:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
16/12/2014  
के. नरेंद्र अवार्ड से भाजपा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया पत्रकारों को सम्मानित
 

नई दिल्ली। देश, दुनिया के जानेमाने पत्रकार व कडक लेखनी के धनी स्व श्री के. नरेंद्र (1914/2014) के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर हिन्दी भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग, आईटीओ पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यह आयोजन अन्याय दमन समिति (पंजी) के तत्तवाधान में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्व, श्री के, नरेंद्र के परिजन श्री अनिल नरेंद्र, जूही नरेंद्र, आदित्य नरेंद्र, जस्मीन नरेंद्र सहित अन्य पारिवारिक लोग भी उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा एवं वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी (सांसद एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री, भारत) सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, दक्षिणी दिल्ली स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष आर्य सहित कई गणमान्य नेता, साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चै प्रताप सिंह मोंठसरा व मंच का सफल संचालन विजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि श्री के, नरेंद्र का संपूर्ण जीवन एक आदर्श पत्रकारिता को सार्थक बनाने में रहा, उन्होंने कभी भी चाहे अंग्रेजी शासन रहा हो या वर्तमान शासन। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लेखन से अपने दृष्टिकोण को सदैव जीवंत रखा। कार्यक्रम में पहली बार रेडियो जॉकी 93.5 रैड एफ एम से रौनक उर्फ बबुवा व 98.3 एफ एम रेडियो मिर्ची से नावेद को श्री आडवाणी ने सम्मानित किया। तो वही इन दोनो आरजे ने वहां उपस्थित श्रोताओं को भी जमकर ठहाके लगाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में मीडिया रत्न अवार्ड से गिरीश निशाना (दिल्ली दूरदर्शन) श्री ज्ञानेन्द्र पांडे (लोकसभा टीवी) श्री अरविंद सिंह (राज्यसभा टीवी) श्री सुमित अवस्थी (आईबीएन-7) रवि त्रिपाठी (जी न्यूज) सुश्री आरती पांडे (लाईव इंडिया) जनाब तहसीन मुनव्वर (ईटीवी) एस एन विनोद (जिया न्यूज) मोहित बब्बर (एएनआई) कुमार राकेश (चैनल वन) अजय कौल (भाषा) अशोक उपाध्याय (यूनी वार्ता) रत्नेश मिश्र (राष्ट्रीय सहारा) दिलबर गोठी (नवभारत टाइम्स) प्रशांत मिश्रा (दैनिक जागरण) संजय मिश्रा (अमर उजाला) दिनेश शर्मा (पंजाब केसरी) हितेश शंकर (पांचजन्य) सुश्री उषा श्रीवास्तव (पॉयनियर, हिन्दी) शेखर घोष (दैनिक भास्कर) शम्स शाहनवाज (आज समाज) मतलूब राणा (शाह टाइम्स) रोशन सेठी (सांध्य टाइम्स) सरदार गुरचरन सिंह बब्बर (कौमी पत्रिका)  को सम्मानित किया. 

Click here for more interviews 
Back