:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
10/04/2015  
सखी सहेली सिखा रही है आत्मसुरक्षा का ज्ञान
 

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व उनके साथ हो रहे अपराध को कम करने हेतु महिलाओं को आत्मसुरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं। दिल्ली के वसुंधरा इंक्लेव में सखी सहेली संस्था ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिगं का प्रोग्राम करवाया। महिलाओं की सेल्फ ट्रेनिंग सिखाने के लिए स्पेशल कराटे विशेषज्ञ नरेश शर्मा को बुलाया गया।

नरेश शर्मा ने 65 से ज्यादा लड़कियों को वहां पर ट्रेनिंग दी थी। एक सप्ताह तक चली ट्रेनिंग के बाद वीरवार को प्रोग्राम कराया गया। इस प्रोग्राम में एसीपी रोहित मीना, एसीपी ट्रेफिक रिशी व थानाध्यक्ष ने शिरकत की। एसीपी रोहित मीना ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार होने की बात की उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए होती है। आप बिना संकोच से अपनी परेशानियां थाने में बताएं। वहीं इस प्रोग्राम में समाजसेवी सुधा अय्यर व सखी सहेली संस्था की अध्यक्ष व संस्था की सभी सदस्य मौजूद थी।

आज के प्रोग्राम में लड़कियों ने जो सेल्फ ट्रेनिंग सिखी थी वो समस्त मेहमान के सामने करके दिखाई। इस ट्रेनिंग में छोटे बच्चों से लेकर कई महिलाओं ने भाग लिया। लड़कियों का कहना है हमारे अंदर ये ट्रेनिंग पाकर नया हौंसला बढ़ा है। ट्रेनिंग में हमें यह गुण सिखाएं गये  हैं कि हम किसी भी आपातकालिन स्थिति में अपनी स्वंय रक्षा कैसे करे।

दिल्ली पुलिस और सखी सहेली संस्था की पहल से कई लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सिखी। इस ट्रेनिंग से ज़रूर इनके  अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होगा।

अली अब्बास नक़वी की रिपोर्ट

Click here for more interviews 
Back