:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
28/11/2014  
रैनबसेरों में बिना कम्बल नही कपकपायेगा कोई
 

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार की तरफ से बने रैनबसेरों में सोने वालों को रात सर्दी से कपकपाते हुए नही बितानी पड़ेगी और न ही पुराने, मैले-गंदे कम्बलों को ओढ़कर गुजारा चलना पड़ेगा। दिल्ली में सर्दी से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वर्तमान में 85 पक्के रैन बसेरें, 102 पोर्टा केबन,18 टेंट और 10 समुदाय भवनों में रैन बसेरें बनाये गए है।

- 40 हजार नए कम्बल मंगाने का आदेश दिया गया है
- नाश्ते में दिए जायेगे चाय और रस 

जबकि यमुना पुस्ता  और सराय काले खान पर अतिरिक्त रैन बसेरें बनाये जा रहे है। इस रैन बसेरों में हजारों लोग रहते है। दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को आदेश दिए गए है कि तुरंत पुराने कम्बल इन रैनबसेरों से हटाये जाये और जो कम्बल दोबारा प्रयोग होने की हालत में है उन्हें ड्राईक्लीन कराकर प्रयोग किया जाये। इसके अलावा अतिरिक्त 40 हजार नए कम्बल खरीदने के लिए आदेश दिए गए है ताकि इन रैनबसेरों में किसी को कम्बल की कमी की वजह से सर्दी में सोने को मजबूर न होना पड़े, और बोर्ड से कहा गया है सुनिश्चित किया जाये कि सभी ऐसे लोगों के लिए पक्के ढांचे और पोर्टा केबिन में रहने की व्यवस्था की जाये। उपराजपाल नजीब जंग की तरफ से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड से कहा गया है कि इन रैनबसेरों में रहने वाले लोगों के लिए नाश्ते में चाय और रस का इंजाम किया जाये जिसका आधा व्यय सरकार और आधा व्यय बोर्ड की तरफ से वहन किया जायेगा।

Click here for more interviews 
Back