:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
01/10/2014  
सोशल मीडिया की स्त्रियों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका
 

दिल्ली विश्वविधालय के हंसराज कालेज के परिचर्चा सभागार में स्त्री कुंभ की और से सोशल मीडिया और स्त्रियां विषय पर एक परिचर्चा भारतीय जन-संचार के पूर्व हिंदी पत्रकारिता पाठयक्रम निदेशक डॉ. रामजीलाल जांगिड

 की अध्यक्षता और अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के महासचिव दयानंद वत्स के सान्निध्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कुछ प्रमुख महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। समारोह में आकाशवाणी के पूर्व हिंदी समाचार वाचक श्री कृष्ण कुमार भार्गव, समाजशस्त्री श्रीमती रंजना कुमारी, हंसराज कालेज के प्राचार्य डॉ. वी.के.क्वात्रा, श्री प्रदीप माथुर, डॉ. रमा शर्मा , डॉ. मालती, डॉ प्रभात कुमार, डॉ. हरीशकुमार, चित्रा त्रिपाठी सहित बडी संख्या में पत्रकार,शिक्षाविद् और छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर से महिलाओं के सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका की जहां सराहना की वहीं इसके दुरुपयोग के प्रति भी खासतौर से युवा छात्राओं को सचेत भी किया। सोषल मीडिया के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वैश्विक स्तर पर अधिक मुखर रुप में दुनिया के कोने-कोने में आसानी से संभव हो पा रही है।
इस अवसर पर हंसराज कालेज के प्राचार्य डॉ. वी.के. क्वात्रा ने शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं ओर उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. रामजीलाल जांगिड और दयानंद वत्स को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।  डॉ. क्वात्रा ने कहा कि 38 साल पूर्व हंसराज कालेज के छात्र रहे दयानंद वत्स ने शिक्षा एवं गा्रमोन्मुखी पत्रकारिता के क्षेत्र में जो ख्याति अर्जित की है उससे कालेज गौरवान्वित है। समारोह का संचालन डॉ. रमा शर्मा ने किया।  

Click here for more interviews 
Back