:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
28/12/2014  
बीवीएम स्कूल नें कराया मीडिया और डीएम ईस्ट के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच
 

दिल्ली, बीवीएम स्कूल और इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन नें मीडिया और डीएम ईस्ट के बीच एक क्रिकेट का फ्रेंडली मैच रखा, जिसमें मीडिया कि टीम के कप्तान चिराग गोठी और डीएम कुनाल के बीच टोस हुआ, मीडिया नें टोस जीता और पहले वेटिंग की, मीडिया कि टीम नें डीएम ईलेवन के सामने 20 ऑबर में 3 विकेट गंवाकर 253 रन की चुनौती दी,

पहले 13 ऑवर में डीएम ईलेवन को नही लग रहा था कि वो मैच जीत पाएंगे, क्योकि 13 ऑबर में मात्र 104 रन ही बन पाए थे, लेकिन उसके बाद डीएम ईलेवन की टीम नें छक्के और चौक्कों की बौछार कर दी. और डीएम ईलेवन नें 4 विकेट गंवाकर 254 रन बना डाले. हारते हारते आखिर डीएम ईलेवन कि टीम जीत गई.

डीएम ईलेवन की टीम में खेलने वाले डीएम कुनाल, एडीएम रंजीत सिंह, एडीम शाहदरा कुलदीप सिंह, एसडीएम एमजी सत्या, एआरओ सुशील भारती, किशोर कपिल, सचिन, ओमप्रकाश, ईश्वर सिंह, जहीरुद्दीन, सोनू, अमित, थे वहीं चिराग गोठी, सकिल अहमद, अमलेश राजू , जावेद हुसैन, नरेश विस्वानी, सतेन्द्र कुमार, महावीर रावत, हेमंत कुमार, मुरशिद अली, अनूज, हरमेन्द्र सिंह, लोकेश, नें मीडिया ईलेवन में खेलने वाले खिलाडी थे.

जितने वाली टीम और खिलाडीयों को स्कूल के चैयरमेन अनिश कुमार शर्मा नें शिल्ड देकर सम्मानित किया, मैच में मैन ऑफ दा मैच का खिताब चिराग गोठी नें जीता तो डीएम टीम नें वेस्ट वेटसमैन किशोर कपिल नें, और वेस्ट वोलर, एईओ सुशील भारती. 
कार्यक्रम के प्रबंधक के रुप में राजीव निशाना और सुशील भारती रहे, कार्यक्रम का आयोजन भाई परमानंद विध्या मंदीर, सुर्या निकेतन दिल्ली नें किया. इस पूरे मैच को सबसे छोटे फोटोग्राफर दिव्यांशु नें अपने केमरे में कैद किया, इसके लिए डीएम कुनाल नें दिव्यांशु को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Click here for more interviews 
Back