:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
07/11/2014  
सूरत हवाई अड्डे की घटना की जांच के आदेश
 

नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने निर्देश दिया है कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कराई जानी चाहिए कि सूरत हवाई अड्डे जैसी घटनाएं किसी अन्य हवाई अड्डे पर न हों। इससे पूर्व नागर विमान महानिदेशक (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच के आदेश दिये थे और डीजीसीए क्षेत्रीय मुख्यालय,

मुम्बई की एक टीम आज सूरत हवाई अड्डे का दौरा करेगी। 06 नवम्बर को शाम 7 बजकर 06 मिनट पर स्पाइस जेट का एक विमान एसजी-622 (बोइंग 737-800 विमान) उड़ान भरते समय एक जानवर से टकरा गया था। विमान चालक द्वारा समय पर सूझबूझ दिखाने के कारण एक दुर्घटना होने से बच गई और विमान को जांच के लिए लाया गया। मुम्बई से एक अन्य विमान मंगाया गया और यात्रियों को रात 11 बजे दिल्ली भेजा गया।

श्री राजू ने आज एक बैठक बुलाई जिसमें नागर विमानन सचिव, डीजीसीए, एएआई के अध्यक्ष, एएनएस, एएआई सदस्य मौजूद थे। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए कि हवाई अड्डे की किसी भी सीमा का भविष्य में किसी भी तरह उल्लंघन न हो। नागर विमानन मंत्री ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह उन सभी हवाई अड्डों पर अपने दलों को अगले एक महीने के भीतर भेजे जहां सुरक्षा के लिए इस तरह का खतरा हो और तीन महीने के भीतर सुधारात्मक उपाय करे।  इस मामले को जिला प्रशासन और हवाई अड्डा पर्यावरण समिति की बैठकों में भी उठाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर ने की।

Click here for more interviews 
Back