:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
05/11/2014  
छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक मशीनों से बुजुर्ग व युवा ले सकेंगें फिटनेस लाभ- संजय श्रीवास्तव
 

रायपुर। जोड़ों की दर्द, बदन दर्द, ह्दय रोग व अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को अब शारीरिक व्यायाम के लिए मंहगें मशीनें न खरीदनी और न ही किसी फिटनेस सेंटर में जा महंगी फीस अदा करनी पड़ेगी। शहर के शंकर नगर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल उद्यान में नगर निगम सभापति

संजय श्रीवास्तव ने वरिष्ठ नागरिकों के आयु संबंधी शारीरिक परेशानी और फिटनेस सेंटरों की मंहगी फीस को देखते हुए गार्डन में अत्याधुनिक व्यायाम मशीनें लगाकर आम जनता को एक बेहतरीन सौगात दी है। इस तरह पंडित रविशंकर शुक्ल उद्यान शहर सहित पूरे राज्य में पहला व अनोखा फिटनेस मशीन युक्त गार्डन बन गया है। जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक उद्यान पहुंचकर नि:शुल्क ले सकते हैं। करीब 25 लाख की लागत से सुन्दर व आकर्षक जीर्णोद्धार हुए उद्यान को पुन: लोकार्पित कर सभापति  संजय श्रीवास्तव ने नागरिकों के हवाले किया।
                   गौरतलब है कि शंकर नगर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल उद्यान देख-रेख के अभाव में बदहाल हो चुका था। वहीं स्थानीय नागरिकों को सुबह टहलने व बच्चों के खेलने के लिए अन्य उद्यानों के भरोसे रहना पड़ता था। इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने गार्डन का जीर्णोद्धार करने का निश्चय किया। साथ ही स्वयं के विवेकव बुद्धिजीवियों की मांग के साथ चिकित्सकों के मार्गदर्शन पर उद्यान में शारीरिक व्यायाम के लिए अत्याधुनिक मशाीनें उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया। ताकि आमजन उद्यान में टहलने के साथ ही साथ अत्याधुनिक मशीनों में व्यायाम कर बेहतर शारीरिक लाभ ले स्वस्थ्य हो सके। लोकार्पण के दौरान संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज की भागदौड़ से भरी जिंदगी में व्यक्ति के पास समय की बहुत कमी होती है। वे किसी तरह समय निकालकर सुबह उद्यान टहलने पहुंचतें हैं। समय के कमी के चलते ही वे बेहतर व आवश्यक व्यायाम के लिए फिटनेस सेंटर नहीं जा पाते हैं। जिससे वे पूर्ण शारीरिक व्यायाम नहीं कर पाते हैं। इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मैनें बुद्धिजीवियों व चिकित्सकों के मार्गदर्शन पर गार्डन में ही अत्याधुनिक मशीनें जिनमें सामान्यत: बुजुर्गो व युवाओं को होने वाली परेशानी जैसे जोड़ों का दर्द, बदन दर्द से छुटकारा मिल सके ऐसी मशीनें उद्यान में ही उपलब्ध करने का सोचा था। जो आज नागरिकों की सहायता से पूरा हो सका है। इधर सभापति संजय श्रीवास्तव ने शंकर नगर बाल उद्यान, शंकर नगर का भी जीर्णोधार कर पुन: लोकार्पित किया। इस मौके पर शहर के सामाजिक संगठन से जुड़े सदस्य, महिला स्वसहायता समूह के सदस्य व स्थानीय गणमान्य नागरिक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। 

Click here for more interviews 
Back