:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
22/11/2014  
लूटपाट करने आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी
 

नई दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में तीन हथियार बंद बदमाशों ने कन्फैक्शनरी की दुकान में घुसकर लूटपाट के दौरान कंफैक्शनरी कारोबारी को गोली मार दी। इस वारदात के दौरान दुकान पर मौजूद बाप-बेटों ने मौके से भागते वक्त एक बदमाश को दबोच लिया लेकिन इसी दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी।

- भाग रहे एक बदमाश को दबोचा 
- पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रहीं है 

फायरिंग में कारोबारी का एक बेटा गोलियां लगने से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भी कारोबारी ने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर एक बदमाश को दुकान से कुछ दूरी पर दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर डाली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस  ने कारोबारी के पीडि़त बेटे और बदमाश दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। इस बाबत गोकलपुरी थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूटपाट की धारा समेत कई धाराआें में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जुगल किशोर (63) अपने परिवार के साथ 1/5472 बलबीर नगर विस्तार गली न-16, शाहदरा इलाके में रहते हैं। वह गोकलुपरी थानांतर्गत चमन पार्क स्थित ए2, गली न-1, में कन्फैक्शनरी का थोक का कारोबार है। उनके दो बेटे संतोश कुमार (36) और सचिन कुमार (24) उनके साथ ही काम संभालते हैं। शुक्रवार रात को करीब 9:25 बजे जुगल किशोर अपने दोनों बेटों के साथ अपने दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान तीन युवक उनकी दुकान में घुस आए। इससे पहले कि जुगल किशोर और उनके बेटे कुछ समझ पाते उससे पहले ही तीनों बदमाशों ने उनपर पिस्तौलें तान दीं। पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि दुकान में जितना कैश है सब निकाल दो। इस दौरान संतोष और सचिन ने जोर से चोर-चोर पकड़ों-पकड़ों शोर मचा दिया और शोर की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग उनके दुकान की आेर भागे। शोर मचाने के बाद बदमाश मौके से भागने लगे लेकिन संतोष ने हि मत दिखाकर एक बदमाश को वहां दबोच लिया। इस दौरा बदमाश के अन्य दोनों साथियों ने संतोष पर गोली चला दी। इस बीच संतोष के पेट व कमर के बीच दाहिनी आेर व माथे पर गोली लगी। संतोष को गोली मारकर घायल करने के बाद बदमाश मौके से भागने लगे। इसके बाद भी जुगल किशोर और उनके बेटे सचिन ने हि मत नहीं हारी और बदमाशों का पीछा किया और दुकान से कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद बंद गली में एक बदमाश को धर-दबोचा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बदमाशों को कपड़कर जमकर पिटाई कर डाली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने संताष और पकड़े गए बदमाश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश की पहचान गांव बहादुरगढ़, जिला हापुड़ निवासी मौ0 आजाद (22) के रूप में हुई। अस्पताल में संतोष की हालत नाजुक बताई जा रही है। गोकलपुरी थाना पुलिस  ने बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 25, 27, 34, 392, 394 और 397 के तरह मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया गया है।

Click here for more interviews 
Back