:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
07/10/2014  
सभापति ने सोसायटी व वार्डवासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
 

रायपुर। प्रथमेश पब्लिक हेल्थ एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जंयती व स्वच्छता दिवस पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दानवीर भामाशाह वार्ड के शुक्रवारी बाजार स्थित सांस्कृतिक मंच में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सलीम राज, योगगुरू व सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानसिंह साहू व वार्ड पार्षद दीनानाथ शर्मा के तौर पर मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथमेश हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने माता सरस्वती के तैलचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव ने सभी सोसायटी के सदस्यों सहित बालक-बालिकाओं और वार्डवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने प्रत्येक नागरिकों से प्रतिदिन कम से कम दो घंटे घर के साथ ही साथ आसपास की सफाई करने समय निकालने की अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यह उनका द्वितीय वर्ष का कार्यक्रम है। जिसमें वे तत्कालिक मुद्दों के साथ देश के आजादी के लिए कुर्बान हो चुके वीर शहीदों व महापुरुषों  से जुड़ी विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। इधर निबंध प्रतियोगिता में लगभग दो सौ से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी वर्ग में रितिक वर्मा को प्रथम, एस, शिवाराम को द्वितीय व किरण सिन्हा को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। कक्षा छठवी से आठवीं वर्ग में प्रथम आयुष मेश्राम, द्वितीय हिमांशु साहू और तृतीय वेदांत साहू वहीं कक्षा नवमीं से दसवीं वर्ग में प्रथम आंचल कुंभलवार, द्वितीय ऐश्वर्या यादव व तृतीय विनोद गजभिये घोषित किये गए। जिन्हें शिल्ड के साथ प्रमाण-पत्र दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गए। मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विशेष विद्रोही ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यगण मुरली कृष्णा, वेकंट रमणा, घनश्याम निषाद, कृपा साहू, ओमकार निषाद, संदीप निषाद, यशवंत निर्मलकर, चन्द्रशेखर, भानुप्रताप ठाकुर, गंगा यादव, विजयालक्ष्मी, परमिला, ज्योति ठाकुर, मंजू आदि उपस्थित थे। 

Click here for more interviews 
Back