:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
15/08/2015  
डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस
 

महर्षि दयानंद के आदर्षों पर संचालित डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, मेरठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा द्वारा किए गए ध्वजारोहण के पश्चात सुमधुर स्वर में राष्ट्रीय गान गाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों ने सामूहिक स्वर में 'न ये समझो कि हिंदुस्तान की तलवार सोई है' तथा यू. के. जी. के छात्रों ने 'वी शैल ओवर कम' नामक गीत गाकर सबको देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। इसी शृंखला में 'हिंदुस्तानी नाम हमारा है, तीजा तेरा रंग था मैं तो कंधों से मिलते हैं कंधे' गीतों की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती ने सबको तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया। शिवांश, आदित्य और मधुर ने 'धरती सुनहरी अंबर नीला, हर मौसम रंगीला' गीत गाकर सबको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। राजलक्ष्मी, रीफा और रीत ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र हैं, यह हमारा अधिकार है, यही हमारा कर्तव्य भी है। यह भारत का गौरवमयी युवा दौर चल रहा है। भारतीय युवाओं की श्रेष्ठता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस समय विश्व के महत्वपूर्व पदों पर आसीन होकर भारतीय पताका के गौरव को बढ़ा रहे हैं। मिसाइल मैन अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों एवं चारित्रिक गुणों के बल पर संपूर्ण विश्व को भारत के समक्ष नतमष्तक कर दिया। हमें विश्व के समक्ष अपनी स्वतंत्रता, अपनी पहचान को बनाए रखना है।

Click here for more interviews 
Back