगर जो दवाई गरीबों को राजस्थान सरकार मुफ्त दे रही है वो जहर है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष लगातार विपक्ष पर हमलावर रहे और रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेलमार्ग के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां रेललाइन दी, सबको मालूम है, सबको फायदा होने वाला है। लेकिन सिर्फ सड़क, रेलवेलाइन, एअरपोर्ट से हमारे दलित, आदिवासी भाई-बहनों को फायदा नहीं होने वाला। उनके सामने गरीबी की दीवार खड़ी है, वो रेलवे की पटरी से या रोड से नहीं टूटती। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने गारंटी करके 100 दिन का रोजगार दिया, भोजन का अधिकार दिया। इसीलिए हम शिक्षा के अधिकार की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहते जहां कुछ चुने हुए लोग हवाईजहाजों में और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलें और हिन्दुस्तान के दलित, आदिवासी उन्हें देखें और अपने आपसे पूछें कि मेरा बच्चा इन गाड़ियों में कब चलेगा? हम चाहते हैं कि गरीबों आदिवासियों के बच्चे भी इन गाड़ियों और हवाईजहाजों में बैठें और बड़े-बड़े उद्योगों को आदिवासियों के बच्चे चलाएं।

श्री गांधी ने आगे कहा कि लेकिन जब हमने ये काम किया तो विपक्ष ने कहा कि पैसा जाया हो रहा है, पर जब आपकी जमीन छीननी होती है तो ये नहीं कहते कि गरीबों से जमीन छीनी जा रही है। गरीबों का मामला होता है तो सब चुप हो जाते हैं। भाषण में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विपक्ष के कोरे दावों के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान में विपक्ष की नेता कहती हैं वो बिजली दिलवायेंगी। जब उनकी सरकार थी तो तकरीबन 12सौ मेगावाट बिजली पैदा की, जबकि पिछले पांच सालों में गहलोत जी की सरकार ने 7000 मेगावाट से ज्यादा बिजली पैदा की।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का कहना है कि हम सड़कें, रेलवे, बिजली का काम ज्यादा करते हैं। जब मंत्रिमंडल से मांगकर आंकड़े देखे गये तो जितनी सड़कें उन्होंने 5 साल में बनाई उससे 3 गुना ज्यादा सड़कें कांग्रेस पार्टी की सरकार ने बनाई हैं। विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रष्टाचार का काम बेहतर करते हैं, भ्रष्टाचार में मास्टर हैं, सबसे तेज हैं, सबसे आगे हैं। वहां हम इनसे हार मान लेते हैं।

रैली में मौजूद आदिवासियों से सीधे बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि गरीबों को खड़ा करना है। हम ट्राईबल बिल लाए। राजस्थान में लाखों लोगों को जमीन दिलवाई। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में चुनाव हो रहा है मगर वहां आदिवासियों की जमीन उनको नहीं मिलती। वहां भ्रष्टाचार जरुर होता है।

श्री गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि आपके बच्चे शिक्षित हों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में जाएं। लेकिन अगर उनके पेट में भोजन नहीं होगा तो वो पढ़ाई कैसे करेगा? वो यूनिवर्सिटी तक कैसे पहुंचेंगा।

अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2-3 दिन में चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने यहां दवाई, बिजली, पानी का काम किया है, बाड़मेर में रिफाइनरी का काम किया है, लाखों रोजगार आयेंगे। यहां आम आदमी की सरकार एक बार फिर लाईये। हम गरीबों की सरकार चलायेंगे।

Click here for more interviews 
Back