:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
17/10/2014  
पुलिस महानिरीक्षक श्री राजबीर देशवाल ने स्ट्रॉंग रूम के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों का निरीक्षण किया।
 

कैथल, 17 अक्तूबर (राजकुमार अग्रवाल )करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राजबीर देशवाल ने आरकेएसडी कालेज व स्कूल परिसर में स्थापित मतगणना केंद्रों तथा स्ट्रॉंग रूम के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री एन.के.सोलंकी,

 पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह यादव सहित चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे। श्री देशवाल ने इन अधिकारियों ने सारी व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत चारों विधानसभा क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों की लॉग बुक का भी अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना केंद्रों में 19 अक्तूबर को मतगणना के दिन किए जाने वाले प्रबंधों का भी जायजा लिया। उन्होंने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई बैरिकेटिंग, लोहे की जाली तथा मतगणना कर्मियों के बैठने के लिए की जाने वाली व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना हेतू स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम के बाहर की गई अग्निशमन यंत्र व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का भी बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने बताया कि जिला के मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए फायर सुरक्षा, बाढ़ सुरक्षा के पु ता प्रबंध किए गए हैं तथा इसके चारों तरफ सुरक्षा का तीन स्तरीय घेरा स्थापित किया गया है। इन मतगणना केंद्रों के बाहर प्रारंभ से ही क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि को कैमरे में कैद करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों के साथ लगते कक्षों में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंधों में रखी गई है, जहां से उन्हें मतगणना केन्द्र तक राउंडवाईज मतगणना के दिन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मतगणना के लिए किए जा रहे अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की।  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एन.के.सोलंकी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला के चारों विधानसभा में हुए मतदान के उपरांत मतगणना के लिए आरकेएसडी कालेज व स्कूल परिसर में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। कैथल विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य आरकेएसडी कालेज के मु यद्वार के सामने स्थित बड़े हाल में किया जाएगा तथा गुहला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कालेज परिसर के पीछे बनी लाईबे्ररी भवन में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति कलायत विधानसभा क्षेत्र में पडऩे वाले वोटों की गिनती का कार्य आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के हाल में करवाया जाना है तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य कालेज में लड़कों की कैंटीन के ऊपर बने नवनिर्मित हाल में किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूम के नजदीक सुरक्षा की फूल प्रूफ व्यवस्था की गई है। इस सुरक्षा के घेरे को भेदना असंभव है। उन्होंने बताया कि  चैकिंग अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो दिन-रात यहां चैकिंग के लिए पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा तथा मतगणना कर्मियों के वाहनों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था होगी। उस दिन अ बाला रोड पर नाके लगाए जाएंगे और पैट्रोलिंग पार्टी अपना कार्य करेंगी। लोगों की आवागमन के लिए उनकी सुविधा का भी विशेष ध्यान रखते हुए बैरिकेटिंग लगाई जाएगी।

Click here for more interviews 
Back