:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
16/09/2014  
बीजेपी का विरोध देश में बना जनअभियान : अशोक तंवर
 

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई सरकार तीन महीने के दौरान ही अलोकप्रिय हो चुकी है। उन्होंने यह बात मंगलवार को विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहीं।

 उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और बिहार से शुरू हुआ बीजेपी विरोध आज पूरे देश में जनअभियान बन चुका है। उपचुनाव के नतीजे आते ही दिल्ली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया और लोगों ने हरियाणा में तीसरी बार कांग्रेस सरकार बनाने का भरोसा भी दिया। 
    डा. अशोक तंवर ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले अच्छे दिन आने की बात करने वाली पार्टी ने देश की जनता का बुरे दिनों से सामना करा दिया है। केंद्र की बीजेपी सरकार पहले तीन महीनों के दौरान ही हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। देश के अलग-अलग दस राज्यों में 33 विधानसभा तथा तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से साबित हो चुका है कि सिर्फ ढोल पीटने से नहीं बल्कि काम करने से देश की जनता का भला होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ लगते सभी प्रदेशों ने बीजेपी को नकारने का काम किया है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे तो अब आए है इससे पहले लोकसभा में पंजाब तथा बीते विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी को नकारने का काम किया था।
    हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ चुनाव की खातिर देश में अपना साम्प्रदायिक एजेंडा लागू करने वाले दल को हरियाणा के पड़ोसी प्रदेश उत्तर प्रदेश में सिरे से नकारा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में 11 व लोकसभा की एक सीट के नतीजों से साफ जाहिर हो चुका है कि देश में जाति व धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले राजनीतिक दलों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यूपी में बीजेपी की ओर से फायरब्रांड सरीखी उपमाओं से प्रचारित किए गए नेताओं पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि यह पब्लिक है सब जानती है, बीजेपी ने जो काठ की हांडी लोकसभा चुनाव में चढ़ाई थी, वह बार-बार नहीं चढ़ती। उन्होंने कहा कि 10 राज्यों के नतीजे तो बीजेपी के लिए महज ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी हरियाणा और महाराष्ट्र में बाकी है। 
    डा. तंवर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में एक भ्रामक लहर के जरिए देश की जनता को गुमराह करने की साजिश रची गई थी, इस साजिश की कलई अब खुल चुकी है। एक-एक कर देश के विभिन्न राज्यों ने इस साजिश को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। हरियाणा में भी अति आत्मविश्वास में बैठी बीजेपी की भीतरी लड़ाई सड़कों पर आ चुकी है। दलबदलुओं और भगोड़ों को जोड़ कर सत्ता का ख्वाब लेने वाली बीजेपी को अब असलियत समझ जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भी बीजेपी को करारा जवाब देने का मूड बना चुकी है और उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई निरंतर जारी है और इस लड़ाई में हरियाणा के लोग तगड़े होकर साथ दें। 

Click here for more interviews 
Back