:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
24/10/2014  
शहीद होने के कारण दिवाली, अन्नकुट का पर्व सारे गांव में नही मनाया
 

कैथल,24 अक्टूबर, चन्दाना गांव में उस समय मातम छा गया जब दो बहनों का एकलौते भाई के छत्तीसगढ़ में शहीद होने का समाचार मिला। दो वर्ष पूर्व ही कपिल शर्मा सुपुत्र सतपाल शर्मा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती हुआ था। इस समय इसकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ में थी जहां पर गत

दिवस नक्सली आतंकवादियों की मुठभेड़ में यह वीर गति को प्राप्त हो गया। छत्तीसगढ़ के राय खेड़ी गांव में हुए इस हमले में 15 नक्सली मारे गए जबकि सेना के 7 जवान शहीद  हुए। जिसमें से 2 वीर हरियाणा प्रदेश के थे और उनमें से एक चन्दाना गांव का कपिल शर्मा था। यह वीर अपने परिवार में सबसे छोटा था और दो बहनों किरण व नीलम का इकलौता भाई था। इसकी बहनों की भी अभी तक शादी नहीं हुई थी। इस के वीर गति को प्राप्त होने इसकी दोनों बहनों, माता,पिता का रो रोकर बुरा हाल था। माता कमला बेशुद अवस्था में पड़ी हुई थी। 22 वर्षीय इस वीर के शहीद होने से गांव ही नहीं अपितु आसपास के गांवों में भी मातम छा गया और इसके घर पर शौक व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लग गया। मिली जानकारी के अनुसार इसके शव को सेना के जवान हवाई मार्ग के माध्यम से दिल्ली लेकर आ चुके थे जिसको देर रात्रि चन्दाना गांव में लाया जाएगा। शनिवार को इसके पैतृक  गांव चन्दाना में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


सारे गांव में नही मनाया गया पर्व
इस वीर के शहीद होने के कारण दिवाली, अन्नकुट का पर्व सारे गांव में नही मनाया गया। 

किस को करेगी भैया दूज पर तिलक।
बहन किरण व निलम अब भैया दूज पर किस को  करेगी तिलक व किस को बाधेंगी राखी।

कैसे होगा घर का गुजारा बसर।
बहनों की शादी भी बडी धूमधाम से होगी, परन्तु अब यह सपना बन कर रह गया।
इस वीर के जाने के बाद अब परिवार का गुजारा बसर कैसे होगा। इस का पिता सतपाल उर्फ भरथू कैथल की अनाज मडी में मजदूरी का कार्य करता है। इस के नौकरी लगने के बाद पिता ने सोचा था कि अब परिवार का गुजारा बसर ठीक से होगा और सोचा था कि अब बहनों की शादी भी बडी धूमधाम से होगी, परन्तु अब यह सपना बन कर रह गया।

(कैथल से राजकुमार अग्रवाल रिपोर्ट )

Click here for more interviews 
Back