:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
12/08/2015  
स्कूली बच्चो ने निकली डेंगू जागरूकता रैली
 

नई दिल्ली:- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमे नवयुग विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के सचिव निखिल कुमार ने इस रैली को नवयुग विद्यालय, मंदिर मार्ग से आज प्रातः हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए निखिल कुमार ने कहा कि पालिका परिषद् न केवल डेंगू के खतरे से लड़े बल्कि इसका पूरी तरह से उन्मूलन ही कर दें । उन्होंने बच्चों से इस डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी से बचने के उपायों को संदेश के रूप में जन-जन तक फैलाने का अनुरोध किया।

निखिल कुमार ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र में पिछले अनेक वर्षों से डेंगू के कारण किसी व्यक्ति की कोई मृत्यु नहीं हुई है ।
इस रैली के दौरान स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने डेंगू-विरोधी नारे लगाते हुए अनेक कालोनियों की सड़कों और लेन से गुजरते हुए लोगों का ध्यान अपने संदेश की ओर आकर्षित किया । यह रैली लगभग एक घण्टें तक का दौरा करके नवयुग स्कूल, मंदिर मार्ग पर खत्म हुई ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अपने क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में ऐसी अनेक रैलियों का आयोजन स्कूली बच्चों के माध्यम से करेंगी ।
इसके अतिरिक्त सर्व साधारण को सूचित करने के लिए और जनता को इन रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए छपी हुई सामग्री, पर्चे और अपील भी लोगों को बांटी गई ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की मलेरिया यूनिट द्वारा इन रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के उदद्ेश्य से आवासीय कल्याण समितियांे, मार्किट टेर्डस एसोसिएशनों, स्थानीय जूनियर इंजीनियरों, थाने के एस.एच.ओ., विद्यालयों के प्रधानाचार्याें, काॅलेज के नोडल अधिकारियों को भी पत्र लिख रही है ।

Click here for more interviews 
Back