:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
03/10/2015  
'मिनिस्ट्री आॅफ एनवायरमेंट फाॅरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज' ने राष्ट्रीय पर्यावरण जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया
 

शहरों में स्वच्छ वायु के साथ-साथ स्वच्छ, शुद्ध पानी का भी नितांत अभाव होता जा रहा है जो पर्यावरण असंतुलन के घातक परिणाम उत्पन्न कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप भविष्य में मानव जीवन दूभर हो जाएगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में खते हुए 'मिनिस्ट्री आॅफ एनवायरमेंट फाॅरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज' ने जनहित फाॅउंडेशन के सहयोग से डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, मेरठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरुकता अभियान' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद को मेरठ जिले के सी.डी.ओ. आई.ए.एस. नवनीत सिंह चहल ने सुशोभित किया। विषिश्ट अतिथि रहे मेरठ जिले के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवि कुमार त्रिवेदी। विषय विशेषज्ञ थे जिला विज्ञान क्लब मेरठ के दीपक शर्मा तथा मोनाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियांक भारती। 

इस अवसर पर जनहित फाॅउंडेशन, मेरठ की डायरेक्टर अनीता राना एवं उनकी सहयोगी संगीता श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। 
सर्वप्रथम भारतीय परंपरा का अनुपालन करते हुए तिलक लगाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंटकर मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पष्चात मुख्य अतिथि संग अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र्रम का शुभारंभ किया। 
छात्रों ने भाव विभोर हुए जाते हैं, जब से अतिथि पधारे हैं' गीत सुमधुर स्वर में गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता अतः पानी इतना न बहाएँ कि आने वाली पीढ़ी का जीवन ही संकट में पड़ जाए इसी संदेश को उन्नति ने 'जल प्रकृति का उपहार, इसी से धरती का शृंगार' कविता के माध्यम से अभिव्यक्त किया तो काजल ने जल ना जाए जल, धरा ना हो जाए मरुथल नामक गीत पर आकर्शक नृत्य पेश किया।

Click here for more interviews 
Back