:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
25/11/2014  
दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 दिसंबर को नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर की विराट राष्ट्रीय रैली
 

देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की अगुवाई में देश का नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर पहली बार अपने मुद्दों के समर्थन में आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विराट राष्ट्रीय रैली आयोजित कर रहा है!

कैट के अलावा नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के विभिन्न घटकों के शीर्ष संगठन जिनमें प्रमुख रूप से आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेसए आल इंडिया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ गुड्स वेहीकल ओनर्स एसोसिएशनए आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशनए फेडरेशन ऑफ़ इंडियन स्माल एंड माइक्रो इंटरप्राइजेजए नेशनल हॉकर्स फेडरेशनए भारतीय किसान मोर्चाए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर स्माल एंड मध्यम इंटरप्राइजेजए आदि रैली आयोजित कर रहे हैं ! रैली में देश के सभी राज्यों से हजारों लोग भाग लेंगे !

कल दिल्ली में हुई एक बैठक में दिल्ली के 200 से अधिक प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेताओं ने आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली व्यापार बंद करते हुए रैली में भाग लेने का निर्णय लेते हुए रैली को सफल बनाने का संकलप लिया है !

केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा इस वर्ष के बजट में नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए अलग से एक वित्तीय ढांचा बनाने की घोषणा की गयी है क्योंकि अब तक बैंकिंग सेक्टर से नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के केवल 4: लोगों को ही ऋण मिल पाया है ! रैली में जहाँ श्री जेटली की इस घोषणा का व्यापक समर्थन होगा वहीँ दूसरी ओर इसी तर्ज़ पर इस सेक्टर के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जिनमें मुख्य रूप से ऑनलाइन रिटेल के लिए नियम एवं कानून, सरलीकृत एक करीय जी एस टी कर प्रणालीए वर्तमान वैट कर प्रणाली की विसंगतियों को दूर करनाए दिल्ली किराया कानून को नए सिरे से बनानाए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड एक्ट की पुनरू रचनाए रिटेल व्यापार के लिए राष्ट्रीय व्यापार नीति और पृथक रूप से एक आंतरिक व्यापार मंत्रालय का गठनएव्यापार पर लगे पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त करनाए रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल को व्यवहारिक बनाना एवं नेशनल अर्बन स्ट्रीट वेंडर पालिसी को लागू करना शामिल हैं !

रैली में दिल्ली से सम्बंधित मुद्दों पर विशेष फोकस होगा जिसमें मुख्य रूप से 31 दिसंबर को समाप्त हो रहे नेशनल कैपिटल टेरिटरी कानून को आगे बढ़ाना जिससे दिल्ली को सीलिंग और तोड़ फोड़ से बचाया जाए, पार्किंग और कन्वर्जन शुल्क, दिल्ली सरकार द्वारा कमर्शियल और मिक्स्ड लैंड यूज़ के लिए 351 सड़कों का नोटिफिकेशन जारी करना आदि शामिल हैं !

रैली में भाग लेने के लिए कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैय्या नायडू, परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी,  स्वास्थय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, विज्ञानं एवं तकनिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन. वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमण एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया है !

कल दिल्ली में हुई व्यापारियों की बैठक में व्यापारी  नेताओं ने कहा की क्योंकि केंद्र में अब व्यापारियों से विशेष सहानुभूति रखने वाली सरकार है लिहाजा अपने मुद्दों को प्रमुखता के साथ रख कर उनका हल निकलवाने का यह सही समय है ! अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ दिल्ली के व्यापारिक संगठन तुरंत दिल्ली भर में एक व्यापक प्रचार अभियान छेड़ने वाले हैं जिसमें व्यापारियों सहित सभी वर्गों को यह बताया जायेगा की रैली को सफल बनाना क्यों जरूरी है !

बैठक में दिल्ली के अनेक प्रमुख व्यापारी नेताओं जिनमें मुख्य रूप से दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यतक्ष श्री सुरेश बिंदल, कैट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन श्री नरेंद्र मदानए अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना एवं महामंत्री श्री विजय पाल, केमिकल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील गोयल, दिल्ली आयरन एंड हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतेंद्र जैन, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ सादर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्री देवराज बवेजा, नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अतुल भार्गव, कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश सांभर, करोल बाग़ ट्रेडर्स फेडरेशन के महामंत्री श्री राम लाल, खारी बावली सर्व व्यापर मंडल के अध्यक्ष श्री राजीव बत्रा, चांदनी चौक सर्व व्यापर मंडल के महामंत्री श्री संजय भार्गव, ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम दस कुकरेजा, दिल्ली ट्रेड एंड इंडस्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष अनुज आत्रेय, दिल्ली जेवेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय खन्ना, यमुनापार व्यापार मंडल के महामंत्री श्री अशोक सूरी सहित विभिन्न नेता मौजूद थे !

Click here for more interviews 
Back