:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
14/12/2013  
शिक्षा के और रास्ते खुलेंगे हरियाणा में
 

चंडीगढ, 14 दिसंबर- 21 दिसम्बर को हरियाणा को तीन बड़े तोहफे मिलने जा रहे हैं। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी सोनीपत इंडियन इंस्टीच्यूट टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी )-सोनीपत विस्तार केन्द्र, आईआईटी दिल्ली-बाढसा विस्तार केन्द्र और किलोड में इंडियन इंस्टीच्यूट आफ इंर्फोमेशन टेक्रोलोजी (आईआईआईटी) का शिलान्यास 21 दिसम्बर को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. एमएम पल्लमराजू और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे।

      आईआईटी एडवाईजरी कौंसिल के सदस्य एवं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज नई दिल्ली में डा. एमएम पल्ल्मराजू से मिलने के बाद बताया कि 21 दिसम्बर को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. एमएम पल्लमराजू प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीन महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों की आधारशिला रखेंगे। 
ज्ञात रहे कि आईआईटी एडवाईजरी कौंसिल के दो सदस्य होते है और उनका चुनाव लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। सांसद हुड्डा इस कमेटी में सबसे अधिक वोट लेकर चुने गए थे। सांसद हुड्डा लगातार प्रयासरत थे कि हरियाणा में तकनीकी शिक्षा को ओर अधिक विस्तार दिया जाए और इसके लिए वे लगातार आईआईटी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ संपर्क में थे। एडवाईजरी कमेटी में दोनों कैम्पस स्थापित करने के लिए प्रस्ताव सर्वसहमति से पास किया गया था। श्री हुड्डा ने ही आईआईटी एडवाईजरी कमेटी को सुझाया था कि हरियाणा में दिल्ली आईआईटी के दो कैंपस स्थापित किए जाएं ताकि प्रदेश में तकनीकी और अनुसंधान के सबसे अच्छे संस्थान स्थापित हो सकें और प्रदेश के भविष्य के विकास को दिशा मिलें। 
सांसद हुड्डा ने बताया कि आईआईटी और आईआईआईटी देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी और इंजिनियरिंग संस्थान माने जाते हैं। संासद हुड्डा ने बताया कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी सोनीपत में 50 एकड़ भूमि में दिल्ली आईआईटी विस्तार कैम्पस में सांइस एंड टैकनोलोजी पार्क और देश में अपनी तरह पहला फैकल्टी डेवलेपमेंट सेंटर स्थापित होगा, जहां  हरियाणा प्रदेश के तकनीकी शिक्षकों को तकनीक के क्षेत्र में विश्वस्तर की निशुल्क प्रशिक्षण आईआईटी द्वारा दिया जाएगा। झज्जर के बाढसा में 125 एकड़ भूमि पर आईआईटी दिल्ली के रिर्सच एंड डेवलवमेंट सैन्टर बन रहा है जोकि प्रदेश की एक बडी उपलब्धि होगी। 
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये संस्थान विकास के केंद्र बनेंगे और यहां नवीनतम तकनीकी व उच्चमानदंडों की शिक्षा उपलब्ध होगी। ये संस्थान इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को कंटिग एज रिर्सच की सुविधा उपलब्ध करवाएगें और भविष्य की दिशा देगें। सांसद हुड्डा ने कहा कि इन महत्वपूर्ण संस्थानों के हरियाणा में आने पर आईआईटी एडवाईजरी कमेटी में आने के बाद उनका सपना साकार हुआ है। सांसद हुड्डा ने तीनों बड़े प्रौजेक्ट के हरियाणा में स्थापित होने पर आईआईटी एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों और मानव संसाधन विकास मंत्री डा. पल्लराजू का धन्यवाद किया है। 
---------------

Click here for more interviews 
Back