:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
20/11/2014  
स्वच्छता अपने शरीर, घर और परिसर तक ही सीमित ना रहे, बल्कि मन की भी हो- इरानी
 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने कहा कि स्वच्छता अपने शरीर, घर और परिसर तक ही सीमित ना रहे, बल्कि मन की भी हो। हमारे विचार अच्छे हो और हम अच्छा सोचें।

                श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने यह विचार आज मेवात माडल स्कूल, नूंह (मेवात) जिल में बाल स्वच्छता मिशन के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता मिशन राष्ट्रीय संकल्प के रूप में शुरुआत है और इसे सभी देशवासियों के सहयोग से हर व्यक्ति के जीवन में ढालने का प्रयास है। उन्होंने राष्ट्र के विकास में स्वच्छता के महत्व पर पूरे देशवासियों व खासकर बच्चों से अपार सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को स्वच्छता की अपील की तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इस स्वच्छता मिशन की शुरुआत की। उनका सपना है कि भारत एक स्वच्छ व स्वस्थ राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत घर-परिवार से हो तथा भारत का हर नागरिक स्वच्छता के नियमों की पालना करे। भोजन करने से पहले हाथ धोना कितना जरूरी है, इसका ज्ञान हर नागरिक को हो। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छता के प्रति इतने जागरूक बनें कि वे अपने बड़ों को भी इसके महत्व के बारे में बताएं। घर-परिवार व समाज में एक नियम बनाएं तथा प्रण लें कि कोई भी व्यक्ति अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाएगा, बल्कि मिल-जुलकर उस क्षेत्र की साफ-सफाई में सभी सहयोग करेंगे।

                केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जाए। आज हरियाणा प्रदेश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उनकी तरक्की समाज की तरक्की के लिए नया रास्ता प्रशस्त करेगी। इससे पूर्व उन्होंने शिक्षा विभाग व शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों खासकर लड़कियों द्वारा बनाए गए माडलों, कलाकृतियों, स्लोगन लेखन को रूचिपूर्वक देखा तथा बच्चों से बात की तथा उनकी प्रतिभा की सराहना मुक्तकंठ से की। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान मेवात जिला की दो बच्चियों में ज्यादा रूचि दिखाई तथा वे उनके कार्यों की सराहना मंच के माध्यम से की। इनमें गांव घासेड़ा निवासी छठी कक्षा की सुबीना, जो नेत्रहीन है, से हम होंगे कामयाब.....एक दिन गीत सुना तो वे इससे काफी प्रभावित हुई तथा बताया कि यह लडक़ी बिना देखे न सिर्फ पढ़ सकती है तथा और बच्चों को भी नई प्रेरणा से जागरूक कर रही है। इसी प्रकार उन्होंने खंड तावड़ू के गांव गुणावट निवासी तथा राजकीय स्कूल गुणावट की छठी कक्षा की छात्रा वसीमा से बातचीत की और वे इसे अपने साथ मंच पर ले गई तथा वसीमा को हरियाणा सरकार की ओर से बाल स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने का आह्वान किया।  उन्होंने बताया कि वसीमा बड़ी होकर टीचर बनकर समाज को भी शिक्षित करने का प्रण इतनी छोटी उम्र में ले चुकी हैं, जोकि काबिलेतारीफ है। 

                केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से स्वच्छता पर आधारित डाक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण के अंश भी शामिल किए गए हैं।

                शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से बाल स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को पूरे हरियाणा में सफलतापूर्वक चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, अध्यापकों व लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों को स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया। उन्होंने मेवात के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने घर व आसपास के क्षेत्र में सफाई का जिम्मा स्वयं संभाल लें तथा संपूर्ण स्वच्छता की सफाई का जिम्मा सरकार उठाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल का संदेश बच्चों तक पहुंचाया और कहा कि बच्चे स्वच्छता के प्रति इसी तरह जागरूक रहें तथा और लोगों को भी स्वच्छता के लिए पे्ररित करें। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता पखवाड़ा निसंदेह लोगों में एक नई जागरूकता लाने में कामयाब रहा है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि मेवात जिला में 443 गांवों में 1068 राजकीय स्कूल हैं, जिसमें विभाग का प्रयास रहेगा कि उन्हें बेहतर इंस्फ्राक्चर के साथ स्कूलों में शिक्षिकों की कमी दूर करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मेवात की जनता अपने बच्चों को शिक्षित करने में रूचि ले रही है। करीब 42 एनजीओ द्वारा भी यहां शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है तथा बच्चों की स्किल अपग्रेडेशन पर सात ट्रेड शुरू किए गए हैं।

मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज अग्रवाल ने अंत में सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में एजूसेट के माध्यम से किया गया।

                इस अवसर पर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर,  शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज अग्रवाल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. सतबीर सिंह बेदी, राज्य परियोजना निदेशक आलोक वर्मा, उपायुक्त संजय जून, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Click here for more interviews 
Back