:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
24/11/2014  
दिल्ली अध्यापक परिषद का प्रांतीय सम्मलेन संपन
 

दिल्ली अध्यापक परिषद ने केदारनाथ साहनी सभागार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, नई दिल्ली में एक दिवसीय विशाल प्रांतीय सम्मलेन का आयोजन किया। इस सम्मलेन में दिल्ली से सांसद श्री प्रवेश वर्मा, विधायक श्री साहब सिंह चौहान, विधायक श्री राम किशन सिंघल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भरद्वाज, और श्री चांदी राम चावला, विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री माननीय महेंद्र कपूर उपस्थित थे।

दिल्ली के लगभग एक हज़ार शिक्षक - शिक्षिका  इस समारोह में शामिल हुए।  इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माननीय महेंद्र कपूर जी ने शिक्षकों से आह्वान किया की समाज के निर्माण में वे अपनी भागीदारी दें  और शिक्षक स्वयं को एक आदर्श के रूप में स्थापित करें। उन्होंने जीवन मूल्यों को स्थापित करने पर ज़ोर दिया।  

श्री प्रवेश वर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  चूँकि दिल्ली में कोई सरकार नहीं है, ऐसी स्थिति  में, मैं दिल्ली के शिक्षकों की समस्याओं को संसद में उठा सकता हुँ, इस पर उन्होंने सुझाव भी मांगे।  उन्होंने कहा कि  हमारे प्रधानमन्त्री शिक्षा के प्रति बहुत ललक रखते हैं और वे  शिक्षा में व्यापक सुधार के प्रयास कर रहे हैं।  

दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता व पांच बार विधायक रहे श्री साहब सिंह चौहान ने बताया कि  वे स्वयं एक शिक्षक रहे हैं और शिक्षकों की विभिन्न मांगों को समय समय पर उठाते रहे हैं।  उन्होंने कहा कि  वेतन विसंगति के मुद्दे को उन्होंने दिल्ली अध्यापक परिषद के कहने पर दिल्ली विधान सभा में उठाया था।  साथ ही उन्होंने कहा कि  दिल्ली अध्यापक परिषद के साथ उन्होंने मुख्य सचिव श्री डीo एमo स्पोलिया जी के साथ बैठक कर के शिक्षा व शिक्षकों के विभिन्न मुद्दे उठाये हैं, जिसके बहुत जल्दी अच्छे परिणाम आने वाले हैं।  उन्होंने शिक्षकों से वादा किया की  यदि भविष्य में उनकी सरकार आती है तो, जितने भी मुद्दे उठाये गए हैं, उनको तत्काल हल करवाया जाएगा।  

दिल्ली अध्यापक परिषद के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल जी ने शिक्षकों की समस्याओं, छठे  वेतन आयोग के अनुसार वेतन विसंगति, कक्षाओं में 1 : 30 का अनुपात के अनुसार अध्यापकों की नियमित भर्ती, कैश लेस मेडिकल सुविधा, C.L. तथा E.L. को पूर्व की तरह बहाल करना जैसे अनेक मुद्दे उठाये और   इनको हल करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। 

इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भरद्वाज ने सभागार में आये सभी शिक्षकों का एक मेज़बान की तरह अभिनन्दन किया और बताया कि  इस सिविक सेंटर में शिक्षकों का यह पहला कार्यक्रम हो रहा है और इसमें दिल्ली नगर निगम की तरफ से पूरा सहयोग किया गया है।  उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया और यह भी बताया कि  मैं भी एक शिक्षक रहा हूँ। 

मंच संचालन माननीय रतन लाल शर्मा जी ने किया।  इस अवसर पर जगदीश कौशिक, राजेंद्र गोयल, सुदेश शर्मा, शिव प्रकाश मिश्र, ज्ञानेन्द्र मावी, अजय कुमार सिंह, धरम वीर शर्मा, हरीश कुमार भटेजा और अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया।

Click here for more interviews 
Back