:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
11/12/2014  
एफसीआई के गोदाम में धांधली
 

हरियाणा,घरौंडा, डिगंर माजरा रोड स्थित एफसीआई के गोदाम में लगाई गई गेहूं को पानी पानी किया जा रहा है। गरीबो के हिस्से के इस गेहू को पानी पानी किए जाने का काम रात के अंधेरे में किया जा रहा है। मजेदार बात तो यह है कि आखिर रात के अंधेरे में हो रहे

 इस गौरख धंधे की कई अधिकारियों को सूचना होने के बावजूद कोई कारवाई क्यों नही कि गई। आलम यह है कि गरीबो को दिए जाने वाले उनके निवाले को किस तरह जहरीला बना कर उन्हें परोसा जा रहा है। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने निष्पक्षता से मामले की जांच कर कारवाई किए जाने की बात कही है।

बुधवार की रात करीब आठ बजे बजे हमारे संवाददाता डिंगर माजरा रोड स्थित एफसीआई के गेट पर पहुंचे। संवाददाता को आया देख गेट पर बने एक कमरे से चार डंडो से लैस युवक बाहर निकले। तीन युवको ने हमे रोका तब तक एक युवक अपनी बाईक पर सवार होकर गोदामो में लगे गेंहू के चट्टो की और रवाना हो गया।

किसी तरह हमारे संवाददाता ने गेंहू के चट्टे के पास पहुंचा तो गेंहू के चट्टे को पानी पानी देख कर हक्का बक्का रह गया। गेहू का वजन बढाने के लिए पानी की लम्बी लम्बी पाइपो के जरिये गेहू की सैकड़ो बोरियो को पानी से भिगोया गया था . हालांकि जो आरोपी गेंहू के चट्टे को पानी पानी कर रहे थे वे सब रात के अंधेरे का लाभ उठा कर इधर उधर हो गए। हैरानी की बात यह रही की अपने लालच में लिप्त एफसीआई कर्मचारी यह भूल गए की पानी में भिगोने से गेहू जहरीला हो रहा क्योकि गेहू को ख़राब होने से बचाने के लिए सल्फास की दवाई रखी जाती है जो की पानी के साथ गेहू में मिक्स हो गई थी . रात के अंधेरे में पुरे गौरख धंधे का पर्दाफास हो जाने के बाद एफ सी आई के गोदाम में तैनात गार्डो ने मौके पर पहुंचकर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी। एक कर्मचारी ने पत्रकार का कैमरा तोडऩे की नियत से असफल हमला किया। इतना ही नही बाद में इन गार्डो के आकाओं ने रूपये का प्रलोभन देकर पुरे मामले को दबाने की पेशकश की। पुरे मामले का पर्दाफास होने के बाद विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अपने नूमाईदे रोहित गोयल को रात करीब साढ़े आठ बजे मौके पर भेजा और पुरे मामले पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए। रोहित गोयल ने बताया कि विधायक हरविन्द्र कल्याण चंडीगढ़ के सारे काम छोड कर घरौंडा की और रवाना हो चूके है। उन्होने बताया कि डीसी के सज्ञांन में पुरा मामला ला दिया गया है। फोन पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मैं इस वक्त चंडीगढ हू और अभी करनाल के डीसी से बात करता हॅू। पुरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी और जो भी अधिकारी व कर्मचारी संल्पित पाया गया उसके खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी।


घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Click here for more interviews 
Back