:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
09/12/2015  
कला उत्‍सव से हर राज्‍य की कला और संस्‍कृति को जानने का अवसर मिलता है
 

बाल भवन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित कला उत्‍सव का उद्घाटन करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति इरानी ने कहा कि कला उत्‍सव एक ऐसा अनोखा मंच है, जहां एक ही स्‍थान पर देश के विभिन्‍न राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की कला, संस्‍कृति तथा भाषा को जानने का अवसर मिलता है।

निर्णायक मंडल के सदस्‍यों, अभिभावकों, अध्‍यापकों और देश भर से आये लगभग 1,400 प्रतिभागी छात्रों का स्‍वागत करते हुये उन्‍होंने कहा कि जो प्रतिभागी यहां विभिन्‍न प्रकार की कला और संस्‍कृति का प्रदर्शन करने आये है, वे जब वापस लौटे, तो सबके साथ सहयोग करने की भावना से ओतप्रोत होकर जाएं।  कला उत्‍सव की वेबसाइट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री ने 4 सितम्‍बर को किया था और कला उत्‍सव प्रधानमंत्री के विजन का परिचायक है। कला उत्‍सव प्रतिभागियों के कौशल का बढ़ाता है और उन्‍हें भारतीय संस्‍कृति के दूत के रूप में तैयार करता है। इसके साथ वह शिक्षा में कला का समावेश भी करता है।

इरानी ने कला के माध्‍यम से अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और अध्‍यापकों को बधाई दी। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और लोकसभा अध्‍यक्ष को भी धन्‍यवाद दिया कि उन्‍होंने अपने व्‍यस्‍त कार्यक्रमों से समय निकालकर छात्रों से मुलाकात की।  इरानी ने कहा कि पुरस्‍कार वितरण समारोह यानी 11 दिसम्‍बर, 2015 को नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त डॉ. कैलाश सत्‍यार्थी, प्रतिष्ठित नृत्‍यांगना सोनल मान सिंह और प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड भी उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई ई-पुस्‍तकों की भी सराहना की और उनका आह्वान किया कि वे ई-पुस्‍तकों के जरिये विभिन्‍न राज्‍यों की कला, संस्‍कृति और इतिहास की जानकारी प्राप्‍त करें।

इस अवसर पर स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव डॉ. एस.सी. खुंटिया, अवर सचिव रीना रे और एनसीईआरटी के निदेशक डॉ. ऋषिकेश सेनापति भी उपस्थित थे।

Click here for more interviews 
Back