:
दिल्ली हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश राजस्थान उत्तराखण्ड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात नेशनल छत्तीसगढ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबर
स्कूली बच्चें बने सड़क सुरक्षा के प्रहरी - अमित गुलिया   |  रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा स्कूलों में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह   |  पूर्वी दिल्ली के प्रतिभा स्कूल को मिलेगी नयी सुविधाएं- महापौर   |  सनशाईन पब्लिक स्कूल का वर्ष 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित    |  यूजीसी को भंग करने का कोई ऐसा निर्णय नहीं   |  सिरसा: स्कूल में दिलाई कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ   |  सिरसा :जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन   |  अल्‍पसंख्‍यक शिक्षा योजना में अल्‍पसंख्‍यकों की शिक्षा का बढेता स्तर   |  राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) की बैठक   |  ऑक्सफोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई फेयरवैल पार्टी    |  
 
11/12/2015  
अर्वाचीन स्कूल में मना स्थापना दिवस
 

नई दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित अर्वाचिन स्कूल में हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थापना दिवस के रूप में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शुक्रवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा श्रीनिवास शर्मा(बाउजी) तथा जैना देवी को श्रद्धांजलि देकर किया गया उसी दौरान निर्देशक अनुरूप शर्मा व प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने पुष्प व शाल देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के बाद प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके माध्यम से स्कूल की आतंरिक व बाह्य गतिविधियों व उपलब्धियों के विजेताओं को पुरुष्कृत किया गया।

उर्मिला शर्मा ने बारहवीं क्लाश के सत्र 2014-15 के परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया की इस बार हमारे विद्यालय का परिणाम 99.9% रहा है और भविष्य में हम इसे और ऊंचाई तक बढा कर शत प्रतिशत करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में नर्सरी से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओँ ने सांस्कृतिक व प्रेरक कार्यक्रमों जैसे 'स्वच्छता अभियान' पर आधारित नुक्कड़ नाटक, भ्रष्टचार पर आधारित इंग्लिश ड्रामा, इसके आलावा क्रिसमस गीत व योगा, भांगड़ा व अन्य संगीतों का भी मंचन किया ।

स्कूल के इस स्थापना दिवस आयोजन में ओम प्रकाश अरोड़ा व वंदना अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं एकेडमिक निर्देशक अनुरूप शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा प्रयास यही है की अर्वाचीन के हर विद्यार्थी का सर्वांगींण विकास हो ताकि वह जीवन पथ पर सफलता प्राप्त करते हुए देश का आदर्श व सुयोग्य नागरिक बने।
प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को संदेश देते हुए कहा की बच्चे संस्कारी बने ऐसा हमारा ध्येय है और सभी छात्र-छात्राएं नक्षत्रों की ऊंचाइयों को छुएं लेकिन अपनी जड़ों व अपनी मात्र भूमि से जुड़े रहें।
प्राचार्य के अनुसार एकेडमिक इंचार्ज जैकब जोश, एकेडमिक एक्जीक्यूटिव प्रभा गर्ग, आफिसिएटिंग हेड सोम्या अनुरूप, एपीएस हेड साक्षी शर्मा व अन्य सभी विभागीय सहकर्मियों ने अपना योगदान दिया। 
मोहित शर्मा के देवेन्द्र कुमार समाचारवार्ता

Click here for more interviews 
Back