:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
01/11/2014  
स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान में सभी बढ़-चढ़ कर भाग लें- खट्टर
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वैछिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थओं और औद्योगिक घरानों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और इसे सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें।

श्री खट्टर आज फरीदाबाद के सेक्टर 20 बी स्थित कृष्णा कालोनी मेें हरियाणा प्रदेश के 49वें स्थापना दिवस पर स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ करने के पश्चात समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर इस वर्ष 2 अक्तूबर, 2014 को की थी। उन्होंने कहा कि इसी का अनुसरण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से आज पूरे हरियाणा प्रदेश में स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई है। श्री खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद से इस अभियान को शुरू करने के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से फरीदाबाद का जुड़ाव भी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आजादी के आंदोलन के दौरान सबसे पहले पलवल रेलवे स्टेशन पर 10 अप्रैल 1919 को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे पंजाब जा रहे थे। उस समय पलवल फरीदाबाद जिले का ही हिस्सा था। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ महात्मा गांधी जी के प्रति हमारे सच्चे श्रद्धासुमन हंै।

श्री खट्टर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें क्विट इंडिया-क्लीन इंडिया का संदेश दिया था। देशवासियों ने आजादी का आंदोलन चला कर देश को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में गुलामी से तो मुक्त करा लिया, लेकिन उनका क्लीन इंडिया का सपना अभी अधूरा है। आजादी के 67 वर्षों के बाद भी देश में सफाई के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गांधी जयंती पर अपने सम्बोधन में कहा था, मेरे सवा सौ करोड़ देशवासी, भारत मां की संतान, हमारी इस भारत मां को गंदा नहीं रहने देंगे। पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने में हम कोताही नहीं बरतेंगे और यह जिम्मेवारी हम सब की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2019 में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष में स्वच्छ भारत का सपना साकार होना चाहिये। श्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस आह्वान पर हरियाणा की अढ़ाई करोड़ जनता आज हरियाणा दिवस से इस अभियान को सफल बनाने में अपना बढ़-चढ़ कर योगदान देगी।

श्री खट्टर ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई को हमें अपना स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा ताकि  सफाई हमारे जीवन का लक्ष्य बन सके। उन्होंने ने कहा कि ईश्वर के बाद दूसरा स्थान सफाई का है। शारीरिक, आत्मिक और वातावरण की स्वच्छता और शुद्धि से न केवल मानव शरीर निरोगी रहता है, बल्कि चित्त प्रसन्न रहता है और आयु भी लम्बी होती है।

श्री खट्टर ने कहा कि ऊंचे-ऊंचे भवन, चौड़ी-चौड़ी सडक़ें, सडक़ों पर भागती बसें, कारें, औद्योगिक क्षेत्रों मेें चिमनियों से उठता धुंआ हमारी तरक्की की मुंह बोलती तस्वीर है। लेकिन सफाई के बारे में खासतौर पर सार्वजनिक स्थानों की सफाई के बारे में हमने अपनी जिम्मेदारी समझने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रदेश का हर नागरिक चाहे वह पुरूष है, महिला है, नौजवान है, या बच्चें हैं, सभी को यह संकल्प लेना होगा कि न मैं गंदगी करूंगा, न किसी को गंदगी करने दूंगा।

श्री खट्टर ने स्वच्छ समाज की रचना पर जोर देते हुए प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे स्वच्छ समाज बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा समाज बनाना है, जिसमें अपराध, नशा तथा व्यसन  के लिए कोई स्थान न हो। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों का नामोनिशान मिटाने के लिए हमें इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देना होगा।

उन्होंने प्रदेश के सांसदों से अनुरोध किया कि वे अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण करवायें। उन्होंने कारपोरेट घरानों से भी आग्रह किया कि वे भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किसी विशेष क्षेत्र को स्वच्छता के लिए अपनायें। उन्होंने प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सम्बंधित निकायों को निर्देश दिये कि वे कचरे का उठान प्रतिदिन करें क्योंकि कचरे के ढेर भी बिमारियों का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में वर्ष 2019 तक शौचालयों का निर्माण करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित वैब पोर्टल www.swachhharyana.org का भी शुभारम्भ किया। इस वैब पोर्टल पर हरियाणा के सभी 21 जिलों की स्वच्छ हरियाणा अभियान की प्रगति की जानकारी ली जा सकती है तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति इस वैब साईट पर अपने सुझाव भेज सकता है। इसके साथ ही श्री खट्टर ने समारोह में मौजूद सभी व्यक्तियों को स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री खट्टर का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व के दृष्टिगत हर गांव को सफाई कार्यों के लिए 20 लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद कभी पूरे एशिया की नम्बर एक औद्योगिक नगरी होता था, आज यह देश की दूर हरियाणा की भी नम्बर एक औद्योगिक नगरी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज गुडग़ांव और नोएड़ा औद्योगिक विकास के क्षेत्र में कहीं बहुत आगे हैं और फरीदाबाद बहुत पीछे रह गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की अब केन्द्र सरकार तथा हरियाणा सरकार फरीदाबाद को उसका पुराना गौरव फिर से वापिस लौटायेंगे।

इससे पहले, हरियाणा के स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री टी.सी. गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री खट्टर का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान आज प्रदेश के सभी 21 जिलों में शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक बना कर सफाई के प्रति उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में सतत् रूप से चलेगा।

इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम के मेयर श्री अशाक अरोड़ा ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सब मिल-जुल कर कार्य करेंगे ताकि इस अभियान को पूरे प्रदेश में व्यापक सफलता मिले।

इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सुप्रभा दहिया ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान के तहत फरीदाबाद शहर को 35 वार्डों में बांट कर स्वैच्छिक संस्थाओं तथा आर.डब्ल्यू ए. के पदाधिकारियों व कार्यकत्ताओं की जिम्मेदारी लगा दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले डेढ़ महीने में यह अभियान पूरी तरह सफल हो जायेगा और आप सभी को एक स्वच्छ फरीदाबाद देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर फरीदाबाद के विधायक श्री विपुल गोयल, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्री मूल चंद शर्मा, विधायक श्री टेक चंद शर्मा, पूर्व सांसद श्री राम चंद्र बैंदा, भाजपा नेता श्री राजेश नागर, श्री देवेन्द्र चौधरी, श्री बालू सिंह एडवोकेट, श्री अमर पाल नागर, श्री अजय बैंसला, श्री अतर सिंह भड़ाना, श्री जगत सिंह नागर, डा. कुलदीप जय सिंह, एफ .आई. ए. प्रधान श्री नवदीप चावला, लघु उद्योग भारती के प्रधान श्री अरूण बजाज, समाजसेवी संस्था लोक उत्थान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री आर.पी. हंस, श्री आर.एस. गांधी, समाजसेवी श्री टी.डी. जटवानी, मेजर विजय कुमार, श्री विष्णु गुप्ता तथा श्री विरेन्द्र मुखीजा के साथ ही जिला उपायुक्त श्री विजय सिंह दहिया, पुलिस आयुक्त श्री ए.एस. चावला, फरीदाबाद के एस.डी.एम. श्री महावीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एस.डी.एम. श्री मुकुल कुमार, रोड़वेज महाप्रबन्धक श्री बीर सिंह कालीरमण, सचिव आर.टी.ए. सतबीर सिंह मान, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती सुनीता वर्मा तथा नगराधीश श्री गौरव अंतिल सहित जिला प्रशासन के अनेक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Click here for more interviews 
Back