:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
04/11/2014  
लेखक अंधकार को दूर करने के लिए नैतिकता रूपी दीप जलाएं: आचार्य महाश्रमण
 

नई दिल्ली, 4 नवम्बर 2014, अणुव्रत महासमिति द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट नैतिक एवं आदर्श लेखन के लिए प्रदत्त किया जाने वाला अणुव्रत लेखक पुरस्कार वर्ष-2014 के लिए प्रख्यात अर्थशास्त्री, समाजसेवी, यशस्वी साहित्यकार डाॅ. बजरंगलाल गुप्ता को

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में अध्यात्म साधना केन्द्र, मेहरौली (दिल्ली) में प्रदत्त किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस के सह सरकार्यवाहक श्री भैयाजी जोशी, अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष श्री डालचंद कोठारी, महामंत्री श्री मर्यादा कोठारी, पुरस्कार के प्रायोजक परिवार के श्री चैथमल श्यामसुखा, अणुव्रत लेखक मंच के संयोजक श्री ललित गर्ग ने डा. गुप्ता को इक्यावन हजार रुपए की राशि का चैक, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर उन्हें सम्मानित किया। डाॅ. गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के संघचालक हैं। आपकी भारत का आर्थिक इतिहास, विवेकानंद के सपनों का भारत एवं हिन्दू अर्थचिंतन प्रमुख कृतियां हैं। 
आचार्यश्री महाश्रमण ने डाॅ. गुप्ता की नैतिक एवं स्वस्थ लेखन की प्रतिबद्धता की चर्चा करते हुए कहा कि डाॅ. गुप्ता राष्ट्रीय एकता एवं नैतिक मूल्यों के उन्नयन के लिए खूब अच्छा काम कर रहे हैं। इस पुरस्कार से उनके ऊपर और ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। यह पुरस्कार और ज्यादा काम करने की प्रेरणा देने वाला बने। आप पवित्र सेवाएं देते रहें।
आचार्य श्री महाश्रमण ने आगे कहा कि आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया। जिसका उद्देश्य है मनुष्य अच्छा मनुष्य बने। लेखक की समाज-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेखक के द्वारा अच्छे विचार दिये जा सकते हैं। लेखक अंधकार को कम कर सकता है। लेखक के द्वारा समाज में व्याप्त विसंगतियों एवं बुराइयों को दूर करने के दीप प्रज्ज्वलित किये जा सकते हैं। आदमी श्रेय को समझे और ऐसा समाज-निर्माण का कार्य करं।
मुख्य अतिथि भैयाजी जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि     सशक्त, समृद्ध एवं सुसंस्कृत राष्ट्र निर्माण में नैतिक मूल्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। अणुव्रत आंदोलन देश को नैतिक दृष्टि से सशक्त बनाने का विशिष्ट उपक्रम है। वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमणजी व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र को नैतिक दृष्टि से सुदृढ़ बना रहे हैं। यही राष्ट्र की सुदृढ़ता का मूल आधार भी है। राजनीति में नैतिकता की स्थापना जरूरी है। शुचिता और सादगी की शक्तियों का समन्वय करके ही राजनेता देश को वास्तविक एवं आदर्श नेतृत्व दे सकते हैं। श्री भैयाजी ने आचार्य श्री तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि मेरा आचार्य तुलसी के साथ संपर्क रहा। मुझे आज इस कार्यक्रम में आकर सुखद महसूस हो रहा है। भैयाजी ने डां. गुप्ता की सेवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सुदीर्घ सेवाएं रही हैं, ऐसा सम्मान-पुरस्कार व्यक्ति के लिए मार्गदर्शन का काम करता है।
अणुव्रत लेखक पुरस्कार से सम्मानित डाॅ. गुप्ता ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए महान् संतपुरुषों का आशीर्वाद है। मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे आचार्यश्री तुलसी, आचार्यश्री महाप्रज्ञ और आचार्यश्री महाश्रमण का असीम अनुग्रह, स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अणुव्रत का प्रारब्ध तत्व नैतिकता है। अणुव्रत मानवता की आचारसंहिता है। मेरे लिए यह प्रसन्नता की बात है कि मैं इस आंदोलन के साथ जुड़कर मानवता की सेवा कर सका। आचार्य श्री महाश्रमण से ऐसे आशीर्वाद की कामना है कि उनके नैतिक और मानवतावादी कार्यक्रमों में अपने आपको अधिक नियोजित करते हुए समाज और राष्ट्र की अधिक-से-अधिक सेवा कर सकूं।
इस अवसर पर श्री सुखराज सेठिया ने भैयाजी जोशी का एवं श्री पदमचंद जैन ने डाॅ. बजरंगलाल गुप्ता का जीवन-परिचय प्रस्तुत किया। अणुव्रत महासमिति द्वारा आरएसएस के श्री नंदलाल बाबाजी, श्री इंद्रेशजी एवं श्री चैथमल श्यामसुखा का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर श्री शांतिलाल जैन, श्री रतनलाल सुराणा, श्री बुद्धसिंह सेठिया, श्री सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल, श्री शांतिलाल पटावरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री ललित गर्ग ने किया। आभार ज्ञापन श्री बाबूलाल दुगड़ ने किया।
स्वर्गीय शासनभक्त हुकुमचंद सेठिया, जलगाँव (महाराष्ट्र) की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष दिये जाने वाले अणुव्रत लेखक पुरस्कार से अब तक स्व॰ श्री धरमचंद चोपड़ा, डा. निजामुद्दीन, श्री राजेन्द्र अवस्थी, श्री राजेन्द्र शंकर भट्ट, डा. मूलचंद सेठिया, डा. के. के. रत्तू, डा. छगनलाल शास्त्री, श्री विश्वनाथ सचदेव, डा. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, डा. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, श्रीमती सुषमा जैन एवं प्रो. उदयभानू हंस, श्री ललित गर्ग सम्मानित हो चुके हैं।

Click here for more interviews 
Back