:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
24/11/2014  
भाजपा छोटे समाचार पत्रकारों के लिये लायेगी सामाजिक सुरक्षा योजना
 

नई दिल्ली, 24 नवम्बर। चुनाव प्रबंधन की ओर बढ़ती दिल्ली भाजपा में आज शक्ति केन्द्र बैठकों के साथ-साथ केशवपुरम एवं चांदनी चैक जिलों की विशेष बैठकों का आयोजन हुआ। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री महेश गिरी, श्री विजय गोयल एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आज की शक्ति केन्द्र बैठकों में सम्मिलित हुये।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित केशवपुरम एवं चांदनी चैक जिलों की बैठकों में प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, श्री सुमन कुमार गुप्ता, विधायक डाॅ. नंद किशोर गर्ग, डाॅ. महेन्द्र नागपाल, श्री रामकिशन सिंघल, नेता सदन श्रीमती मीरा अग्रवाल, जोन अध्यक्ष श्री अरविन्द गर्ग सहित निगम पार्षद, दोनों जिलों के सभी मंडलों के अध्यक्ष सम्मिलित हुये।  बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं महामंत्री संगठन श्री विजय शर्मा ने दोनों जिलों में सदस्यता अभियान को तेज करने पर बल देते हुये जिला एवं मंडल नेताओं और जनप्रतिनिधियों से कहा कि स्थानीय आरडब्ल्यूए एवं व्यापारिक संगठनों को सदस्यता एवं स्वच्छता दोनों अभियानों में जोड़ें।  श्री उपाध्याय ने कहा कि सदस्यता एवं स्वच्दता यह दोनों अभियान भाजपा कार्यकत्र्ताओं को सीधे-सीधे आम नागरिकों से संपर्क करने का मौका देते हैं और यह मतदाता अगर हमारे कार्यों से प्रभावित होगा तो भाजपा का मतदाता बनेगा।

फेडरेशन आफ लोकल शाॅपिंग सेन्टर आॅफ दिल्ली से जुड़े दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय को एक ज्ञापन दिया।  यहां स्मरणीय है कि दिल्ली में डीएलएफ सहित विभिन्न प्राइवेट कालोनाइजरों ने ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, हौजखास, ग्रीन पार्क, सुन्दर नगर, कैलाश कालोनी, माॅडल टाउन, दिलशाद कालोनी, कृष्णा नगर जैसी कालोनियां बनाई और उनमें लोकल शाॅपिंग सेन्टरों का निर्माण किया था जिसमें नीचे दुकान और ऊपर निवास का प्रावधान था।  वक्त के साथ लोगों के परिवार बड़े तो ऊपर की मंजिलों से लोगों के निवास तो अन्य जगह चले गये और ऊपरी मंजिलों के उपयोग भी व्यापार में होने लगे और आज दिल्ली में ऐसे लगभग 15,000 दुकानों का मसला है जिनसे हजारों परिवारों की रोजी रोटी का विषय जुड़ा है।

2012 में कांग्रेस सरकार ने इन लोकल शाॅपिंग सेन्टर में 89,094 रूपये प्रति वर्ग मीटर का कनवर्जन चार्ज लागू कर दिया जो कि इन शाॅपिंग सेन्टर की एक साधारण दुकान के लिए प्रति दुकान 2 से 3 करोड़ रूपये के मध्यम पहुंच जाता है और ज्यादातर जगह यह दुकान की बाजार कीमत से भी अधिक बैठता है।  यह न दे पाने के कारण आज इन शाॅपिंग सेन्टरों की दुकानों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है।

श्री सतीश उपाध्याय ने इस संदर्भ में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर मांग की है कि केन्द्र सरकार इन दुकानदारों पर लागू होने वाले कनवर्जन चार्ज को घटाकर 6,136 रूपये प्रति वर्ग मीटर करे जो कि इन मार्किटों से जुड़ी कालोनियों में प्राइवेट मकानों के व्यापारिक उपयोग पर लगने वाला कनवर्जन चार्ज का रेट है।  श्री उपाध्याय ने इस प्रतिनिधिमंडल की तुरन्त केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के निजी सचिव से मीटिंग भी सुनिश्चित करवाई और अनुरोध किया है कि सरकार इनकी मांगों पर तुरन्त फैसला ले।

छोटे समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय से मिलकर अपनी समस्यायें बताईं।  उन्होंने कहा कि छोटे समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों को कसी भी समाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है।  भाजपा जैसी जनकल्याणकारी पार्टी ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।  इस पर श्री उपाध्याय ने उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र में छोटे और मझोले समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित प्रदान करने का वायदा सम्मिलित करेगी।
 

Click here for more interviews 
Back