:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
16/09/2014  
दिल्ली भाजपा ने केन्द्र के द्वारा ई-रिक्शा के लिए लाई नई नीति का किया स्वागत
 

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में विधायक श्री साहब सिंह चैहान सहित भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रातः केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मिला।

मुलाकात के बाद प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्री उपाध्याय ने ई-रिक्शा परिचालन पुनः चालू कराने के लिए केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्य का स्वागत किया, जम्मू-कश्मीर के लिये जा रहे राहत कार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयन्ती की तैयारियों और दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सड़कों की बदहाली पर चर्चा की।

श्री उपाध्याय ने बताया कि आज प्रातः पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने ई-रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी की समस्या और केन्द्र सरकार द्वारा लाई जा रही नीति को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात की।  श्री गडकरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इस संदर्भ में जहां कोर्ट के मार्गदर्शन, विशेषज्ञों के सुझावों, जनता की सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये नई नीति बनाई है वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल से भी बात की गई है कि दिल्ली में ई-रिक्शाचालकों के लिए टेªनिंग और काउंस्लिंग कैम्प आयोजित किये जायें क्योंकि जनता के लिए सुरक्षित यात्रा भी सुनिश्चित करना भी जरूरी है।  यहां ध्यान देने योग्य है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने ई-रिक्शाचलकों द्वारा लापरवाही बरतने के कई मामलों को भी संज्ञान में लिया है।

श्री गडकरी ने बताया कि नई नीति तुरन्त प्रकाशित कर जनता से सुझाव मांगे जायेंगे और माननीय दिल्ली हाईकोर्ट जहां यह मामला लंबित है के समक्ष नई नीति प्रस्तुत की जायेगी और सरकार को विश्वास है कि जल्द ही ई-रिक्शा परिचालन पर दिल्ली में लगा प्रतिबंध न सिर्फ हटेगा बल्कि पूरे देश में ई-रिक्शा परिचालन को कानूनी मान्यता प्रदान हो जायेगी।

श्री उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाओं के सम्मान स्वरूप दिल्ली भाजपा ने उनका जन्मदिन कल 17 सितम्बर को जनसेवा दिवस के रूप में मनाते हुये जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए भारी मात्रा में लगभग पांच ट्रक राहत सामग्री भेजने की तैयारी की है।

इसके अलावा प्रदेश भाजपा और इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास के अंतर्गत लगभग 200 डाॅक्टर और 400 पेरा मेडीकल स्टाफ जम्मू-कश्मीर जाकर सेवा कार्य करेंगे।  इसी कड़ी में आज प्रदेश कार्यालय में 50 डाॅक्टर और अन्य कर्मियों के लिए एक टेªनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आईएमए अध्यक्ष डाॅ. एस एस अग्रवाल, महामंत्री डाॅ. के. के अग्रवाल और श्री उपाध्याय स्वयं मार्गदर्शन करेंगे।

श्री उपाध्याय ने बताया कि पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 98वीं जयंती 25 सितम्बर को भव्य रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान प्रोत्साहन शिविर का आयोजन त्यागराज आॅडिटोरियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

पार्टी अपने कार्यकत्र्ताओं और दिल्लीवासियों के बीच रक्तदान के महत्व का संदेश प्रचारित करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है और प्रबंध किये गये हैं कि एकत्र रक्त भारतीय सेना और अर्धसेनिक बलों को समर्पित हो।  इसी तरह नेत्रदान को प्रोत्साहन देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

Click here for more interviews 
Back