:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
16/11/2014  
छत्तीसगढ मुख्यमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये-हरिप्रसाद
 

रायपुर/15 नवंबर 2014। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने विमानतल पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की असंवेदनशील सरकार के लिये अब बड़ी-बड़ी घटनाएं मायने नहीं रखती। प्रदेश कई गंभीर घटनाओं से जूझ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री अच्छे दिन की बात करते है। छत्तीसगढ़ में कहां है अच्छे दिन? धान खरीदी का वादा किया था वो तो किया नहीं। समर्थन मूल्य और बोनस पर जोर दिया था उससे मुकर गए। धान नहीं खरीद रहे हैं फर्जी दवाई जरूर खरीद रहे है। 
छत्तीसगढ़ में दवाईयों के कारण लोगो की जान जा रही है और अच्छे दिन का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय विदेश यात्रा में है। वे स्वच्छता अभियान की बात करते हैं पर यहां कैसी स्वच्छता है? ऑपरेशन थियेटर में ऐसी व्यवस्था की जहां जानवरों का भी ऑपरेशन नहीं हो सकता। ऐसी व्यवस्था में ये ऑपरेशन करते है। इस सरकार को कई मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा चुकी है पर इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर कल से रायपुर में थे। आज माना विमानतल पर बिलासपुर रवाना होने से पूर्व कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुये उक्त बातें कहीं। उन्होने बड़े तलख अंदाज में कहा कि छत्तीसगढ़ में बैठी सरकार अति असंवेदनशील एवं बेशर्म सरकार है। लोकतंत्र में सरकार की जिम्मेदारी लोगो की जानमाल की रक्षा करने के लिये होती है। यहां क्या हो रहा है जीरम वन, जीरम टू की घटना, झलियामारी कांड से लेकर आंख फोड़वा कांड, महिलाओं के गर्भाशय निकालने के काम किसी में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री या किसी मंत्री की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं हैं क्या? क्या सिर्फ चूक हुई है कहने से सब कुछ माफ हो जायेगा? इस मुद्दे पर कांग्रेस का क्या रोल रहेगा? इस मुद्दे को कहां तक ले जाएंगे? पूछे जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमारा मांग है कि इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हो, इनको जेल भेजा जाये, इनके इस्तीफे तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल पहले इस्तीफा दें क्योंकि यह उनके जिले का मामला है। मीडिया के माध्यम से सबने देखा है कि इतने लोगो के जान जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मुस्कुराते है। सबसे पहले तो स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें। इस चर्चा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं मीडिया विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी व अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।

Click here for more interviews 
Back