:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
26/09/2014  
एन डी एम सी के शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने आज सायः तालकटोरा स्टेडियम परिसर में स्थित फेसिलिटी ब्लाक में एक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई कलाकृतियों का एक डिजिटल केटलॉग भी जारी किया है । इस कला प्रदर्शनी का आयोजन पालिका परिषद् द्वारा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत किया गया है ।

  इस कला प्रदर्शनी में देश के विभिन्न भागों से आए हुए कलाकारों द्वारा निर्मित चित्रकृतियॉ, मूर्तिशिल्प, फोटोग्राफस, ड्राईग और ग्राफिक्स प्रदर्शित किए गए हैं । इस कला प्रदर्शनी में देश के 26 राज्यों से 52 कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है । इन 52 कलाकृतियों को 4250 कलाकृतियों में से चुना गया है, जो देश के 2200 कलाकारों द्वारा भेजी गई थी ।

इस अवसर पर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने देश भर से आए हुए कलाकारों को बधाई दी और कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देशय युवा एवं नवोदित कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना भी है ।

श्री जलज श्रीवास्तव ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् देश में कला एवं संस्कृति का संरक्षण करने वाली एक शुभचिंतक नगरपालिका के रूप मंे पहचान बनाना चाहती है । उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तर पर पालिका परिषद् द्वारा इसी वर्ष अप्रैल में आयोजित की गई प्रदर्शनी का ही यह राष्ट्रीय स्तरीय स्वरूप है ।

इस प्रदर्शनी के एक भाग का उद्घाटन कल शाम विख्यात कलाकार पद्मभूषण श्री सतीश गुजराल की उपस्थिति में पालिका परिषद् अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने आइफेक्स गेलरी रफी मार्ग पर किया था ।

यह राष्ट्रीय प्रदर्शनी 30 सितम्बर, 2014 तक सभी लोगों के अवलोकन हेतु              खुली रहेगी ।  

Click here for more interviews 
Back