:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
28/12/2014  
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने उच्चतर शिक्षा में कौशल प्राथमिकता पर जोर दिया
 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने नई दिल्ली में मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उच्चतर शिक्षा में कौशल पर कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उच्चतर शिक्षा में कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने विश्वविद्यालयों में कौशल और शिक्षा तथा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के लिए क्रेडिट की रूपरेखा अपनाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को विकल्प देने के साथ-साथ कौशल कार्यक्रमों को भी सम्मान प्रदान करेगा।

इरानी ने कहा कि वो शिक्षक भी हो सकते हैं जो समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं और इसी के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया नो योर कॉलेज पोर्टल हमेशा छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल से छात्रों को सूचित विकल्प बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, लगभग 200,000 घंटों के विभिन्न पाठ्यक्रमों और विषयों को छात्रों के लिए अपलोड किया गया है।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री  उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उच्च शिक्षा में कौशल पर कार्यशाला का उद्देश्य आज के युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ना है।  उच्च शिक्षा विभाग के सचिव  सत्या एन.मोहंती ने कहा कि ज्ञान, शिक्षा विखंडन को स्वीकार नहीं करते इसके लिए विस्तार और कौशल विकास की आवश्यकता है और उच्च शिक्षा को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।

कार्यशाला में अपर सचिव अमरजीत सिन्हा के साथ विशेष सचिव वृंदा सरूप ने भी भाग लिया। विशेष सचिव ने स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता और शिक्षा के संदर्भ में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को व्यवस्थित बनाने पर बल दिया।

उच्चतर शिक्षा में कौशल पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श के पहले दिन शिक्षा सचिवों, कुलपतियों, प्रधानाध्यापकों और कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के निदेशकों और अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।

यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश और एआईसीटीई के चैयरमैन एस एस मंथा ने क्रेडिट ढांचे और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली की मुख्य विशेषताएं के बारे में जानकारी साझा की है। दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श का उद्देश्य उच्च शिक्षा में कौशल के लिए एक पूर्ण वास्तुकला का विकास करना है।

Click here for more interviews 
Back