:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
06/11/2014  
भारत मेें बन सकता है सिंगापुर की तरह स्मार्ट सेटेलाईट शहर,
 

सिंगापुर ने एक नए स्‍मार्ट सेटेलाइट शहर और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी को विकसित करने के अलावा शहरी विकास क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी में रूचि दिखाई है। शहरी विकास मंत्री श्री एम. वैंकेया नायडू और सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री ली हसेन लूंग और पूर्व प्रधानमंत्री एवं सेवामुक्त मंत्री श्री चोक तोंग के बीच आज सिंगापुर में अलग-अलग बैठकें हुई।

सिंगापुर ने भारत में एक नए स्‍मार्ट सेटेलाइट शहर को विकसित करने में रूचि दिखाई .
वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने भारत के शहरी आवासीय कार्यक्रम, विरासत शहरों के विकास, 500 कस्‍बों और शहरों में बुनियादी ढ़ांचे के विकास और 100 नए स्‍मार्ट शहर बनाने की पहल के संदर्भ में सहयोग के क्षेत्रों में आगामी समीक्षा और मजबूत कदम उठाने के लिए समितियों के गठन का फैसला किया। सिंगापुर ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के विकास की परियोजना को अपने हाथ में लेने की उत्‍सुकता जताई।

श्री वैंकेया नायडू और सिंगापुर के नेताओं के बीच शहरी क्षेत्र में भारत की पहल को लेकर एक- दूसरे के साथ व्‍यापक सहयोग पर भी विचार विमर्श हुआ।

सिंगापुर के दो प्रमुख नेताओं ने यह माना कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्‍द्र मोदी के आने के बाद भारत में प्रयोजन, गतिशीलता और क्रियाशीलता में एक नई चेतना आई है।

श्री वैंकेया नायडू ने उन्‍नत परिवहन प्रणाली, ई- शहरी प्रशासन सहित सेवाओं, जल प्रबन्‍धन, पुनर्चकण और ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन को स्‍मार्ट शहरों में प्रोत्‍साहन देने के लिए सिंगापुर से सहायता करने की अपील की।

Click here for more interviews 
Back