:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
20/09/2014  
धर्म से जुड़े विवाद का हल निकालेगी फिल्म तू ही रे: दिलीप सिंह
 

जे० एम० वंडर फिल्म्स ने फिल्म तू ही रे का मुहूर्त किया। मुहूर्त नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। जिसमे कई नामचीन हस्तियों ने सिरकत की। मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के स्टार कास्ट एक्टर केशव साधना, एक्ट्रेस कीर्ति चंदेला, डायरेक्टर दिलीप सिंह, प्रोडूसर विजय वर्मा, गौरव बक्शी, मनोज बक्शी, अमिता नंगीआ, आसिफ सेख ने भाग लिया।

फिल्म जे० एम० वंडर फिल्म्स और फिल्म्स जोन के बैनर पर बनाई जा रही है। फिल्म की स्टोरी देश में धर्म के नाम पर होने वाले विवादों को हल करने पर केंद्रित है। फिल्म के निर्माता और पटकथा लेखक विजय वर्मा और निर्देशक दिलीप सिंह है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जा रही है। जिसका शूट दिल्लीउत्तरांचल और हिमाचल प्रदेश में किया जायेगा। 

 

फिल्म के निर्माता विजय वर्मा ने बताया कि हमारा मानना है की मानवता धर्म से ऊपर होती है। एक ही समाज में रहने के बाद भी हम धर्म के नाम पर अक्सर विवाद करते हैं। हमारी पटकथा ऐसे विवादों का समाधान निकालने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा की फिल्म हाल में हुए साईं विवाद का भी हल निकालेगी।  

 

फिल्म के निर्देशक दिलीप सिंह के अनुसार फिल्म में सामाजिक सन्देश के साथ साथ रोमेंटिक पक्ष भी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की प्रमुख आकर्षण इसकी पटकथा है। जिसको ध्यान में रख कर हमने स्टार कास्ट का चुनाव किया है। हमारे एक्टर केशव साधना, एक्ट्रेस कीर्ति चंदेला हैं साथ ही सपोर्टिंग कास्ट में हमने इंडस्ट्री के श्रुत नाम गौरव बक्शी, मनोज बक्शी, अमिता नंगीआ, आसिफ सेख आदि को चुना है।

 

फिल्म का संगीत जानेमाने म्यूजिक कंपोजर और ग्रेमी अवार्ड विनर ध्रुबजीत गोगोई का होगा और सिंगर आहान तथा अमजद खान आदि ने दिया है। हमारा मानना है कि फिल्म को हर दृष्टिकोण से सजाया जाए जिससे कि दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन मिल सके।    

Click here for more interviews 
Back