:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
11/12/2015  
कमिश्नर आलेाक सिन्हा के नेतृत्व में मेरठ क्षेत्र के आई. सी. एस. ई तथा सी. बी. एस. ई. के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक
 

आज सी. जे. डी. ए. वी. शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में 10 दिसम्बर 2015 को एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि मेरठ क्षेत्र के कमिश्नर आलोक सिन्हा थे तथा इसमें मेरठ के प्रतिष्ठित विद्यालयों के अनेक प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।

सभी का स्वागत डी. ए. वी. विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 अल्पना शर्मा ने किया। इस बैठक का विषय था 'मेरा शहर, मेरी पहल। ये क्रान्तिधरा की नई क्रान्ति है। इस बैठक का उद्देश्य है कि किस प्रकार हमारे स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। शहर और विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं। आज वैश्वीकरण का युग है केवल पुस्तकीय ज्ञान से विकास संभव नहीं है अतः उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों के ज्ञान की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। ताकि वे जीवन में आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। बैठक में विषय से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे और उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. अल्पना शर्मा ने सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।

Click here for more interviews 
Back