:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
25/11/2014  
प्रधानमंत्री ने काठमांडू में राष्‍ट्रीय ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया
 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पिछले 100 दिन में नेपाल के साथ आपसी संबंधों में हुई तीव्र और बहुमुखी प्रगति पर प्रकाश डाला। काठमांडू में आज राष्‍ट्रीय ट्रामा सेंटर को औपचारिक रूप से सौंपने और उसके उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समोराह में श्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध अब विश्‍वास के इंजन की ऊर्जा से आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्‍य है कि वह थोड़ी अवधि के बाद एक बार फिर नेपाल पहुंचे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस दौरान उन्‍होंने विश्‍व में कई स्‍थानेां का दौरा किया लेकिन वे नेपाल से मिले प्रेम को कभी नहीं भुला पायेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर से खतरे से जूझ रहे जीवन बचाये जा सकेंगे इसलिए यह दोनों देशों के बीच आशा और मैत्री का अनूठा प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि भारत आवश्‍यकता पड़ने पर ट्रामा सेंटर को उन्‍नत बनाने के लिए नेपाल का हमेशा साथ देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जनकपुर, लुंबनी और मुक्तिनाथ के लोगों की निराशा और दुख को समझते हैं। वे इन स्‍थानों पर जाना चाहते थे लेकिन अपने महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों के कारण ऐसा नहीं कर सके। उन्‍होंने यह भी कहा कि वे निकट भविष्‍य में इन स्‍थानों की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री, राजनीतिक दलों और वहां के अधिकारियों की पिछले 25 से 30 वर्ष के दौरान लंबित कार्यों की बाधायें हटाने और काम में तेजी लाने के लिए सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे संतुष्‍ट हैं क्‍योंकि प्रसन्‍न नेपाल को देखकर भारत के लिए भी प्रसन्‍न होना स्‍वभाविक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पनबिजली परियोजनाओं और ट्रांसमिशन लाइनों का काम अब आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने एक अरब डालर की ऋण लाइन और काठमांडू-दिल्‍ली बस सेवा का उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने अधिकारियों से ऐसी बसों में वाई-फाई सुविधा लगाये जाने की संभावना का पता लगाने को कहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने फोन कॉल की दरों में 35 प्रतिशत तक की कटौती की है और उन्‍होंने नेपाल से आग्रह किया कि वह भी इस दिशा में कदम उठाये। श्री मोदी ने कहा कि नेपाल को एक चल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला उपहार में दी जायेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब नेपाल में 25 हजार रूपये के मूल्‍य तक के 500 और 1000 रूपये के भारतीय नोट लाना संभव होगा।

प्रधानमंत्री ने जनता से जनता के सम्‍पर्क और युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि नेपाल से विश्‍व विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों का पहला दल इस समय भारत में है। श्री मोदी ने कहा कि उन्‍हें ई-पुस्‍तकालय स्‍थापित करने के कई अच्‍छे सुझाव मिले हैं। प्रधानमंत्री ने नेपाल के अपने पिछले दौरे में ई-पुस्‍तकालय का उल्‍लेख किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, नेपाल के राजमार्गों पर भी ध्‍यान देगा और इसके लिए जोड़ने वाली सड़कों पर भी ध्‍यान दिया जायेगा तथा आई-वेज पर भी ध्‍यान केन्द्रित किया जायेगा।   प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनेां देशों के बीच रक्षा संबंध भी सघन हो रहे हैं। उन्‍होंने आज नेपाल को ध्रुव हेलीकॉप्‍टर सौंपे जाने का भी उल्‍लेख किया।

प्रधानमंत्री ने नेपाल को भावपूर्ण आग्रह किया कि वे अपने संविधान को अंतिम रूप देने का काम पूरा करे। इसे बहुमत के बजाय आम सहमति के आधार पर बनाया जाना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि यह नेपाल के हित में होगा और संविधान सभा के सदस्‍यों में ऐसा करने के लिए ऋषियों जैसे उदार मन की जरूरत होगी।

Click here for more interviews 
Back