:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
26/10/2014  
डा. अशोक तंवर ने दी मनोहर लाल खट्टर को शुभकामनाएं, साथ ही कैबिनेट में दलित और अल्पसंख्यक को शामिल नहीं करने पर जताई चिंता
 

नई दिल्ली, 26अक्टूबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उनकी कैबिनेट को कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दी है। डा. तंवर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नई सरकार हरियाणा के विकास को निरंतर जारी रखेगी,

साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार की ओर से मंजूर पहली नवंबर से कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान और बुजुर्गों की 1500 रुपए पेंशन जैसे फैसलों में तकनीकी अड़चन नहीं डालने की भी नई सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से घोषणापत्र में शामिल बुजुर्गों को दो हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन तथा छह से 9 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ते जैसे वायदों को नई सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में मंजूर करे। डा. अशोक तंवर ने यह बात आज जारी अपने बयान में कही।

इससे पहले हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह तो ज्योतिषियों से मिली सलाह पर आधारित था लेकिन सरकार का काम-काज प्रदेशवासियों के कल्याण पर आधारित होना चाहिए। डा. अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार के पहले मंत्री मण्डल गठन पर चिंता जाहिर करते हुए यह भी कहा कि सरकार के पहले की कदम में समाज के विभिन्न वर्गों, क्षेत्रों और समुदायों की अनदेखी की गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिरसा और फरीदाबाद जैसे दो महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों से किसी एक जनप्रतिनिधि को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली। संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ कैथल, पंचकूला, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, पलवल, मेवात, पानीपत आदि जिलों से तो नई सरकार में एक भी मंत्री नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के किसी एक भी प्रतिनिधि को कैबिनेट में शामिल नहीं करना भी सरकार की नीयत में खोट साबित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि हम दलितों को सुरक्षा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री के वायदे का मूल कैबिनेट के गठन में कहीं नजर नहीं आया। 
डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अल्पसंख्यक वर्ग से आता है लेकिन बीजेपी ने अपने मंत्रीमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय को शामिल न कर अपना साम्प्रदायिक एजेंडा स्पष्ट कर दिया। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी हरियाणा के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंथ की बात करने वालों को नई सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय को उसका हिस्सा दिलाना चाहिए था। डा. तंवर ने कहा कि कांग्रेस नई सरकार के काम-काज में बाधा नहीं बल्कि सकारात्मक विपक्ष के तौर पर सरकार को उसके कर्तव्यों की ओर से ध्यान दिलाने के लिए प्रतिबद्व है। कांग्रेस हरियाणा की जनता की ओर से मिले जनादेश का सम्मान करती है और अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

Click here for more interviews 
Back