:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
22/11/2014  
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हिमाचल दिवस का आयोजन
 

इन दिनों नई दिल्ली में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आज हिमाचल दिवस का आयोजन किया गया। श्री आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव, उद्योग ने दीप प्रज्वलित कर इस हिमाचल दिवस का शुभारम्भ किया। प्रदेश के विभिन्न भागों से आए सांस्कृतिक दलों ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

कुल्लू की नाटी, कांगड़ा का झमाकड़ा और गद्दी नृत्य ने विशेष तौर से दर्शकों को लुभाया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए श्री धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर प्रदेश के जनजीवन का आईना है तथा कहा कि यहॉ प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम मात्र इस समृद्ध संस्कृति की एक झलक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्षभर मनाये जाने वाले मेले त्यौहारों में शामिल होकर इस समृद्ध संस्कृति का सही मायनों में आन्नद उठाया जा सकता है। उन्होंने इस आयोजन में शामिल सांस्कृतिक दलों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां देने के लिए उनकी प्रशंसा भी की ।
श्री आर0 डी0 धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस बार के पैवेलियन में विशेष तौर पर महिला उद्यमियों को भागीदार बनाया गया है जोकि इस वर्ष इस आयोजन का थीम भी है । उन्होंने कहा कि पैवेलियन के बाहर लगी दर्शकों की लम्बी कतार से यह पता चलता है कि इस पैवेलियन के प्रति लोगों में कितना उत्साह है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश में महिलाओं के अनेक स्वयं सहायता समूह बड़ा सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिसका उदाहरण इन समूहों द्वारा इस पैवेलियन में लगे अनेक स्टाल हैं ।
श्री राजेन्द्र सिंह, निदेशक उद्योग ने इस अवसर पर कहॉ कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर तक स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं ताकि जह\ एक ओर प्रदेश में बड़े औद्योगिक घरानों को आमंत्रित किया जा सके वहीं निचले स्तर तक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां भी सृजित की जा सकें ।
श्री अरूण श्र्मा निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत करते हुए इस आयोजन में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों का परिचय करवाया।
इस आयोजन में श्री एस0एस0गुलेरिया, महाप्रबन्धक, हि0प्र0 लघु उद्योग निगम, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा दिल्ली में रह रहे हिमाचल के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए ।  
-0-

Click here for more interviews 
Back