:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
18/09/2014  
निलामी से ले सकेंगे अपनी पसंद के नंबर चार पहियां गाडियों के लिए
 

दिल्ली उपराज्यपाल श्री नजीब जंग ने आज राजधानी के चार पहियों के वाहनों के लिए पसंद की पंजीकरण नंबर/फैंसी नंबर की नीलामी का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि दिल्ली के परिवहन विभाग द्वारा दिल्ली मोटर वाहन नियम 1993 में संशोधन के लिए दिनांक 2जून 2014 को जारी अधिसूचना जारी की गयी थी,

 जिसके तहत राजधानी दिल्ली में चार पहिया  वाहनों के लिए पसंद की पंजीकरण नंबर की नीलामी के लिए उपलब्ध श्रृंखला की खुली नीलामी की मंजूरी दी गयी. इसी क्रम में उपराज्यपाल ने आज आनलाईन नीलामी प्रक्रिया का उद्घाटन किया.

राजधानी में चार पहिया वाहनों के लिए पंसद के पंजीकरण नम्बर के आवंटन की प्रक्रिया अर्थात् आनलाईन नीलामी का संचालन परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डी.टी.आई.डी.सी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. डी.टी.आई.डी.सी दिल्ली  सरकार के परिवहन विभाग की एक कंपनी है, जिसका कार्यालय,आईएसबीटीकश्मीरी गेट पर स्थित है. दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डी.टी.आई.डी.सी) द्वारा निलामी प्रक्रिया का संचालन आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय द्वारा किया जाएगा.

दिल्ली परिवहन विभाग की बेवसाइट http://transport.delhi.gov.in  के लिंक द्वारा दिल्ली का कोई भी नागरिक अपने पंसद का नम्बर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकता है. पंजीकरण के उपरान्त इच्छुक व्यक्ति को एक यूनिक एकनोलिजमेंट नम्बर (यू.ए.एन) दिया जाएगा तद्उपरान्त नियत निर्धारित राशि जमा करा कर नीलामी में भाग लेकर अपनी पंसद का नम्बर प्राप्त किया जा सकता है. नीलामी के लिए उपलब्ध पंसद के नम्बर और उनके लिए निर्धारित राशि/ न्यूनतम आरक्षित मूल्य का विवरण निम्नलिखित तालिका में दिया गया है:-

 

-

 

श्रेणी

पसन्द के पंजीकरण न.

न्यूनतम आरक्षित मूल्य

 

(1)

(2)

1

0001

पांच लाख रूपए

2

0002-0009

तीन लाख रूपए

3

0010 0099, 0786, 1000, 1111,7777और 9999 के लिए

दो लाख रूपए

4

0100,0111,0200,0222,0300,0333,0400,0444,0500,0555

0600,0666,0700,0777,0800,0888,0900,0999,2000,2222

3000,3333,4000,4444,5000,5555,6000,6666,7000,8000

8888,9000,0101,0108,1008, और1313

एक लाख रूपए

 

परिवहन विभाग द्वारा प्रारंभ में 140 पंजीकरण नम्बर पहले दौर में ई नीलामी के लिए रखा गया है. इच्छुक और पात्र व्यक्तियों ऑनलाइन दर्ज द्वारा ई नीलामी में भाग ले सकते हैं. सफल ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागियों को एक यूएएन प्राप्त होगा. ऑनलाइन पंजीकरण की नीलामी के शुरू होने से पहले 8 कार्य दिवसों के लिए खुला होगा. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भाग लेने वाले व्यक्तिबोलीदाता दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डी.टी.आई.डी.सी) के आईएसबीटी स्थित कार्यालय में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी एक डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट की राशि पसंद का वांछित पंजीकरण नम्बर के आरक्षित मूल्य का होगा. डिमांड ड्राफ्ट जमा करने के बाद व्यक्ति ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे. पंजीकरण प्रक्रिया के पूरा होने के बादऑनलाइन बोली लगाने की प्रक्रिया तीन कार्यकारी दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा. एक व्यक्ति पंजीकरण की एक यूएएन के साथ दस पंजीकरण नम्बर के लिए बोली लगा सकते हैं. हालांकि एक व्यक्ति को प्रत्येक यूएएन के लिए पसंद का मात्र एक पंजीकरण नम्बर आवंटित किया जाएगा.

 

बोली प्रक्रिया के परिणाम परिवहन विभाग की वेबसाइट http://transport.delhi.gov.inसे ई नीलामी लिंक पर प्रकाशित किया जाएगा. सफल बोलीदाता दस कार्य दिवसों के भीतर बोली की राशि को दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डी.टी.आई.डी.सी) में जमा करनी होगी. यदि सफल बोलीदाता निर्धारित समय के भीतर शेष राशि जमा करने में विफल रहता हैतो उसके द्वारा जमा आरक्षित मूल्य जब्त कर ली जाएगी. आवंटन पत्र की वैधता वाहन के पंजीकरण के लिए 90 दिनों की अवधि के लिए होगी। सफल बोलीदाता संबद्ध क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से 90 दिनों के भीतर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेगा। दिल्ली सरकार ने पंजीकरण नम्बर की ई नीलामी करने वाले लोगों के सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाया है जो इस प्रकार है  011-23865600, 23865601 हैं . इन हेल्पलाइन नंबर पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10.30 बजे से 5.00 बजे तक किसी भी सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Click here for more interviews 
Back